scorecardresearch
 

'यूक्रेन को रूस में घुसकर वार करने वाले रॉकेट नहीं देंगे', बाइडेन की आई सफाई

Russia Ukraine War: अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन का बयान आया है. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेन को ऐसे रॉकेट नहीं देगा जो रूस में घुसकर वार कर सकते हैं.

Advertisement
X
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन (फाइल फोटो)
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस-यूक्रेन युद्ध के 90 से ज्यादा दिन बीते
  • युद्ध में यूक्रेन के ज्यादातर शहर तबाह हुए

रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के 90 से ज्यादा दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके सुलह की कोई उम्मीद दिखाई नहीं दे रही. इस बीच अमेरिका ने चल रही एक खबर पर सफाई दी है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद इस बात का खंडन किया है वह यूक्रेन को लंबी दूरी तक मार कर पाने वाले रॉकेट सिस्टम भेज रहा है.

Advertisement

बाइडेन की तरफ से सोमवार को बताया गया है कि अमेरिका यूक्रेन को लॉन्ग-रेंज रॉकेट सिस्टम नहीं भेज रहा है. बाइडेन ने कहा कि हम यूक्रेन को ऐसे रॉकेट सिस्टम नहीं भेज रहे हैं जो कि रूस तक हमला कर सकें.

यह भी पढ़ें - पुतिन के 'Plan C' ने बदले युद्ध के समीकरण! पूर्वी यूक्रेन में रूस के हमले तेज, क्या करेंगे जेलेंस्की?

अमेरिका के इस फैसले पर रूस का बयान भी आया है. रूस की सुरक्षा परिषद के उप प्रमुख दिमित्री मेदवेदेव ने कहा कि अमेरिका का फैसला तर्कसंगत है.

रूस ने अमेरिका को दी चेतावनी

दिमित्री मेदवेदेव ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि अगर हमारे शहरों पर हमले होते, तो रूसी सेना ऐसे केंद्रों को निशाना बनाती जहां से ऐसे आपराधिक निर्णय लिये गए होते. मेदवेदेव ने आगे कहा कि इसमें से कुछ जगह कीव में नहीं होती. मेदवेदेव का यहां इशारा अमेरिका की तरफ था. लेकिन उन्होंने नाम लिये बिना कहा कि इसे आगे विस्तार से समझाने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

क्या है युद्ध की ताजा स्थिति?

तीन महीने बीत जाने के बावजूद युद्ध किसी दिशा में जाता नहीं दिख रहा. कहीं रूस हावी दिखता है कहीं यूक्रेन बाजी मारने का दावा करता है. फिलहाल जंग राजधानी कीव से हटकर ईस्टर्न यूक्रेन की तरफ सिमटती दिख रही है. इस जंग को और लंबा खींचने के लिए रूस ने यूक्रेन के छोटे शहरों पर कब्जा कर लिया है.

 

Advertisement
Advertisement