scorecardresearch
 
Advertisement

Russia Ukraine War Live Updates: चेर्नोबिल परमाणु प्लांट पर रूसी सेना का कब्जा, क्या होगा अगला कदम?

aajtak.in | मॉस्को | 24 फरवरी 2022, 11:29 PM IST

Russia Ukraine War live Updates: यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में गुरुवार सुबह धमाके सुनाई दिये. तो वहीं शाम तक राजधानी कीव के आसमान पर पुतिन के हेलीकॉप्टर मंडराने लगे. लगातार बड़े धमाकों के बीच यूक्रेन से तबाही जैसी तस्वीरें भी सामने आ रही हैं.

हाइलाइट्स

  • रूसी हमले में सात की मौत, 9 जख्मी
  • मिसाइल हमलों के बाद रूस के टैंक भी यूक्रेन में घुसे
  • यूक्रेन का दावा- मारे 50 रूसी सैनिक
  • यूक्रेन के राजदूत ने पीएम मोदी से मदद मांगी

Russia Ukraine War live Updates: रूस-यूक्रेन सीमा पर घटनाक्रम आज गुरुवार को बहुत तेजी से बदल रहे हैं. यूक्रेन में रूस ने सैन्य कार्रवाई की शुरुआत कर दी है. अब यूक्रेन और रूस की तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. तो वहीं तमाम दावों के बीच यूक्रेन की राजधानी कीव में रूसी सेना के घुसने की खबर भी सामने आई. इसके अलावा यूक्रेन के आसमान पर पुतिन के हेलीकॉप्टरों का मंडराना भी चिंता बढ़ाने वाला है.

बता दें कि हमले की शुरुआत यूक्रेन के अलग-अलग हिस्सों में धमाके से हुई. फिलहाल यूक्रेन मे दूसरे देशों के साथ-साथ पीएम मोदी से भी मदद मांगी है. वहीं अमेरिका ने रूस को चेताया है. चीन ने मामले को शांति से सुलझाने की गुजारिश की है.

UN में रूस ने हमले पर अपना पक्ष भी रखा है. इसमें कहा गया है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा घोषित विशेष अभियान यूक्रेन के लोगों की रक्षा के लिए हैं, जो वर्षों से पीड़ित हैं. हमारा लक्ष्य यूक्रेन को नरसंहार से मुक्त करना है.

11:24 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी सेना का चेर्नोबिल प्लांट पर कब्जा

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन के राष्ट्रपति दफ्तर से इस वक़्त की सबसे बड़ी खबर सामने आर रही है. बताया जा रहा है कि रूसी सेना ने चेर्नोबिल प्लांट पर कब्जा कर लिया है. 

11:22 PM (3 वर्ष पहले)

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन राष्ट्र को करेंगे संबोधित

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन संकट पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे. बाइडेन आज रात 12 बजे संबोधन देंगे. वहीं इसी बीच ब्रिटेन ने रूस पर कई पाबंदियां लगा दी हैं. 

11:06 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी पुलिस ने 700 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया

Posted by :- Akash Shukla

बेरूत में रहने वाले यूक्रेन के नागरिकों ने रूस की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में रूसी पुलिस ने युद्ध विरोधी रैलियों में प्रदर्शन कर रहे 700 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. 

11:02 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन संकट पर आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार से वहां फंसे छात्रों को सुरक्षित और मुफ्त में वापस लाने की बात कही है. पंजाब से सीएम फेस और आप नेता भगवंत मान ने कहा कि यूक्रेन में फंसे भारतीय एयर इंडिया की बिक्री की कीमत चुका रहे हैं. निजी एयरलाइंस ने टिकट की कीमत तीन गुना कर दी है. 

 

 

Advertisement
10:40 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी ने की पुतिन से बात

Posted by :- Akash Shukla

पीएम मोदी ने यूक्रेन संकट पर रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात की है. जानकारी के मुताबिक पुतिन ने पीएम मोदी को ताजा हालात की जानकारी दी है. वहीं पीएम मोदी ने पुतिन के सामने भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है. इसके अलावा पीएम ने हिंसा का छोड़ने की बात भी कही है. उन्होंने कहा कि बातचीत से मामले में हल निकाला जाना चाहिए. 

