रूस और यूक्रेन की जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ गई है. दोनों देशों की सेनाओं के बीच संघर्ष जारी है. इसी बीच यूक्रेन ने एक बार फिर से रूस पर 500 किलो के बम गिराने का आरोप लगाया है. यूक्रेन के मुताबिक, ये बम सुमी में गिराया गया है. ये वही सुमी है जहां अब भी 700 भारतीय फंसे हुए हैं.
यूक्रेन ने दावा किया है कि बीती रात रूस की सेना ने सुमी की एक रिहायशी इमारत में 500 किलो का बम गिराया है. दावा ये भी किया गया है कि इस हमले में 18 आम नागरिकों की मौत हो गई है, जिसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं. यूक्रेन ने इसे मानवता के खिलाफ अपराध बताया है.
Last night Russian pilots committed another crime against humanity in Sumy. They dropped 500-kilogram bombs on residential buildings. 18 civilian deaths have already been confirmed, including two children.#StopRussia
— Stratcom Centre UA (@StratcomCentre) March 8, 2022
इससे एक दिन पहले भी यूक्रेन ने रूस पर 500 किलो के बम का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था. यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबो ने एक तस्वीर भी ट्वीट की थी, जिसमें बम दिखाई दे रहा था. उनका दावा था कि रूस ने ये बम चेर्नीहिव में गिराया है. हालांकि, वो बम उस समय फटा नहीं था.
ये भी पढ़ें-- वैक्यूम-क्लस्टर बम, Javelin-Stinger-NLAW मिसाइलें... वो 10 घातक हथियार जो रूस-यूक्रेन युद्ध में हो रहे इस्तेमाल
यूक्रेन के सुमी में दोनों देशों की सेनाओं के बीच जंग तेज होती जा रही है. सुमी में लगातार गोलीबारी और बमबारी हो रही है. सुमी रूस की सीमा से 60 किलोमीटर दूर है और वहां अब भी 700 भारतीय छात्र फंसे हुए हैं. लगातार हो रही बमबारी और गोलीबारी के कारण भारतीय छात्रों को वहां से निकाल पाना भी संभव नहीं हो पा रहा है.
सोमवार को रूस ने आम नागरिकों को निकालने के लिए सीजफायर का ऐलान किया था. इंडियन एंबेसी की बसें भी छात्रों को पोल्तोवा के रास्ते निकालने के लिए निकली थी. छात्र बस में बैठ भी गए थे, लेकिन तभी सीजफायर टूट गया और छात्रों को वापस शेल्टर में भेज दिया गया.
सुमी में मौजूद भारतीय छात्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया है कि वहां अब खाने-पीने की चीजें और जरूरी सामान की कमी भी पड़ रही है. एटीएम में नकदी की कमी भी हो गई है और दुकानदार क्रेडिट कार्ड से पेमेंट भी नहीं ले रहे हैं. इस वजह से छात्रों को अब वहां रहने में काफी मुश्किलें हो रहीं हैं.