रूसी सेना ने Mykolaiv में लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक कर दिया. जानकारी के मुताबिक इस हमले में 32 लोगों की मौत हो गई जबकि 34 घायल हो गए. यूक्रेन के अधिकारियों ने शनिवार को इस संबंध में जानकारी दी. बिल्डिंग पर एयर स्ट्राइक के बाद बचाव दल मलबे में जिंदा बचे लोगों को तलाश में जुटे हुए हैं.
बताया जा रहा है कि जिस बिल्डिंग पर रूस की सेना ने एयर स्ट्राइक किया वह Mykolaiv शहर के गवर्नर का ऑफिस था. हमले के वक्त गवर्नर विटाली किम वहां मौजूद नहीं थे. बाद में उन्होंने सोशल मीडिया पर इस 9 मंजिला बिल्डिंग पर हमले की फोटोज शेयर की.
यूक्रेन के ओडेसा के सबसे बड़े बंदरगाह के पास बसा Mykolaiv महत्वपूर्ण शहर है. जो पिछले कुछ दिनों से रूसी सेना के हमलों का सामना कर रहा है. वहीं, खारकीव के सेंट्रल पार्क ऑफ कल्चर एंड लीजर पर भी रूसी सेना ने मिसाइल से हमला किया. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मिसाइल हमले के दौरान लोग पार्क में कुछ लोग काम कर रहे थे. इनमें से 57 साल का एक व्यक्ति घायल हो गया.
Mykolaiv और खारकीव के अलावा Energodar में भी गोलीबारी
यूक्रेन के Mykolaiv में रूसी सेना के एयर स्ट्राइक में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. वहीं खारकीव शहर में मिसाइल हमले की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. उधर, रूसी सेना ने Energodar शहर में भी भारी गोलीबारी की. बता दें कि Zaporizhzhia पावर प्लांट इसी शहर में मौजूद है. Zaporizhzhia पावर प्लांट में पूरे छह न्यूक्लियर रिएक्टर हैं.
यूक्रेन ने 4 मार्च को दावा किया था कि रूसी सेना ने Zaporizhzhia न्यूक्लियर पावर प्लांट पर मिसाइलों से हमला किया था. यह यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर प्लांट है.
ये भी पढ़ें