scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Updates: रूस को नरसंहार का जिम्मेदार ठहराया जाए, UNSC में बोले जेलेंस्की

aajtak.in | नई दिल्ली | 06 अप्रैल 2022, 12:03 AM IST

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब और तेज होती जा रही है. हर बीतते दिन के साथ वहां पर स्थिति बद से बदतर की ओर जाती दिख रही है. बातचीत जारी है लेकिन जमीन पर ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा.

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की यूएनएससी में बोले. यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की यूएनएससी में बोले.

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब और तेज होती जा रही है. हर बीतते दिन के साथ वहां पर स्थिति बद से बदतर की ओर जाती दिख रही है. बातचीत जारी है लेकिन जमीन पर ज्यादा फर्क नहीं दिख रहा. कई इलाकों में रूस की भारी बमबारी की वजह से बड़ा नुकसान हो चुका है. दावा किया जा रहा है कि बूचा में रूसी सैनिकों ने यूक्रेनी नागरिकों को बेरहमी से मार डाला. इसी को लेकर मंगलवार शाम यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में जमकर गरजे. युद्ध से जुड़ी हर खबर Aajtak.in पर जानिए...

11:27 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन: ओलेनेवका में भोजन इकट्ठा करते और घर बनाते नजर आए लोग

Posted by :- neeraj choudhary

रूस के हमलों में यूक्रेन तहस नहस हो चुका है. लाखों लोग अपने घरों से विस्थापित हो चुके हैं. वहीं, लाखों लोगों को देश छोड़ने पर  मजबूर होना पड़ा है. इसी बीच मंगलवार को यूक्रेन के ओलेनिव्का से आई तस्वीरें देखकर यूक्रेन की तबाही का मंजर दिखाने के लिए काफी हैं. इन तस्वीरों में विस्थापित यूक्रेनी लोग भोजन इकट्ठा करते और अपने घरों को दोबारा बनाते नजर आ रहे हैं. 

 

10:01 PM (2 वर्ष पहले)

UNSC पर रूस के प्रतिनिधि ने उठाए सवाल

Posted by :- neeraj choudhary

यूएनएससी में रूसी संघ के प्रतिनिधि ने सवाल उठाते हुए कहा, हमने 3 और 4 अप्रैल को आपात बैठक का अनुरोध किया लेकिन आपने उन्हें मना कर दिया... यह एक अपमानजनक स्थिति है. मैं पूछना चाहता हूं कि किस आधार पर आपको लगता है कि आप इस तरह के अपमानजनक तरीके से कार्य कर सकते हैं? हम स्पष्टीकरण की मांग करते हैं. रूस की ओर से आगे कहा गया कि क्या आप नहीं जानते कि अगर आप हमारे प्रस्ताव से सहमत नहीं हैं, तो आपको एक बैठक बुलानी चाहिए थी. अपनी अध्यक्षता के दौरान हमने यूक्रेन पर हुई 6 बैठकों में से किसी के भी आयोजन से एक बार भी इनकार नहीं किया. 
 

9:49 PM (2 वर्ष पहले)

युद्ध अपराध के लिए रूस की जवाबदेही तय हो: जेलेंस्की

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर कर देने की मांग की. जेलेंस्की ने कहा कि रूस को उसके अपराधों के लिए जवाबदेह जरूर ठहराया जाना चाहिए. 

8:40 PM (2 वर्ष पहले)

बूचा में रूसी सेना ने हद दर्जे की क्रूरता दिखाई: जेलेंस्की

Posted by :- neeraj choudhary

यूएनएससी में यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा, हमारे नागरिकों को टैंकों से कुचल दिया गया, महिलाओं का उनके बच्चों के सामने बलात्कार किया और मार डाला गया. बुचा में रूसी सेना ने जो किया वह हद दर्जे की क्रूरता है. संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सचमुच उल्लंघन किया गया है.

