scorecardresearch
 

यूक्रेन से युद्ध के बीच कैंसर सर्जरी करवाने के लिए राष्ट्रपति पद छोड़़ेंगे पुतिन?

रूस के साथ जारी युद्ध के बीच राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. कहा जा रहा है कि वे कुछ समय के लिए राष्ट्रपति की कुर्सी छोड़ सकते हैं. कैंसर सर्जरी करवाने के लिए वे ये कदम उठा सकते हैं.

Advertisement
X
रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूस राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • निकोलाई पैट्रुशेव को बनाया जा सकता है राष्ट्रपति
  • सुरक्षा परिषद के सचिव हैं निकोलाई पैट्रुशेव

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को दो महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है. अभी तक रूस को वो सफलता हाथ नहीं लगी है जिसकी उम्मीद राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने लगा रखी थी. लेकिन अब खबर ये है कि इस भीषण युद्ध के बीच कुछ समय के लिए रूस का राष्ट्रपति किसी और को बनाया जा सकता है.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मीडिया के मुताबिक व्लादिमीर पुतिन को अपने कैंसर का इलाज करवाना है. जल्द ही उनकी कोई सर्जरी होने वाली है. ऐसे में उस ऑपरेशन के दौरान रूस की जिम्मेदारी सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पैट्रुशेव को दी जा सकती है. अभी तक इसको लेकर कोई औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन विदेशी मीडिया लगातार इस बात की पुष्टि कर रही है.

जानकारी के लिए बता दें कि पिछले कई दिनों से व्लादिमीर पुतिन की सेहत को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसकी शुरुआत पिछले महीने तब हो गई थी जब पुतिन की रक्षा मंत्री Sergei Shoigu के साथ एक बैठक जारी थी. उस बैठक के दौरान एक वक्त ऐसा आया था जब पुतिन ने अचानक से डेस्क को पकड़ लिया था. उसके बाद से ही पुतिन की सेहत को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं. बाद में उनकी कई ऐसी तस्वीरें भी सामने आईं जहां पर वे काफी बीमार नजर आए.

Advertisement

अब उन सभी अटकलों के बीच कहा जा रहा है कि कुछ समय के लिए व्लादिमीर पुतिन की जगह सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पैट्रुशेव को रूस का राष्ट्रपति बनाया जा सकता है. ये वहीं शख्स हैं जिन पर पुतिन सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं. दावा तो ये भी किया गया है कि पुतिन द्वारा पहले ही ऐसे संकेत निकोलाई पैट्रुशेव को दे दिए गए थे. उन्हें बताया गया था कि अगर पुतिन की सेहत ज्यादा खराब होती है तो देश की बागडोर निकोलाई पैट्रुशेव के हाथ में चली जाएगी.

निकोलाई पेत्रुशेव को लेकर कहा जा रहा है कि वे भी अपने विचारों को लेकर काफी सख्त रहते हैं. कई मामलों में वे पुतिन से भी दो कदम आगे चल सकते हैं. ऐसे में उनके आने के बाद रूस की परेशानी कम होने के बजाय और ज्यादा बढ़ सकती है. टेलीग्राम चैनल के मालिक जिन्होंने पुतिन की सेहत को लेकर खुलासा किया है, वहीं निकोलाई पैट्रुशेव की कार्यशैली पर गंभीर सवाल भी खड़ा कर रहे हैं. 

लेकिन इस सब के बीच रिपोर्ट में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि व्लादिमीर पुतिन लंबे समय तक के लिए सत्ता से दूर नहीं रहने वाले हैं. वे सिर्फ दो से तीन दिनों के लिए राष्ट्रपति कुर्सी निकोलाई पैट्रुशेव को सौंप सकते हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement