scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: क्रीमिया के रास्ते रूस का खुफिया मिशन, कीव पर फाइनल वार की तैयारी

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन में 24 फरवरी से शुरू हुई जंग अब और तेज होती जा रही है. यूक्रेन का दावा है कि क्रीमिया में रूस की सेना ने सैन्य अभ्यास की आड़ में लामबंदी शुरू कर दी है. वहीं, रूस की सेना भी कीव को चारों ओर से घेरने की तैयारी कर रही है.

Advertisement
X
माना जा रहा है कि क्रिमिया के रास्ते कीव पर चढ़ाई की तैयारी कर रही है रूसी सेना. (फाइल फोटो-AP/PTI)
माना जा रहा है कि क्रिमिया के रास्ते कीव पर चढ़ाई की तैयारी कर रही है रूसी सेना. (फाइल फोटो-AP/PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस की सेना ने कीव को चारों ओर से घेरा
  • इरपिन के आसपास के शहरों पर रूसी कब्जा
  • निप्रो नदी के पास भी रूसी सेना मौजूद

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग का आज 14वां दिन है. दो हफ्तों की लड़ाई अभी तक किसी अंजाम तक नहीं पहुंच सकी है. लंबी खिंचती लड़ाई और यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जा नहीं कर पाने की वजह से रूस को अपनी रणनीति बदलनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि डोनेत्स्क और लुहांस्क में यूक्रेन की सेना के जवाबी कार्रवाई के बाद अब रूस क्रीमिया के रास्ते कीव पर चढ़ाई की कोशिश कर रहा है. 

Advertisement

रूस के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता आइगर कोनाशेनकोव ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि डोनेत्स्क और लुहांस्क रूसी सेना के स्पेशल ऑपरेशन में यूक्रेन की सेना अड़चन डाल रही है. उन्होंने माना है कि दोनों इलाकों में यूक्रेन की सेना की जवाबी कार्रवाई ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं. 

डोनेत्स्क और लुहांस्क में खास कामयाबी नहीं मिल पाने के कारण अब क्रीमिया के रास्ते कीव में जाने की तैयारी चल रही है. यूक्रेन के सेंटर फॉर स्ट्रैटजिक कम्युनिकेशन ने दावा करते हुए कहा कि दुश्मन (रूस) में डर फैल रहा है और अब उसने सैन्य अभ्यास की आड़ में गुप्त लामबंदी करनी शुरू कर दी है. 

वहीं, इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर ने भी अपनी रिपोर्ट में बताया है कि रूसी सेना उत्तर से क्रीमिया के रास्ते जेपोरीजिया की ओर बढ़ रही है. रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा लगता है कि रूसी सेना क्रीमिया से जेपोरीजिया शहर की ओर उत्तर में अपने ऑपरेशन को प्राथमिकता दे रही है. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-- Russia Ukraine war: रूसी सैनिक कीव तक न पहुंच पाएं... इसलिए खुद ही यूक्रेन के सैनिकों ने उड़ा दिया पुल, देखें भयावह मंजर

कीव को घेरने के लिए रूस ने लगाया एड़ी-चोटी का जोर

- रूस ने 24 फरवरी को यूक्रेन के खिलाफ जंग का ऐलान किया था. पहले ही दिन रूस की सेना ने कीव पर बमबारी कर दी थी. एक्सपर्ट मान रहे थे कि ये लड़ाई ज्यादा लंबी नहीं चलेगी, लेकिन जंग को दो हफ्ते हो चुके हैं और अभी तक कीव पर कब्जे की लड़ाई जारी है. 

- इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर की रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सेना कीव को चारों ओर से घेरने की रणनीति अपना रही है. रूसी सेना ने कीव को उत्तर-पश्चिम, पश्चिम और पूरब से घेर लिया है. 

- यूक्रेन ने दावा किया है कि उत्तर-पश्चिमी कीव के आसपास के इलाकों में रूसी मशीनरी को बहुत नुकसान हुआ है. वहीं, इरपिन के पूर्व मेयर ने बताया है कि रूस की सेना ने इरपिन के आसपास के शहरों पर कब्जा कर लिया है, जिसमें बुचा और होस्तोलेमेल भी शामिल हैं. इरपिन और कीव में महज 20 किमी की दूरी है.

- यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने ये भी बताया है कि रूसी सेना की 29वीं, 35वीं और 36वीं कंबाइन्ड आर्म्स आर्मी, एयरबोर्न ट्रूप्स और नेवल इन्फेंट्री कीव को घेरने की तैयारी कर रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- 'रूसी टैंक बने 40 टन लोहे के फ्रिज', 64KM लंबा काफिला नहीं पहुंचा कीव, माइनस 20 तापमान के बीच फंसे जवान

कीव पर फाइनल वॉर की है तैयारी?

- जिस तरह से रूस की सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारों ओर से घेर लिया है, उससे लग रहा है कि अब फाइनल वॉर की तैयारी कर ली गई है. 

- इंस्टीट्यूट फॉर द स्टडी ऑफ वॉर के मुताबिक, रूस की सेना बायशिव (Byshiv) में एक्टिव है जो कीव सिटी सेंटर से दक्षिण-पश्चिम में 50 किमी दूर है.

- इसी तरह रूसी सेना ने इवानकिव में भी ऑपरेशन तेज कर दिया है जो कीव से 70 किमी दूर है. वहीं, 7 मार्च को रूसी सेना ने उत्तर-पश्चिम कीव से 30 किमी दूर राकिवका (Rakivka) पर भी हमला किया था.

- इतना ही नहीं, रूसी सेना की 98वीं एयरबोर्न डिविजन और 45वीं गार्ड्स स्पेत्सनाज ब्रिगेड भी कीव से लगभग 40 किमी दूर निप्रो नदी (Dnipro River) के पास डायमर में मौजूद हैं.

 

Advertisement
Advertisement