10:25 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर बोले रूस के राष्ट्रपति पुतिन- हमारे पास कोई और विकल्प नहीं था

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन संकट को लेकर गुरुवार को रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे पास हमले के सिवा कोई और विकल्प नहीं था. 

10:00 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Akash Shukla

26 अप्रैल 1986 को यूक्रेन के चेर्नोबिल में मौजूद न्यूक्लियर पावर प्लांट में हुई घटना में करीब 1.25 लाख लोग मारे गए थे. इस हादसे ने इतना बड़ा असर किया कि यहां दोबारा बसने की हिम्मत किसी ने नहीं दिखाई.  

क्लिक करें - फिर धधक रहा है चेर्नोबिल में एटमी फ्यूल, रूम नंबर 305/2 में हो सकता है विस्फोट!
 

9:29 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर MEA की प्रेस कांफ्रेंस

Posted by :- Akash Shukla

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वहां से सुरक्षित लेकर आना. वहीं मंत्रालय ने कहा कि पीएम मोदी कुछ देर में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से भी इस बारे में बात करेंगे. 

9:21 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर पोलैंड के राजदूत ने कहा- रूस ग्लोबल शांति के लिए खतरा

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन संकट को लेकर भारत में पोलैंड के राजदूत एडम बुरकाउस्की ने आज तक से ख़ास बातचीत की. उन्होंने कहा कि रूस का रुख बेहद आक्रामक है, हम यूक्रेन के साथ खड़े हैं. उन्होंने कहा कि रूस इस समय वैश्विक शांति के लिए बड़ा खतरा बन चुका है. 

Advertisement
9:11 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति का ट्वीट- चेरनोबिल पर कब्जा करना चाह रही रूसी सेना

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेनी राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने एक ट्वीट में कहा है कि रूस, चेर्नोबिल को जब्त करने की कोशिश कर रहा है. 1986 की त्रासदी को दोहराया न जाए सके इसके लिए हमारे जवान अपनी जान लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह पूरे यूरोप के खिलाफ युद्ध की घोषणा है. 
 

9:01 PM (3 वर्ष पहले)

G-7 से अमेरिका के राष्ट्रपति ने की बात

Posted by :- Akash Shukla

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने यूक्रेन संकट पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की बैठक की. इसके अलावा उन्होंने मौजूदा हालात को लेकर G-7 भी बात की है. 
 

8:43 PM (3 वर्ष पहले)

परमाणु पावर प्लांट पर कब्जे की रूसी कोशिश: यूक्रेन

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट कर दावा किया है कि रूस उनके चेरनोबिल परमाणु पावर प्लांट पर कब्जे की कोशिश कर रहा है. उन्होंने कहा है कि हम रूस को रोकने के लिए जान दे रहे हैं. 

8:37 PM (3 वर्ष पहले)

रूस-यूक्रेन युद्ध: आज रात 9:15 बजे भारत के विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Posted by :- neeraj choudhary

रूस-यूक्रेन मामले पर आज रात 9:15 बजे विदेश मंत्रालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा. इससे पहले यूक्रेन के हालात पर शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरक्षा मामलों पर कैबिनेट कमेटी के साथ बैठक की. इसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और एनएसए अजीत डोभाल और गृह मंत्री अमित शाह मौजूद रहे. 

8:32 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की राजधानी कीव को सुबह तक घेरने की कोशिश: सूत्र

Posted by :- neeraj choudhary

यूक्रेन पर हमलावर रूस सुनियोजित रणनीति के तहत आगे बढ़ता जा रहा है. नई खबर यह है कि शुक्रवार सुबह तक रूसी सैनिक यूक्रेन की राजधानी कीव को पूरी तरह घेर लेंगे. कीव तक जरूरी सामान न पहुंचने देने की भी रणनीति चल रही है. 

Advertisement
7:59 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी सेना का दावा- यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह किये

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन में कार्रवाई को लेकर रूस की सेना का दावा है कि उसने यूक्रेन के 70 सैन्य ठिकाने तबाह कर दिए हैं. वहीं जानकारी आ रही है कि कीव के पास अभी भी लड़ाई जारी है. एयरबेस पर कब्जे को लेकर रूसी सेना से लड़ाई जारी है. 

7:27 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी नागरिकों को पुतिन की ये चेतावनी

Posted by :- Akash Shukla

रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच रूस की ओर से चेतावनी जारी की गयी है. जिसमें देश में युद्ध विरोधी प्रदर्शनों में शामिल होने के खिलाफ नागरिकों को चेतावनी दी है. रूस ने सीधे तौर पर नागरिकों को इस तरह की गतिविधियों में शामिल होने से चेताया है.

7:18 PM (3 वर्ष पहले)

हम पुतिन विरोधी गठबंधन बना रहे हैं: यूक्रेन के राष्ट्रपति

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने ऑस्ट्रिया, जर्मनी और फ़्रांस से बात चीत की है. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा है कि हम पुतिन विरोधी गठबंधन बना रहे हैं. वहीं जानकारी के मुताबिक जेलेंस्की ने टर्की से भी बातचीत की है. 

7:05 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूस के 6 एयरक्राफ्ट और 2 हेलीकॉप्टर मार गिराए

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन की तरफ से भी तमाम दावे किये जा रहे हैं. जिसमें यूक्रेन का कहना है कि उसने दुश्मन देश के 6 एयरक्राफ्ट और 2 हेलीकॉप्टर मार गिराए हैं.

6:32 PM (3 वर्ष पहले)

कीव के पास यूक्रेन का सैन्य विमान क्रैश

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन की राजधानी कीव के पास Ukraine का एक सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 14 लोग सवार थे. 

Advertisement
6:09 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- मार गिराए रूस के दो हेलीकॉप्टर

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन और रूस के बीच चल रही जंग के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन गोस्टोमेल में दो हेलीकॉप्टर मार गिराने का दावा कर रहा है.

5:53 PM (3 वर्ष पहले)

कीव में घुसी रूसी सेना, 30 से ज्यादा हवाई हमले

Posted by :- Akash Shukla

उत्तरी कीव में रूसी सेना के घुसने की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक रूस ने इस दौरान 30 से ज्यादा हवाई हमले किये हैं. 

5:25 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने ओडेसा के तट पर किया हमला, 18 लोग मारे गए

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन के शहर ओडेसा में रूसी नौसैनिकों के घुसने की खबर है. बताया जा रहा है कि रूस ने ओडेसा के तट पर हमला कर दिया है. जिसमें 18 लोगों के मारे जाने की खबर है.

5:16 PM (3 वर्ष पहले)

कीव में होस्टोमेल एयरपोर्ट पर भारी हमला

Posted by :- Akash Shukla

कीव में होस्टोमेल एयरपोर्ट पर भारी हमले की खबर है. ऐसे में एक वीडियो भी सामने आ रहा है जोकि चिंता को बढ़ाने वाला है. 
 

5:09 PM (3 वर्ष पहले)

कीव की तरफ बढ़ रही रूसी सेना

Posted by :- Akash Shukla

कीव की तरफ रूसी सेना तेजी से बढ़ रही है. इसी बीच नाटो के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक नाटो का कहना है कि 100 से ज्यादा लड़ाकू विमान हाई अलर्ट पर हैं. इसके अलावा 120 जंगी जहाज भी तैनात हैं. नाटो का कहना है कि जो भी जरुरी होगा, हम करेंगे. 

Advertisement
4:50 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूस के 2 सैनिक बनाए गए बंधक

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने दो रूसी सैनिकों को पकड़ लिया है. दावे को लेकर यूक्रेन ने एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें दो सैनिक बंधक बनाए गए हैं. 

