रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच खबर आई थी कि रूसी सेना का करीब 60 किलोमीटर लंबा रूसी सेना का काफिला कीव की तरफ बढ़ रहा है. कीव की व्यापक घेरेबंदी की खबरें एक सैटेलाइट इमेज के हवाले से कही जा रही थीं. इस इमेज में वाहनों का लंबा काफिला नजर आ रहा था जिसके रूसी सेना का सैन्य काफिला होने के दावे किए जा रहे थे.
अब एक इंटेलिजेंस एजेंसी ने दावा किया है कि इस काफिले में सैन्य वाहनों और टैंक के साथ ही रसद के पैकेट लदे वाहन भी हैं. मैकेंजी इंटेलिजेंस सर्विसेज (McKenzie Intelligence Services) की ओर से कहा गया है कि इन सैटेलाइट तस्वीरों का एनालिसिस करने पर हमने ये पाया है कि ये काफिला 60 किलोमीटर (40 मील) लंबा नहीं है.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन: कीव के बाहरी हिस्सों में जलते दिखे कई घर, रूसी सेना-टैंकों के 64KM लंबे काफिले ने डाला घेरा
एजेंसियों के मुताबिक, मैकेंजी इंटेलिजेंस सर्विसेज का दावा है कि बेलारूस की सीमा के करीब एक राजमार्ग पर नजर आ रहे इस काफिले में रसद के पैकेट लेकर जा रहे कई वाहन हैं. अनुमान जताया गया है कि ये वाहन कीव के बाहरी इलाके में रूसी सेना के लिए लॉजिस्टिक सपोर्ट लेकर जा रहे हैं. एजेंसी के मुताबिक, इस काफिले में कई जगह ऐसे वाहन भी नजर आ रहे हैं जो ऐसा लग रहा है कि क्षतिग्रस्त हैं.
ये भी पढ़ें- Ukraine Crisis: मृतक छात्र नवीन के पिता से PM ने की फोन पर बात, यूक्रेन पर बुलाई बैठक
एजेंसी की ओर से कहा गया है कि इन तस्वीरों में बख्तरबंद टैंक और इंफैंट्री के वाहन भी हैं लेकिन बड़ी संख्या में रसद के वाहन नजर आ रहे हैं. ये इस बात की ओर इशारा करता है कि यह लड़ाई लंबी चल सकती है. एजेंसी के विश्लेषकों ने साथ ही ये भी दावा किया है कि पिछले 24 घंटे में इस काफिले ने काफी कम दूरी तय की है.
ये भी पढ़ें- हम बंकर में छिपे हैं, यहां बम गिर रहे....नवीन की मौत के बाद खारकीव में फंसे छात्र ने मांगी मदद
गौरतलब है कि इन सैटेलाइट तस्वीरों के सामने आने के बाद दावा किया जा रहा था कि रूसी सेना का करीब 60 किलोमीटर लंबा सैन्य काफिला यूक्रेन की राजधानी कीव की तरफ बढ़ रहा है. इसे रूस की ओर से यूक्रेन में भेजा गया अब तक का सबसे बड़ा सैन्य काफिला बताया जा रहा था. इस तस्वीर को कीव की चौतरफा घेरेबंदी और रूस की ओर से बड़े पैमाने पर हमले की रूसी योजना से जोड़कर भी देखा जा रहा था.