scorecardresearch
 

यूक्रेन पर भारत के रुख पर क्या बोला रूस? किया ये वादा

रूस ने कहा है कि वो यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों को सुरक्षित रूस में निकालने के लिए एक मानवीय गलियारा बना रहा है. साथ ही रूस ने भारतीय छात्र की मौत पर गहरी संवेदना जताई है. उसने कहा है कि भारतीय छात्र के मौत की जांच की जाएगी.

Advertisement
X
रूस ने कहा है कि वो भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिए एक मानवीय गलियारा बना रहा है (Photo-Reuters)
रूस ने कहा है कि वो भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित निकालने के लिए एक मानवीय गलियारा बना रहा है (Photo-Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस ने भारतीय छात्र की मौत पर जताई संवेदना
  • यूक्रेन में फंसे हुए लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए बना रहा गलियारा
  • कहा- यूक्रेन के आम लोगों को रूस नहीं बना रहा निशाना

रूस ने कहा है कि वो युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए एक कॉरिडॉर बना रहा है. भारत में रूस के राजदूत डेनिस अलीपोव ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रूस को यूक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत पर दुख है और छात्र के मौत की जांच की जाएगी.

Advertisement

मंगलवार को 21 वर्षीय मेडिकल के छात्र नवीन शेखरप्पा ज्ञानगौदर की मौत खारकीव में गोली लगने के कारण हो गई थी. भारत सरकार यूक्रेन के खारकीव, समी और दूसरे इलाकों में फंसे 4 हजार भारतीयों को निकालने की हर कोशिश कर रही है. भारत ने रूस और यूक्रेन दोनों देशों से अपने नागरिकों को यूक्रेन से निकलने के लिए सुरक्षित रास्ते की मांग की है.
 
रूसी राजदूत ने एक ब्रीफिंग में कहा कि रूस को उम्मीद है कि जल्द से जल्द मानवीय गलियारे से भारतीयों को रूसी इलाके में लाने की कोशिश हो रही है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि रूस जल्द से जल्द यूक्रेन में अपने सैन्य अभियान को रोकने का इरादा रखता है क्योंकि हालिया स्थिति दोनों देशों के लिए एक त्रासदी है.

भारतीय छात्र नवीन की मौत पर संवेदना जताते हुए रूसी राजदूत ने मृत छात्र के परिवार और भारत सरकार के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त की. उन्होंने कहा, 'यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रूस हर संभव मदद करेगा. रूस भारतीय छात्र की दुखद मृत्यु की भी जांच करेगा.'

Advertisement

उन्होंने कहा कि रूस यूक्रेन में फंसे हुए भारतीयों की सुरक्षा और संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन संकट दोनों को लेकर भारत के साथ नजदीकी समन्वय के साथ काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि रूस को संघर्ष क्षेत्रों से भारतीयों को तुरंत निकालने के लिए भारत की तरफ से अनुरोध प्राप्त हुए हैं और रूसी अधिकारी एक मानवीय गलियारा बनाने पर काम कर रहे हैं ताकि लोगों को तनाव वाले क्षेत्र से निकलकर रूसी क्षेत्र में आने के लिए सुरक्षित मार्ग मिल सके.

भारत के रुख को लेकर कहा शुक्रिया

रूसी राजदूत ने संयुक्त राष्ट्र में यूक्रेन संकट पर भारत के निष्पक्ष और संतुलित रुख की सराहना करते हुए भारत को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'हम भारत के रणनीतिक सहयोगी हैं. संयुक्त राष्ट्र में संतुलित रुख के लिए हम भारत के बहुत आभारी हैं. हमें उम्मीद है कि भारत अपना ये रुख आगे भी जारी रखेगा.'

उन्होंने भारत को ये भी आश्वासन दिया कि रूस से भारत की रक्षा खरीद (S-400 मिसाइल सिस्टम) पर हालिया तनाव का कोई असर नहीं होगा.

अलिपोव ने कहा, 'भारत को S-400 की डिलीवरी के संबंध में कोई परेशानी मुझे नहीं दिखती. हमारे पास इस सौदे को जारी रखने के लिए पर्याप्त रास्ते हैं. रूस पर लगे नए और पुराने प्रतिबंध इस सौदे पर किसी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेंगे.'

Advertisement

रूसी राजदूत ने यूक्रेन में हमले को लेकर अपने पक्ष को दोहराया कि रूस यूक्रेन के नागरिकों से नहीं लड़ रहा है और वो रिहाइशी इलाकों, बुनियादी ढांचे को निशाना नहीं बना रहा है. उन्होंने ये भी स्पष्ट किया कि रूस हमले के दौरान प्रतिबंधित हथियारों का इस्तेमाल नहीं कर रहा है. उन्होंने अमेरिका पर लोकतंत्र, स्वतंत्रता और नियम-आधारित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था की आड़ में विश्व पर अपना प्रभुत्व स्थापित करने के लिए काम करने का आरोप लगाया. 

Advertisement
Advertisement