 

4:39 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर पीएम मोदी करेंगे बैठक

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन संकट को लेकर अब पीएम मोदी बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि यूपी से लौटने के बाद पीएम यह बैठक करेंगे. जानकारी के मुताबिक इस बैठक में रक्षा मंत्री, वित्त मंत्री और विदेश मंत्री समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे.

4:12 PM (3 वर्ष पहले)

कीव में पांच मिनट के अंदर सुनाई दी चार धमाकों की गूंज

Posted by :- Akash Shukla

रूसी सेना ने यूक्रेन पर कार्रवाई तेज कर दी है. ताजा जानकारी के मुताबिक कीव में पांच मिनट के अंदर चार बड़े धमाके हुए हैं.

4:08 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन ने रूस से तोड़े सभी राजनयिक संबंध

Posted by :- Akash Shukla

रूसी हमले के बाद यूक्रेन ने रूस से अपने सभी राजनयिक संबंध तोड़ दिए हैं. तो वहीं रूस और यूक्रेन के बीच टेंशन के बीच भारतीय राजदूत का कहना है कि जो लोग जहां पर हैं वहीं रहें. उन्होंने कहा कि दूतावास पूरी तरह से मदद के लिए तत्पर है. इसके अलावा मोलदोवा ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. 

3:49 PM (3 वर्ष पहले)

रूस के हमले में यूक्रेन के 40 जवानों की मौत

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन के राष्ट्रपति के दफ्तर के जानकारी सामने आ रही है कि रूस की तरफ से हुए हमले में 40 जवानों की मौत हो गई है. इसके अलावा दस नागरिकों के भी मारे जाने की खबर है. वहीं दूसरी तरफ ब्रिटेन के राष्ट्रपति बोरिस जॉनसन ने इस मामले में चिंता जताते हुए कहा है रूसी हमले को लेकर G-7 बात करूंगा.

Advertisement
3:45 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के लिए सभी स्पेशल फ्लाइट कैंसिल, इंडियन एंबेसी ने कही ये बात

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन के लिए सभी स्पेशल फ्लाइट कैंसिल कर दी गयी हैं. ऐसे में इंडियन एंबेसी का कहना है कि भारतीय नागरिकों के लिए हम अतिरिक्त व्यवस्था कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. वहीं बताया जा रहा है कि भारतीय नागरिकों को देश के पश्चिमी भाग में ट्रांसफर करने के लिए कोई व्यवस्था होते ही दूतावास जानकारी देगा.

3:18 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- रूस के सामने झुकेंगे नहीं

Posted by :- Akash Shukla

यूक्रेन के राष्ट्रपति का कहना है कि हम रूस के सामने सरेंडर नहीं करेंगे. रूस के सामने नहीं झुकेंगे.  वहीं यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से ताजा बयान आया है. जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने रूस के छह प्लेन मार गिराए हैं. इसके अलावा 50 रूसी सैनिक मारे गए हैं और 2 टैंक भी नष्ट किए गए हैं. 

3:06 PM (3 वर्ष पहले)

Share Market News: बाजार पर असर, सेंसेक्स 2,700 से अंक गिरा

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन पर रूस के हमले का असर वैश्विक शेयर बाजार पर सुबह से दिख रहा है. भारत का शेयर बाजार भी इससे प्रभावित है, अब दोपहर तक स्थिति ने भयानक रूप ले लिया है. सेंसेक्स 2700 से ज्यादा अंक गिर गया है. वहीं निफ्टी गिरकर 16,400 पर आ गया है.

2:59 PM (3 वर्ष पहले)

वैश्विक तेल संकट पर सरकार की नजर

Posted by :- Vishnu Rawal

Russia-Ukraine जंग की वजह से वैश्विक स्तर पर तेल संकट (Oil Crisis) हो गया है. इसपर प्रधानमंत्री कार्यालय, वित्त मंत्रालय और ऑयल मिनिस्ट्री ने विस्तृत चर्चा की है. ऑयल मिनिस्ट्री ने इसमें ताजा नुकसान के बारे में बताया है. फिलहाल सरकार की वैश्विक तेल सप्लाई चेन पर नजर है.

