scorecardresearch
 

यूक्रेन के हालात पर NATO की बैठक, रूस से सेना वापस बुलाने को कहा

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन दो बार ये साफ कह चुके हैं नाटो देश अपनी सेना नहीं भेजेंगे. नाटो की बैठक पर दुनिया की नजरें टिकी थीं.

Advertisement
X
यूक्रेन के हालात पर NATO की बैठक (फाइल फोटोः पीटीआई)
यूक्रेन के हालात पर NATO की बैठक (फाइल फोटोः पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाटो की बैठक में यूक्रेन के हालात पर चर्चा
  • कीव के करीब तक पहुंच चुकी है रूसी सेना

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद नाटो ये साफ कर चुका है कि वो यूक्रेन में सेना नहीं भेजेगा. यूक्रेन को लेकर नाटो के रुख को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोडिमीर जेलेंस्की ने ये चेतावनी दी थी कि रूस इतने पर ही नहीं रुकने वाला. सोवियत संघ के विघटन के बाद अस्तित्व में आए अन्य देशों पर भी खतरा मंडरा रहा है. इन सबके बीच यूक्रेन के हालात को लेकर नाटो की बैठक हुई.

Advertisement

नाटो की ओर से बैठक के बाद कहा गया कि हम यूक्रेन को समर्थन देना जारी रखेंगे. नाटो के क्षेत्र में सेना तैनात कर दी गई है जो किसी भी कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है. नाटो की ओर से ये भी कहा गया है कि रूस अपनी सेना को यूक्रेन से तत्काल वापस बुलाए. नाटो की ये बैठक ऐसे समय में हुई जब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने साफ संदेश दिया कि यूक्रेन सरेंडर करे. पुतिन के बयान के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बातचीत का न्योता दिया.

ये भी पढ़ें- पुतिन की रूस की सुरक्षा परिषद के साथ बैठक, कहा- यूक्रेन को परमाणु हथियार बनाने नहीं देंगे

गौरतलब है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ये भी कहा था कि दुनिया ने रूस से लड़ने के लिए उन्हें अकेला छोड़ दिया है. हम अकेले ही रूस से लड़ रहे हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक दिन पहले भी ये साफ किया था कि नाटो देश यूक्रेन में अपनी सेना नहीं भेजेंगे. यूक्रेन को ये लड़ाई खुद ही लड़नी होगी. अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान के ठीक एक दिन बाद ही हो रही नाटो की इस बड़ी बैठक पर यूक्रेन के साथ ही यूक्रेन की भी नजरें टिकी हुई हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War से तेल में उबाल, भारत सरकार को हो सकता है इतना लॉस

बता दें कि रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर दिया था. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के करीब तक पहुंच चुकी है. रूसी राष्ट्रपति ने साफ किया है कि वे यूक्रेन पर कब्जा नहीं करेंगे. उन्होंने कहा है कि यूक्रेन आम नागरिकों को ढाल बना रहा है.

 

Advertisement
Advertisement