Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच शुरू हुई जंग अब खतरनाक मोड़ पर आ गई है. यूक्रेन की राजधानी कीव पर कब्जे के लिए रूसी सेना ने सोमवार से ही अपने हमले तेज कर दिए. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सोमवार को रूस की सेना यूक्रेन पर 400 से ज्यादा मिसाइलें दागीं. इतना ही नहीं, सैटेलाइट तस्वीरों में ये भी सामने आया कि कीव पर कब्जे के लिए रूसी सेना और टैंकों का 65 किलोमीटर लंबा काफिला आगे बढ़ रहा है.
हालांकि, न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक एक अमेरिकी अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर दावा किया कि कीव की ओर बढ़ रहा रूसी सेना का काफिल रुक गया है. उन्होंने दावा किया कि रूसी सेना के पास न सिर्फ खाने का सामान, बल्कि फ्यूल और रसद की कमी भी हो गई है.
रूस की सेना ने सोमवार को यूक्रेन के नागरिकों को कीव छोड़ने की चेतावनी भी दी थी. रूसी सेना का 64 किमी लंबा सैन्य काफिला राजधानी कीव के उत्तर में है. जब से युद्ध शुरू हुआ है, तब से रूसी सेना का ये सबसे लंबा काफिला है. एक दिन पहले रूसी सेना का काफिला 27 किमी लंबा था.
ये भी पढ़ें-- Nuclear War: आंधे घंटे में 10 करोड़ मौतें होंगी, 18 हजार साल पीछे चली जाएगी दुनिया, जानें परमाणु युद्ध हुआ तो क्या होगा?
इतने लंबे काफिले का मतलब क्या?
1. रूसी सेना की मदद के लिए काफिला
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक, विश्लेषकों ने रूसी सेना के इस लंबे काफिले के कई मतलब निकाले हैं. विश्लेषकों का कहना है कि ये काफिला 64 किमी लंबा नहीं है, बल्कि इसमें लॉजिस्टिक पैकेट शामिल हैं, जो बेलारूस सीमा से एक हाईवे से आ रहे हैं. माना जा रहा है कि ये कीव के बाहर मौजूद रूसी सैनिकों की मदद के लिए आया है.
2. काफिले में क्षतिग्रस्त वाहन शामिल
- एनालिसिस से ये भी पता चलता है कि इस लंबे काफिले में जो सैन्य वाहन शामिल हैं, उनमें से कई ऐसे वाहन भी हैं जो क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. एनालिसिस में कई जगहों पर क्षतिग्रस्त वाहन देखे गए हैं.
3. लंबी लड़ाई के संकेत
- माना जा रहा है कि रूस यूक्रेन के साथ एक लंबी लड़ाई लड़ने के मूड में है. आमतौर पर सैन्य काफिले में बख्तरबंद गाड़ियां और सैनिक शामिल होते हैं, लेकिन इस काफिले में बड़ी संख्या में लॉजिस्टिक व्हीकल भी शामिल हैं, जो लंबी लड़ाई का संकेत दे रहे हैं.
4. आगे नहीं बढ़ रहा काफिला
- सैटेलाइट तस्वीरों के एनालिसिस में ये भी पता चला है कि रूसी सेना का ये काफिला बहुत ज्यादा तेजी से नहीं बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटे में सैन्य काफिला थोड़ा ही आगे बढ़ा है.
ये भी पढ़ें-- वैक्यूम बम, स्पाइस बम... दुनिया के सबसे खतरनाक 5 Bomb, यूक्रेन पर रूस करेगा इस्तेमाल!
अपनी रणनीति बदल रहा है रूस!
- कीव के पास 64 किमी लंबे काफिले को लेकर पश्चिमी देशों को ये चिंता भी है कि अब रूस आरपार की लड़ाई के मूड में है और यूक्रेन में अपनी पसंद की सरकार बैठाने की कोशिशें तेज कर रहा है.
- एक अमेरिकी अधिकारी ने रॉयटर्स को ये भी बताया कि कीव पर कब्जे में हो रही देरी के चलते अब रूसी सेना अपनी रणनीति बदल रही है.
- सैन्य मामलों के जानकारों ने अंदेशा जताया है कि खारकिव में हमले इस ओर इशारा कर रहे हैं कि रूस अपनी रणनीति बदल सकता है. रूस ने चेचन्या और सीरिया में भी राजधानी के आसपास के शहरों को निशाना बनाया था.
- रूसी सेना ने सोमवार को जबरदस्त हमले किए. कीव में एक टीवी टॉवर को उड़ा दिया. खारकीव में सेंट्रल स्क्वायर के पास बमबारी की. इसके अलावा दक्षिण में ओडेसा और मारियूपोल में भी हमले किए.