2:51 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- मारे 50 रूसी सैनिक, नष्ट किए दो टैंक

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय की तरफ से ताजा बयान आया है. इसमें कहा गया है कि उन्होंने रूस के छह प्लेन मार गिराए हैं. इसके अलावा 50 रूसी सैनिक मारे गए हैं और 2 टैंक भी नष्ट किए गए हैं. 

Advertisement
2:48 PM (3 वर्ष पहले)

Ukraine-Russia War: 'धमाकों की आवाज आ रही', कीव में फंसे भारतीय छात्र ने सुनाई कहानी

Posted by :- Vishnu Rawal

 

2:36 PM (3 वर्ष पहले)

Helpline Number for Ukraine: कीव में मौजूद भारतीय दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर्स

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में मौजूद भारतीय दूतावास ने कहा कि यूक्रेन के हवाई क्षेत्र को बंद करने के मद्देनजर विशेष फ्लाइटों को रद्द कर दिया गया है. भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है. दूतावास की वेबसाइट, सोशल मीडिया पोस्ट और नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें.

2:06 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन का दावा- रूस के 50 सैनिक मारे

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की सेना ने जंग के बीच बड़ा दावा किया है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन का Shchastya शहर फिलहाल यूक्रेन के ही कब्जे में हैं. कहा गया है कि वहां 50 रूसी सैनिक उन्होंने मार गिराए हैं. इसके अलावा छठा प्लेन भी मार गिराया है. इससे पहले पांच प्लेन और हेलिकॉप्टर गिराने का दावा था.

1:38 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की राजधानी में मची भगदड़

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस के हमले के बाद यूक्रेन के लोगों में राजधानी कीव को छोड़ने के लिए भगदड़ मच गई है. इसकी वजह से कीव की सड़कों पर भारी जाम लग गया है. इसी बीच यूक्रेन के सेंट्रल बैंक के गर्वनर ने कहा है कि वह कैश लिमिट सेट कर रहे हैं. इसके बाद लोग अपने अकाउंट से एक दिन में 100,000 Ukrainian hryvnia ही निकाल पाएंगे.

1:33 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की राजधानी में मची भगदड़

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस के हमले के बाद यूक्रेन के लोगों में राजधानी कीव को छोड़ने के लिए भगदड़ मच गई है. इसकी वजह से कीव की सड़कों पर भारी जाम लग गया है.

Advertisement
1:26 PM (3 वर्ष पहले)

रूस पर कठोरतम प्रतिबंध लगाएगा यूरोपियन संघ

Posted by :- Vishnu Rawal

यूरोपियन संघ रूस पर प्रतिबंधों का सबसे मजबूत, कठोरतम पैकेज लगाने का मन बना चुका है. रूस पर यह कार्रवाई आज यूक्रेन में की गई सैन्य कार्रवाई के विरोध में होगी.

1:21 PM (3 वर्ष पहले)

Ukraine helpline Number: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में रहने वाले छात्रों के लिए केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. इसके साथ-साथ वहां फंसे लोग दी गई वेबसाइट पर भी मदद मांग सकते हैं.

1:13 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर बड़ी मीटिंग्स कर रहा विदेश मंत्रालय

Posted by :- Vishnu Rawal

सूत्रों ने बताया है कि यूक्रेन संकट पर विदेश मंत्रालय की बड़ी मीटिंग हो रही हैं. फिलहाल यूक्रेन का एयरस्पेस बंद हो गया है. ऐसे में वहां फंसे भारतीयों को निकालने के लिए दूसरे रास्ते तलाशे जा रहे हैं. यूक्रेन में रूसी बोलने वाले कुछ अतिरिक्त अधिकारी भेजे गए हैं. इनकी तैनाती यूक्रेन से सटे पड़ोसी देशों में भी होगी. फिलहाल यूक्रेन में भारत का दूतावास खुला है. (इनपुट- गीता मोहन)

12:55 PM (3 वर्ष पहले)

रूसी हमले में सात की मौत, 9 जख्मी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में रूस के हमले की वजह से 7 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 9 जख्मी बताए जा रहे हैं. बॉर्डर गार्ड्स ने बताया है कि रूस की ग्राउंड फोर्स भी यूक्रेन में घुस गई है.

