Russia-Ukraine War: यूक्रेन में जिंदगी मौत के साथ कदम ताल कर रही है. यहां हालात ऐसे हैं कि कब कौन सा बम जान ले ले, इस बारे में कहा नहीं जा सकता. रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के पूर्वी इलाके में बड़ा हमला किया है. यहां सूमी में रॉकेट से हमला किया गया है. इसमें यूक्रेन के 6 लोगों की मौत हो गई. सूमी में हुए धमाके में एक 7 साल की बच्ची की भी जान गई है.
रविवार को यूक्रेन के गवर्नर दिमित्री ज़िवित्स्की ने कहा कि रूसी गोलाबारी जारी है. इसमें 7 साल की बच्ची समेत 6 लोग मारे गए हैं. वहीं यूएन की ओऱ से दावा किया गया है कि रूसी हमले में अब तक 64 लोगों की जान जा चुकी है.
बता दें कि इससे पहले रूस ने रविवार को ही खारकीव में बहुत बड़ा हमला किया था. इसमें गैस की पाइपलाइन को ध्वस्त कर दिया. इसमें से जहरीली गैस निकलने की वजह से लोगों को सांस लेने में भी परेशानी होने लगी. लिहाजा सरकार की ओर से अलर्ट जारी किया गया, कि लोग अपने घरों की खिड़कियां बंद कर लें. नाक पर गीला कपड़ा रखें. यह काफी खतरनाक हो सकता है.
गौरतलब है कि रूसी हमलों को लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिकी मदद को लेकर कहा था कि हमें गोला-बारूद मुहैया कराएं, क्योंकि हम देश नहीं छोड़ेंगे, बल्कि इसका डटकर मुकाबला करेंगे. बता दें कि यूक्रेन में हालात अब काफी भयावह हो गए हैं, क्योंकि रूस ने कह दिया है कि यूक्रेन बातचीत को तैयार नहीं है, ऐसे में वह अब चौतरफा हमला करेगा.