scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के चेर्निहाइव में रूस ने गिराए भारी बम, लेकिन...

Russia- Ukraine war: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को चेतावनी दी थी कि यूक्रेन का राष्ट्र का दर्जा खतरे में है और रूस पर पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों की तुलना युद्ध की घोषणा से की.

Advertisement
X
दोनों देशों के बीच जारी युद्ध का आज 11वां दिन है.
दोनों देशों के बीच जारी युद्ध का आज 11वां दिन है.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस, यूक्रेन के रिहायशी इलाकों में बमबारी कर रहा है
  • रूस की बमबारी में खारकीव की कई इमारतों में आग लग गई है

Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 11वां दिन है. यूक्रेन के तमाम बड़े शहरों में रूस की ओर से गोलीबारी और बमबारी की जा रही है. रविवार को रूस की सेना ने एक बार फिर खारकीव को निशाना बनाते हुए वहां पर एयर स्ट्राइक की है. रूसी एयरस्ट्राइक में खारकीव शहर की कई इमारतों में आग लग गई है.

Advertisement

इसके साथ ही रूसी सेना ने चेर्निहाइव के रिहायशी इलाकों में बमबारी की है. रूस के चेर्निहाइव में बमबारी की तस्वीरें सामने आ आई है. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रूस की ओर से कितने बड़े बम दागे गए थे. राहत की बात यह है कि रूस की ओर से गिराए गए बम फटे नहीं है. अगर यह बम फट जाते तो काफी जान माल का नुकसान हो सकता था.

रूस ने यूक्रेन पर बड़े बम गिराए हैं.

चेर्निहाइव क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के अध्यक्ष व्याचेस्लाव चौस ने कहा कि रूसी सैनिक किलेबंदी और सैन्य-औद्योगिक सुविधाओं के लिए चेर्निहाइव के रिहायशी इलाकों पर बम गिरा रहे हैं.

चेर्निहाइव में यूक्रेन ने मार गिराया था रूसी विमान

शनिवार को यूक्रेन ने चेर्नीहीव में एक रूसी विमान को मार गिराने का दावा किया था. साथ ही विमान के पायलट को कथित रूप से पकड़ने की बात कही थी. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने पायलट के जेट से गिरने का एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया था.

Advertisement

22 शवों को किया गया बरामद
तनावपूर्ण हालात के बीच यूक्रेनी आपातकालीन सेवाओं (Ukrainian emergency services) ने एक ऑनलाइन पोस्ट में कहा है कि यूक्रेन के चेर्नीहीव क्षेत्र में रूसी हवाई हमलों के मद्देनजर मलबे से कम से कम 22 शव बरामद किए गए हैं जबकि औरों की तलाश जारी है.

 

Advertisement
Advertisement