12:52 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के शहर में घुसे टैंक, एयरपोर्ट पर भी हमला

Posted by :- Vishnu Rawal

मिसाइल अटैक के बाद यूक्रेन के मारियुपोल (Mariupol) शहर में टैंक देखे गए हैं. इसके अलावा वहां एयरपोर्ट के पास मौजूद सेना की जगह पर धुआं निकलता देखा गया है. दूसरे शहरों में एयरपोर्ट पर भी हमले हुए हैं.

Advertisement
12:46 PM (3 वर्ष पहले)

यूएन के महासचिव बोले- पुतिन सेना वापस ले जाएं

Posted by :- Vishnu Rawal

यूएन के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रूस से जंग रोकने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट किया, 'राष्ट्रपति पुतिन मानवता के नाम पर अपनी सेना को रूस वापस ले जाएं. यह विवाद अब थमना चाहिए.'

12:43 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के राष्ट्रपति बोले- तैयार कर रहे पुतिन विरोधी गठबंधन

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने बताया है कि उन्होंने विभिन्न देशों से बात करके मदद मांगी है. राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ट्वीट किया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति, जर्मनी के चांसलर, यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष, पोलैंग के राष्ट्रपति, यूके के राष्ट्रपति से बात की है. उनसे पुतिन को यह जंग रोकने के लिए कहा है. पुतिन विरोधी गठबंधन तैयार किया जा रहा है. उसपर प्रतिबंध लगने चाहिए. यूक्रेन को डिफेंस और वित्तीय सहायता मिलनी चाहिए.

12:20 PM (3 वर्ष पहले)

आज यूरोप के इतिहास का काला दिन- जर्मनी के चांसलर

Posted by :- Vishnu Rawal

जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्जो की रूस की सैन्य कार्रवाई पर प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने इसे यूरोप के इतिहास का काला दिन बताया. वहीं यूके के पीएम बोरिस जॉनसन ने कहा कि आशा है कि यूक्रेन रूस का सामना कर लेगा.

12:17 PM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को एडवाइजरी जारी

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन में बिगड़ते हालातों के बीच भारत ने वहां मौजूद लोगों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि स्थिति अभी खराब है, ऐसे में जहां हैं, वहीं रहें. लोगों से अपने घरों, हॉस्टल आदि में ही रुकने को कहा गया है. साथ ही कहा गया है कि जो लोग यूक्रेन की राजधानी कीव या वेस्टर्न कीव की तरफ गए हैं तो वापस अपने घरों की तरफ लौट जाएं.

12:14 PM (3 वर्ष पहले)

रूस ने दो गांवों पर किया कब्जा

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया है कि दुश्मन (रूस) ने पूर्वी यूक्रेन की तरफ दो गांवों पर कब्जा कर लिया है.

Advertisement
11:56 AM (3 वर्ष पहले)

वैश्विक शांति के लिए त्यागे थे परमाणु हथियार - यूक्रेन के विदेश मंत्री

Posted by :- Vishnu Rawal

यूएन की जनरल एसेंबली में यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने कहा कि उनका देश किसी वक्त में परमाणु शक्ति की लिस्ट में दुनिया में तीसरे नंबर पर था. लेकिन वैश्विक शांति के लिए उन्होंने परमाणु हथियारों को त्यागा था. ऐसे में अब दुनिया को परस्पर रूप से उनकी रक्षा करनी चाहिए.

11:52 AM (3 वर्ष पहले)

रूस का दावा- तबाह किया यूक्रेन का एयर डिफेंस सिस्टम

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी की न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, सैन्य कार्रवाई के बीच रूस के रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि यूक्रेन के एयर डिफेंस सिस्टम को उन्होंने तबाह कर दिया है.