Advertisement
8:37 PM (2 वर्ष पहले)

रूस को न्याय के कटघरे में खड़ा करना चाहिए: UNSC में गरजे जेलेंस्की

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद् में कहा कि  रूसी सेना और उसे आदेश देने वालों को यूक्रेन में उनके अपराधों के लिए न्याय के कटघरे में लाया जाना चाहिए. मैं एक वैश्विक सम्मेलन बुलाने का प्रस्ताव रखता हूं. 

6:19 PM (2 वर्ष पहले)

23000 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को हम वापस लाए: ज्योतिरादित्य सिंधिया

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन पर चर्चा के दौरान नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बताया,  23000 से अधिक भारतीय नागरिकों को हम वापस लाए हैं. साथ ही दूसरे 18 देशों के 150 नागरिकों को भी निकाला गया. यह हाल के इतिहास में दुनिया के किसी भी देश द्वारा रेस्क्यू का सबसे बड़ा अभियान रहा है.  इसके लिए मैं सभी एयरलाइंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, क्योंकि उन्होंने संवेदनशीलता दिखाते हुए विमानों को रेगुलर रूट हटाकर चलाया और ज्यादा से ज्यादा चालक दल को इस काम में लगाया. 

6:10 PM (2 वर्ष पहले)

1 करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोगों ने यूक्रेन छोड़ा

Posted by :- neeraj choudhary

संयुक्त राष्ट्र ने दावा किया है कि रूस के हमले के बाद से अब तक यूक्रेन से एक करोड़ 10 लाख से ज्यादा लोग अपना घर छोड़ चुके हैं. इसके अलावा इंटरनेशनल ऑर्गनाइजेशन फॉर माइग्रेशन ने बताया कि 1 अप्रैल तक यूक्रेन के भीतर 71 लाख  से ज्यादा लोग विस्थापित हो गए हैं. 

5:12 PM (2 वर्ष पहले)

रूस ने विकिपीडिया को दी धमकी

Posted by :- neeraj choudhary

रूसी संचार नियामक रोसकोम्नाडजोर ने मंगलवार को कहा कि वह चाहता है कि विकिपीडिया (Wikipedia) यूक्रेन की स्थिति को लेकर गलत जानकारी वाले कॉन्टेंट को हटा दे. रूसी मीडिया वॉचडॉग ने विकिपीडिया पर यूक्रेन में अपने "विशेष अभियान" और रूस की सेना की कार्रवाइयों के बारे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाया. 

5:02 PM (2 वर्ष पहले)

भारत ने अपना एक इंच हिस्सा भी नहीं गंवाया: किरेन रिजिजू

Posted by :- neeraj choudhary

केंद्र सरकार में कानून और न्याय मंत्री किरेन रिजिजू ने रूस-यूक्रेन युद्ध मामले में बहस के दौरान कहा कि हमने मोदी के नेतृत्व में अपने क्षेत्र का एक इंच भी हिस्सा नहीं गंवाया है. मैं अरुणाचल प्रदेश से आता हूं और कुछ टेलीविजन मीडिया ने शरारतपूर्ण तरीके से पुराने डेटा का इस्तेमाल यह दिखाने के लिए किया कि चीन ने बॉर्डर से बाहर कदम बढ़ाए हैं जबकि हमारी सीमा सुरक्षित है. 

Advertisement
4:57 PM (2 वर्ष पहले)

यूक्रेन में 'युद्ध अपराधों' को लेकर फ्रांस ने शुरू जांच

Posted by :- neeraj choudhary

फ्रांस ने यूक्रेन में 'युद्ध अपराधों' की 3 नई जांच शुरू कर दी हैं. इससे पहले फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी यूक्रेन के शहर बूचा पर रूस के हमले को बर्दाश्त के बाहर बताया. बूचा में सैकड़ों लाशें मिलने के बाद फ्रांस ने रूस के राजनयिकों को देश से बाहर करने का फैसला लिया है.  

