scorecardresearch
 

यूक्रेन के हमले से तबाह हुआ रूसी युद्धपोत Moskva, कमांडर ने भी गंवाई जान

कल यूक्रेन की तरफ से बड़ा हमला करते हुए रूस का युद्धपोत Moskva तबाह कर दिया गया था. अब यूक्रेन का दावा है कि उस हमले में युद्धपोत पर मौजूद कमांडर Anton Kuprin की भी मौत हो गई है.

Advertisement
X
यूक्रेन के हमले से तबाह हुआ रूसी युद्धपोत Moskva
यूक्रेन के हमले से तबाह हुआ रूसी युद्धपोत Moskva
स्टोरी हाइलाइट्स
  • युद्ध के 51 दिन पूरे, जमीन पर तबाही जारी
  • रूस का दावा- 1000 यूक्रेनी सैनिकों का सरेंडर

रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. दोनों तरफ से हमले हो रहे हैं और भारी तबाही का दावा किया जा रहा है. इस बीच कल यूक्रेन की तरफ से बड़ा हमला करते हुए रूस का युद्धपोत Moskva तबाह कर दिया गया था. अब यूक्रेन का दावा है कि उस हमले में युद्धपोत पर मौजूद कमांडर Anton Kuprin की भी मौत हो गई है.

Advertisement

एक्सपर्ट्स को इस बात की भी आशंका है कि रूस अपने इस Moskva युद्धपोत पर परमाणु हथियार लेकर जा रहा था. अभी तक इस बात की पुष्टि तो नहीं की गई है, लेकिन ऐसी चिंताए जरूर व्यक्त की गईं. अभी के लिए यूक्रेन ने रूस के इस शक्तिशाली युद्धपोत को पूरी तरह तबाह कर दिया है. युद्धपोत पर मौजूद कमांडर का भी सफाया कर दिया गया है. यूक्रेन इसे अपनी बड़ी कामयाबी के तौर पर देख रहा है.

वैसे दावों का ये दौर सिर्फ यूक्रेन की तरफ से जारी नहीं है. बल्कि रूस भी समय-समय पर बड़े दावे कर रहा है, ऐसे दावे जो ये दिखाए कि इस जंग में यूक्रेन को भारी नुकसान हो रहा है. हाल ही में रूस ने दावा किया था कि एक हजार यूक्रेनी सैनिकों ने सरेंडर कर दिया. यूक्रेन ने इसकी कोई पुष्टि नहीं की, लेकिन रूस ने इसे बड़ी कामयाबी बताया. 

Advertisement

इस सब के अलावा रूस की तरफ से यूक्रेन पर ये आरोप भी लगाया गया कि उसने उनकी सीमा में घुसने का प्रयास किया. दो यूक्रेनी हेलीकॉप्टरों ने इमारतों पर हमला किया जिसमें कई लोग जख्मी हुए. लेकिन रूस के इस हमले वाले दावे को यूक्रेन ने सिरे से खारिज कर दिया है. उनकी तरफ से इसे सफेद झूठ करार दिया गया है.

अपने इलाके में हमलों के बाद रूस ने यूक्रेन को धमकी दी है. रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि हमारे इलाकों में यूक्रेनी सैनिक तोड़फोड़ और हमले कर रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम यूक्रेन की कीव कमांड सेंटर पर हमला करेंगे, जहां से हम अब तक बचते आ रहे थे.

Advertisement
Advertisement