11:49 AM (3 वर्ष पहले)

नॉर्थ बॉर्डर पर भी हमले तेज

Posted by :- Vishnu Rawal

Al Arabiya English न्यूजवेबसाइट के मुताबिक, रूस और बेलारूस की तरफ स्थित नॉर्थ बॉर्डर से भी यूक्रेन पर तोपों से हमले हो रहे हैं. यूक्रेन की सेना भी जवाब दे रही है.

11:44 AM (3 वर्ष पहले)

रूस के हमले के बाद की पहली तस्वीरें आईं

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस ने यूक्रेन पर जो सैन्य कार्रवाई की है उसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.

11:32 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन की सेना का दावा- रूस के पांच प्लेन और हेलिकॉप्टर हमने मार गिराए

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस की सैन्य कार्रवाई के बीच यूक्रेन ने बड़ा दावा किया है. यूक्रेन की मिलिट्री ने कहा है कि उसने दुश्मन (रूस) के पांच प्लेन और हेलिकॉप्टर्स को मार गिराया है. कहा गया है कि ये कार्रवाई पूर्वी यूक्रेन में हुई है.

Advertisement
11:10 AM (3 वर्ष पहले)

Ukraine-Russia News: यूक्रेन में रूसी हमले, कीव-दोनेत्स्क पर बमबारी, देश में इमरजेंसी का ऐलान

Posted by :- Vishnu Rawal

 

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

Air India flight: दिल्ली वापस आ रही एअर इंडिया की फ्लाइट

Posted by :- Vishnu Rawal

एयर इंडिया की फ्लाइट AI1947 यूक्रेन के कीव में NOTAM (नोटिस टू एयर मिशन) के कारण दिल्ली वापस आ रही है.

10:13 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन के विदेश मंत्री बोले- हम जीतेंगे

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा कि पुतिन ने पूर्ण पैमाने पर आक्रमण करना शुरू कर दिया है. शांतिपूर्ण यूक्रेन पर हमला हुआ है. यह आक्रामकता का युद्ध है. यूक्रेन इसमें खुद की रक्षा करेगा और जीतेगा.

10:05 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में लगा मार्शल लॉ

Posted by :- Vishnu Rawal

रूसी सेना के घुसने के बीच यूक्रेन ने अपने यहां मार्शल लॉ लगा दिया है. मार्शल लॉ में चीजें डायरेक्ट मिलिट्री कंट्रोल में चली जाती हैं. 

9:45 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन संकट पर आई चीन की प्रतिक्रिया

Posted by :- Vishnu Rawal

यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई पर चीन की प्रतिक्रिया भी आई है. UN में चीनी राजदूत Zhang Jun ने कहा कि संयम बरतकर टेंशन को ज्यादा बढ़ने से रोकना चाहिए.

Advertisement
9:43 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में सुनाई दिए धमाके

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन में 'मिलिट्री ऑपरेशन' की घोषणा के बाद यूक्रेन में राजधानी कीव समेत कुछ इलाकों में धमाके सुनाई दिए.

9:42 AM (3 वर्ष पहले)

रूस की कार्रवाई पर अमेरिका की आई प्रतिक्रिया

Posted by :- Vishnu Rawal

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि इस हमले से होने वाली मौतों और तबाही के लिए रूस अकेला जिम्मेदार है. अमेरिका और उसके सहयोगी एकजुट और निर्णायक तरीके से जवाब देंगे. दुनिया इसके लिए रूस को जवाबदेह ठहराएगी.

9:41 AM (3 वर्ष पहले)

यूक्रेन में रूस ने शुरू किया विशेष मिलिट्री ऑपरेशन

Posted by :- Vishnu Rawal

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने आज यूक्रेन में 'सैन्य अभियान' की घोषणा कर दी. उन्होंने यूक्रेन की सेना से हथियार डालने का आह्वान किया. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन में (विशेष मिलिट्री ऑपरेशन की) हमारी योजनाओं में यूक्रेन के क्षेत्र पर कब्जा करना शामिल नहीं है.

Advertisement
Advertisement