रूस और यूक्रेन के बीच जारी भीषण युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर बीतते दिन के साथ जमीन पर स्थिति बेकाबू होती जा रही है. अब इस तनावपूर्ण माहौल में आजतक ने रूसी विदेश मंत्री Sergey Lavrov से खास बातचीत की है. बातचीत के दौरान रूसी विदेश मंत्री ने कई मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की है. इसके अलावा उन्होंने भारत के विदेश मंत्री एस जयंशकर को एक सच्चा देशभक्त बता दिया है.
आजतक से बात करते हुए Sergey Lavrov ने कहा है कि जयशंकर तो एक सधे हुए राजनयिक हैं. मैं उन्हें सच्चा देशभक्त मानता हूं. उन्होंने जब कहा था कि भारत अपनी जरूरतों, विकास को ध्यान में रखते हुए कोई फैसला लेगा. ये बात हर देश नहीं कह सकता है. बता दें कि एस जयशंकर द्वारा ये बयान तब दिया गया था जब अमेरिका जैसे देश भारत पर रूस से दूरी बनाने का दवाब बना रहे थे. ये देश भारत को रूस से आयात कम करने को भी कह रहे थे.
ऐसे में जयशंकर का वो अंदाज ही रूसी विदेश मंत्री को भा गया है और वे अब भारत को अपना एक करीबी सहयोगी बता रहे हैं. इस बारे में वे कहते हैं कि खाद्य सुरक्षा और डिफेंस के मामले में हम पश्चिमी देशों पर निर्भर नहीं रह सकते हैं. हम हर उस देश से सहयोग के लिए तैयार हैं जो यूएन चार्टर का उल्लंघन नहीं करते हैं. भारत भी उन्हीं देशों में आता है.
अब रूस, भारत को अपना सिर्फ एक साझेदार नहीं मानता है, बल्कि अपने सबसे पुराने दोस्तों में से एक मानता है. जब आजतक ने Sergey Lavrov से भारत संग रिश्तों पर बात की, तो उन्होंने खुलकर कहा कि एक खास संबंध है. वे बोलते हैं कि भारत तो हमारा बहुत पुराना दोस्त है. 20 साल पहले भारत ने कहा था कि हम इस दोस्ती को 'Privileged Strategic Partnership' क्यों नहीं कहते हैं. फिर बाद में भारत कहने लगा कि इस रिश्ते को तो 'Especially Privileged Strategic Partnership कहना चाहिए. ये किसी भी द्विपक्षीय संबंध का अनूठा अंदाज है.
रूसी विदेश मंत्री ने इस बात का भी जिक्र किया कि रूस द्वारा भारत के मेक इन इंडिया का खुले दिल से स्वागत किया गया है. जब से पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा इस पहल का ऐलान किया गया था, रूस ने इसमें सक्रिय भूमिका निभाई है.