रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. करीब दो महीने से जारी जंग अब और भी भीषण होती जा रही है. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर हमले तेज कर दिए हैं. उधर, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने गुरुवार को पुर्तगाल के संसद को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आप जानते हैं कि लोकतंत्र के लिए लड़ने का क्या मतलब होता है. रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़े अपडेट्स के लिए Aajtak.in पर जुड़े रहें...
दो महीने की जद्दोजहद के बाद रूस का दावा है कि उसने पोर्ट सिटी मारियूपोल पर कब्जा कर लिया है, रूस-यूक्रेन जंग पर नजर रखने वाली संस्था इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के मुताबिक पूर्वी यूक्रेन में रूसी सेना का आक्रामक हमला जारी है.
मारियुपोल सिटी काउंसिल की ओर से दावा किया गया है कि मानहुश शहर में 9 हजार से अधिक लोगों को दफनाए जाने की आशंका है. काउंसिल के मुताबिक, मैक्सार की ओर से जारी की गई तस्वीरों में रूसी सैनिकों से घिरे मारियुपोल शहर से 20 किमी पश्चिम में मानहुश शहर में उपग्रह से ली गई तस्वीरों में सामूहिक कब्र का पता चला है. आशंका है कि यहां 3 हजार से 9 हजार लोगों को दफनाया गया है.
वाशिंगटन पोस्ट के मुताबिक, पेंटागन का कहना है कि ग्राउंड जीरो पर रूस से ज्यादा टैंक यूक्रेन के पास हैं. दावा किया गया है कि रूस की तुलना में यूक्रेन में अधिक टैंक हैं और निश्चित रूप से उनके पास उनका उपयोग करने का अधिकार है.
इजराइल ने यूक्रेन के सैनिकों के लिए बुलेटप्रूफ जैकेट और हेलमेट देने का फैसला किया है. रॉयटर्स के मुताबिक, इजराइल की ओर से फैसला लिया गया है कि यूक्रेन में बचावकर्मियों के लिए सुरक्षात्मक उपकरण की आपूर्ति की जाएगी. इज़राइल के रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज़ ने 20 अप्रैल को बुलेटप्रूफ बनियान और हेलमेट की डिलीवरी को मंजूरी दे दी.
यूक्रेन की उपप्रधानमंत्री इरीना वीरेशचुक ने कहा कि रूस की ओर से गोलीबारी के चलते 21 अप्रैल को मारियुपोल से कोई नागरिक नहीं निकाला गया. उन्होंने कहा कि रूस की ओर से ह्यूमन कॉरिडोर के आसपास गोलीबारी की गई जिसके चलते हमें कॉरिडोर को बंद करने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा कि यूक्रेन मारियुपोल में फंसे हुए निवासियों को निकालने का प्रयास जारी रखेगा.
मारियुपोल के पास कथित तौर पर सामूहिक कब्र की जानकारी मिली है. मैक्सार टेक्नोलॉजीज की ओर से जारी तस्वीरों में मंगुश गांव में एक खाई दिखी है. यह खाई 300 मीटर से अधिक लंबी है. शहर के मेयर के सलाहकार पेट्र एंड्रीशचेंको ने कहा कि इसमें हजारों शव हो सकते हैं.