3:37 PM (2 वर्ष पहले)

मारियोपोल से लोगों को निकालने बनाए जाएंगे मानवीय गलियारे: यूक्रेन

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के उप प्रधानमंत्री इरिना वीरेशचुक (Iryna Vereshchuk) ने कहा कि मंगलवार को सात मानवीय गलियारे खोले जाएंगे, जिसमें घेराबंदी वाली पोर्ट सिटी मारियोपोल और रूस नियंत्रित बर्दियांस्क (Berdyansk) शामिल है. टेलीग्राम पर वीरेशचुक की पोस्ट के अनुसार, मारियोपोल और बर्दियांस्क के निवासी अपने खुद के वाहनों से जपोरिजिया जा सकेंगे. 

1:26 PM (2 वर्ष पहले)

25 लाख लोग यूक्रेन छोड़कर पोलैंड भागे

Posted by :- Vishnu Rawal

जंग के बीच काफी लोगों ने यूक्रेन छोड़ दिया है. अब जानकारी मिली है कि 2.5 मिलियन (25 लाख) यूक्रेनी लोग पोलैंड पहुंच गए हैं.

12:09 PM (2 वर्ष पहले)

'कीव से पीछे हटे, लेकिन घर नहीं गए रूसी सैनिक', बोले पेंटागन के प्रवक्ता

Posted by :- Vishnu Rawal

पेंटागन के प्रवक्ता John Kirby ने कहा है कि रूसी सैनिक ना तो पीछे हट रहे हैं और ना घर लौट रहे हैं. वह बोले, 'ये लोग घर नहीं लौट रहे हैं. वह कीव से लौटाए गए हैं लेकिन घर नहीं भेजे गए हैं.' इस बीच Cherkasy, Chernivtsi, Dnipropetrovsk, Donetsk, Ivano-Frankivsk, Kharkiv, Khmelnytsky, Kirovohrad, Lviv, Mykolaiv, Odesa, Poltava, Rivne, Sumy, Ternopil, Vinnytsia, Volyn, Zakarpattya, Zaporizhzhia, Zhytomyr oblasts और Kyiv सभी जगह चेतावनी वाले सायरन बज रहे हैं क्योंकि रूस के हवाई हमले जारी हैं.

7:30 AM (2 वर्ष पहले)

सड़कों पर बिखरी लाशें, हाथ-पांव बांधकर हत्या...बूचा में 'नरसंहार' की कहानी!

Posted by :- Vishnu Rawal

 

Advertisement
6:42 AM (2 वर्ष पहले)

ऑस्ट्रेलिया का रूस के खिलाफ फैसला

Posted by :- sudhanshu maheshwari

रूस के खिलाफ पाबंदियों का दौर बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया ने ऐलान कर दिया है कि वो लैदर, गहने, वाइन जैसे सामान के निर्यात पर रोक लगाने जा रहा है. दूसरी महंगी वस्तुओं के निर्यात पर भी रोक लगाने पर विचार किया जा रहा है.

6:37 AM (2 वर्ष पहले)

आज वलोडिमिर जेलेंस्की का संबोधन

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की आज संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को संबोधित करेंगे. आज युद्ध का 41वां दिन है.

5:53 AM (2 वर्ष पहले)

355 कुत्तों ने गंवाई जान

Posted by :- sudhanshu maheshwari

Borodyanka में मौजूद एनिमल शेल्टर में 355 कुत्तों की मौत हो गई है. अब इन कुत्तों की मौत की वजह कोई मिसाइल या बम नहीं है बल्कि खाने और पानी की कमी है.

3:09 AM (2 वर्ष पहले)

Mykolaiv इलाके में रूस की भारी बमबारी

Posted by :- sudhanshu maheshwari

यूक्रेन के Mykolaiv इलाके में रूसी सेना की तरफ से भारी बमबारी की गई है. यूक्रेन के मुताबिक इस हमले में अभी तक 10 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और 46 घायल हैं. वहां की मेयर की माने तो रूस ने अस्पताल पर हमला किया, रिहायशी इमारतों को निशाना बनाया और अनाथ आश्रम पर भी बम बरसाए.

Advertisement
Advertisement