scorecardresearch
 

9 मई को रूस बनाना चाहता है यूक्रेन पर जीत का जश्न, 18 दिन में कैसे युद्ध की तस्वीर बदलेंगे पुतिन?

रूस और यूक्रेन के बीच में भीषण युद्ध जारी है. लेकिन अब आने वाले 18 दिन इस युद्ध की तस्वीर बदल सकते हैं. व्लादिमीर पुतिन किसी बड़ी रणनीति पर काम कर रहे हैं, वे 9 मई को विक्ट्री परेड निकालने की तैयारी कर रहे हैं.

Advertisement
X
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस ने किया है सरमत मिसाइल का सफल परीक्षण
  • 10 बड़े न्यूक्लियर वॉरहेड ले जाने की ताकत

रूस और यूक्रेन के बीच में जारी युद्ध को दो महीने से ज्यादा हो चुके हैं. हार-जीत का परिणाम तय नहीं हुआ है, जमीन पर दोनों तरफ से ताबड़तोड़ हमलों का दौर भी जारी है. ऐसे में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का 9 मई को यूक्रेन पर जीत का जश्न मनाने वाला दावा क्या हवा हवाई है? क्या पुतिन ने कोई बड़ी तैयारी कर रखी है? क्या 18 दिन में रूस इस जंग की तस्वीर पूरी तरह बदल देगा?

Advertisement

9 मई को ऐसा क्या हुआ था?

अब जानकारी के लिए बता दें कि 9 मई को रूस हर साल विक्ट्री डे के तौर पर मनाता है. दूसरे विश्व युद्ध में 8 मई 1945 को जर्मनी की सेना ने सोवियत सेना के आगे घुटने टेक दिए थे. तब तक रूस में 9 तारीख हो चुकी थी. तभी से 9 मई को मॉस्को में विक्ट्री डे परेड होती है. इस बार पुतिन चाहते हैं कि वो 9 मई की विक्ट्री डे परेड को यूक्रेन में जीत के साथ और भव्य बनाएं.

वो मिसाइल जो बनेगी रूस की बड़ी ताकत

अब रूस ऐसा कैसे करेगा, इस पर अभी कुछ भी स्पष्ट तौर पर नहीं कहा जा रहा है. लेकिन बुधवार को रूस द्वारा सरमत मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. पूरी दूनिया इसके परीक्षण से दहल उठी है. इस मिसाइल में ऐसी ताकत है कि ये पल भर में कई शहरों को खाक कर सकती है. रूसी मीडिया के मुताबिक 3 फेज वाली तरल-ईंधन की ताकत से उड़ान भरने वाली ये मिसाइल 18 हजार किलोमीटर की दूरी तय करती है. 35 मीटर से भी लंबी ये मिसाइल एक साथ 10 बड़े न्यूक्लियर वॉरहेड के अलावा 16 छोटे वॉरहेड ले जा सकती है. इसके न्यूक्लियर वारहेड में जापान के हिरोशिमा और नागासाकी में गिराए गए एटम बम से 1000 गुना से भी ज्यादा ताकत है.

Advertisement

पुतिन ने क्या चेतावनी दी है?

बताया गया है कि रूस ने इसे अपने उत्तर-पश्चिमी हिस्से प्लेसेत्स्क से पहली बार लॉन्च किया. और फिर इसने यहां से करीब 6 हजार किलोमीटर दूर कामचटका प्रायद्वीप में टारगेट पर अचूक वार किया. सरमत मिसाइल की कामयाबी से पुतिन गदगद नजर आ रहे हैं. अपनी सेना से पुतिन ने कहा कि ये रूस की सैन्य ताकत में कई गुना इजाफा कर देगी. जारी बयान में उनकी तरफ से कहा गया है कि डियर कॉमरेड्स, इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल सरमत के सफल लॉन्च की मैं आपको बधाई देता हूं. ये रूसी सेना की अत्याधुनिक हथियार प्रणाली के सफर की बहुत बड़ी, यादगार घटना है.

पुतिन ने इस मिसाइल की तारीफ करते हुए ये भी कहा कि ये बड़ी आसानी से एयर डिफेंस सिस्टम को धोखा दे सकती है. ऐसे में रूस के दुश्मन उसकी तरफ आंख उठाने से पहले दो बार सोचेंगे. जाहिर है ये चेतावनी जॉनसन और तमाम पश्चिमी देशों के नेताओं को है जो किसी भी हाल में नहीं चाहते कि रूस की जीत हो. यही वजह है कि वो यूक्रेन को एक से बढ़कर एक घातक हथियार मुहैया करा रहे हैं.

रूस का नया प्लान क्या है?

लेकिन रूस के हमलों की दूसरी लहर बहुत मारक है बताई जा रही है. इस बात की आशंका बढ़ गई है कि रूस कभी भी किसी बड़े गैर परमाणु हमले या केमिकल अटैक को अंजाम दे सकता है. ताकि यूक्रेन का खुद पर से भरोसा टूट जाए और नेटो देश अगर यूक्रेन की मदद करने में और आगे बढ़े तो फिर रूस परमाणु हमला करने से भी ना हिचके.

Advertisement

अभी के लिए तो रूस यूक्रेन की जंग कीव से बाहर निकल मारियूपोल और डोनबास पर केंद्रित हो गई है. मारियूपोल को लेकर रूस की रणनीति में बड़ा बदलाव भी हुआ है. पुतिन ने अब अपने सैनिकों से कह दिया है कि वो शहर में दाखिल ना हों बल्कि ऐसी घेराबंदी करें कि एक मक्खी भी वहां से बाहर ना आ सके. दरअसल, रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने पुतिन को बताया कि अजोवस्तल स्टील प्लांट की घेराबंदी अच्छी तरह कर दी गई है.

वैसे सिर्फ पुतिन द्वारा ही यूरोपीय देशों को चेतावनी नहीं दी जा रही है, वहां से भी लगातार तीखे वार होते दिख रहे हैं. इसी वजह से प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने पुतिन को मगरमच्छ बता दिया. एक बयान में उन्होंने कहा कि आप उस मगरमच्छ से कैसे बात कर सकते हैं जब उसने आपका एक पैर अपने जबड़े में दबा रखा है. यही मुश्किल यूक्रेनियों के सामने है.

आजतक ब्यूरो

Advertisement
Advertisement