scorecardresearch
 

रूस की परमाणु धमकी का मतलब क्या है? क्या डरे हुए हैं अमेरिका के लोग

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध में परमाणु खतरे को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. इस समय कई देश आशंका जाहिर कर रहे हैं कि रूस की तरफ से इस दिशा में कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस ने चौथी बार दी परमाणु हमले की चेतावनी
  • राष्ट्रपति पुतिन का बयान- यूक्रेन को करेंगे बर्बाद

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब बद से बदतर की ओर जाता दिख रहा है. आलम ये है कि राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अब खुली धमकी देने लगे हैं. यूक्रेन को बर्बाद करने की बात कर रहे हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या परमाणु युद्ध छिड़ने वाला है? क्या यूक्रेन में जारी विनाश अब सर्वनाश की ओर जाता दिख रहा है?

Advertisement

कहते हैं पुतिन जो कहते हैं वो करते हैं....ऐसे में रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच जिस तरह से बार-बार पुतिन की तरफ से परमाणु युद्ध की बात कही जा रही है, वो भी सच साबित होने वाली है. अभी तक आपने यूक्रेन में रूस के बरसती मिसाइलें देखी हैं. आपने ये भी देखा है कि रूस ने कैसे यूक्रेन में अपनी विनाशकारी हाइपरसोनिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है.

आंख खोलने वाला सर्वे, दुनिया के लिए चिंता

ये कोई हवा में बात नहीं हो रही है....ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि परमाणु हथियारों के इस्तेमाल की धमकी रूस की तरफ से फिर आयी है. रूस के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने साफ-साफ लफ्ज़ों में कह दिया है कि अगर रूस के अस्तित्व पर खतरा मंडराया तो रूस एटमी वॉर से परहेज़ नहीं करेगा. 

वैसे हम आपको बता दें कि युद्धकाल में अमेरिकी नागरिकों का एक सर्वे हुआ है, इस सर्वे में जो सबसे चौंकाने वाली बात निकलकर आयी है वो कि पुतिन परमाणु बम गिरा सकते हैं. उस सर्वे में एटमी हम से इनकार नहीं किया गया है, वहीं परमाणु हमले की आशंका भी जताई गई है.

Advertisement

बड़ी बात ये है कि सर्वे में शामिल हुए 71 फीसदी अमेरिकियों ने माना है कि रूस के यूक्रेन पर हमले से दुनिया में कहीं भी, कभी भी परमाणु हथियारों का इस्तेमाल मुमकिन है. ऐसे में रूस की तरफ से परमाणु धमकी का फिर से आ जाना, कहीं ना कहीं इस सर्वे को भी सच साबित करने की तरफ बढ़ता है. 

अमेरिका क्या करने वाला है?

उधर नाटो को मज़बूत करने के लिए अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि पूर्वी यूरोप में नाटो की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वो नौसेना के छह विमान तैनात कर रहा है. ये विमान इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञता रखते हैं, इसके अलावा अमेरिका पूर्वी यूरोप में लगभग 240 नौसैनिकों को तैनात कर रहा है.

एक तरफ तो अमेरिका रूस औऱ यूक्रेन युद्ध के बीच घेराबंदी में लगा हुआ है. दूसरी तरफ वो ये भी कह रहा है कि वो इन विमानों का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में नहीं करेगा. लेकिन रूस भी नाटो और अमेरिका की हर हरकत का जवाब परमाणु धमकियों से दे रहा है.

आपको बता दें कि पिछले एक महीने में चौथी बार रूस ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने की धमकी दी है.  सबसे पहले पुतिन ने न्यूक्लियर डिटरेंस फोर्स को अलर्ट किया. फिर क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने परमाणु हथियारों का ज़िक्र किया. तीसरी बार संयुक्त राष्ट्र में रूस के उप राजदूत दिमित्री पोलांस्की ने परमाणु बमों का ज़िक्र किया. रूस की तरफ से ये चेतावनी भी दी जा चुकी है अगर तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो वो परमाणु हथियारों से लड़ा जाएगा और इसका ज़िम्मेदार सिर्फ और सिर्फ यूक्रेन होगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement