Russia Ukraine War Updates: रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है. रूस की सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें दाग रही है. इसके अलावा Kherson शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं.
आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी है. इसमें कुछ समाधान निकालने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे युद्ध रुके. आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला करके बहुत बड़ी गलती की है. यूक्रेन और रूस के युद्ध से जुड़े हर बड़े अपडेट यहां पढ़ें...
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि ऑपरेशन गंगा के तहत आज हंगरी, रोमानिया, स्लोवाकिया और पोलैंड से आज 9 विमान भारत आए. इमसें भारतीय वायुसेना का विमान भी शामिल है. वहीं 6 फ्लाइट जल्द ही यूक्रेने के लिए उड़ान भरेंगी. अब वहां से 3 हजार लोगों को वापस लाना बाकी है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि खारकीव में आज 21वीं सदी का स्टेलिनग्राद है. वहीं खारकीव के क्षेत्रीय प्रशासन के प्रमुख ओलेग सिनेहुबोव ने कहा कि पिछले 24 घंटे में रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 21 लोग मार दिए. जबकि उनके हमले में 112 घायल हो गए.
यूक्रेन में रूसी सेना डटी हुई है. लगातार हमले कर रही है. इसे लेकर UNGA में एक प्रस्ताव रखा गया. जिसमें कहा गया कि रूस अब यूक्रेन से अपनी सेना हटा ले. लेकिन भारत ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. बता दें कि इसके समर्थन में 141 वोट पड़े, जबकि 35 देशों ने वोटिंग में हिस्सा नहीं लिया. वहीं 5 देशों ने प्रस्ताव के खिलाफ वोट किया. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं रूसी संघ से इस विश्वासघाती हमले को तुरंत रोकने के लिए रखे गए प्रस्ताव पर अभूतपूर्व बहुमत का स्वागत करता हूं.
1/2 I praise the approval by the #UN GA with an unprecedented majority of votes of the resolution with a strong demand to Russia to immediately stop the treacherous attack on 🇺🇦. I’m grateful to everyone & every state that voted in favor. You have chosen the right side of history pic.twitter.com/1sb0qjxXKs
— Володимир Зеленський (@ZelenskyyUa) March 2, 2022
ऑपरेशन गंगा के तहत पीएम मोदी यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए हाईलेवल मीटिंग कर रहे हैं. इस मीटिंग में कई अधिकारी शामिल हैं.
य़ूक्रेन से इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है. बता दें कि यूक्रेन के टोकमक में इस वक्त दोनों देशों के सैनिकों में भिड़ंत हो गई है. इसमें कई सैनिकों के मरने की खबर सामने आ रही है. बता दें कि इस भिड़ंत में कई सैनिक घायल भी हो गए हैं.
यूक्रेन पर हमले के बाद रूस दुनियाभर में तो घिर ही रहा है, बल्कि अब वह अपने देश में भी इसका विरोध झेल रहा है. एजेंसी के मुताबिक रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में युद्ध का विरोध करने के लिए सैकड़ों लोग एकत्र हुए.
यूक्रेनी मीडिया की ओर से कहा गया है कि अगर युद्ध के बारे में कोई फेक न्यूज फैलाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. कीव की मीडिया के मुताबिक अगर फेक न्यूज फैलाई तो 15 साल तक की जेल हो सकती है.
रूस की ओर से हमले तेज करने के बाद अब संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN General Assembly) ने युद्ध विराम की कोशिश के लिए कदम बढ़ाने की कोशिश की है. बता दें कि युद्ध रोकने की मांग वाले प्रस्ताव पर महासभा में वोटिंग होगी.
रूस की ओर से यूक्रेन पर हमले के बाद दुनियाभर से पाबंदी लगाने का दौर जारी है. अब EU ने रूस के समर्थक बेलारूस के 22 नागरिकों पर पाबंदी लगा दी है. इससे पहले अमेरिका और ब्रिटेन भी रूस पर कई पाबंदियां लगा चुके हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन के हालात पर एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई है. बता दें कि आज रात 8:30 बजे पीएम मोदी बैठक करेंगे.
रूस-यूक्रेन जंग के बीच आज दूसरी बार बातचीत की टेबल पर आ रहे हैं. बता दें कि दूसरे दौर की बातचीत के लिए रूसी प्रतिनिधिमंडल वार्ता स्थल के लिए रवाना हो चुका है. जानकारी के मुताबिक थोड़ी देर में ये वार्ता शुरू होगी.
युद्ध कितना भयावह हो गया है इस बात का अंदाजा आप इस वीडियो को देखकर लगा सकते हैं. बता दें कि यूक्रेन का एक नागरिक वीडियो बना रहा था, तभी उसके पास एक मिसाइल गिर गई. हालांकि इस हमले में सख्स बाल-बाल बच गया है.
❗️❗️A rocket hit a residential building while a volunteer was recording a video pic.twitter.com/dY7fyEmc2a
— NEXTA (@nexta_tv) March 2, 2022
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को थोड़ी देर बात रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत करेंगे. बता दें कि भारत ने UNSC में हुए प्रस्ताव पर भारत ने तटस्थ रुख अपनाया था. ऐसे में दोनों देशों के नेताओं की बात बेहद महत्वपूर्ण हो सकती है.
खारकीव से भारतीयों को भारत में लाया जा रहा है. बता दें कि 17 हजार भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अगले 24 घंटों में 15 उड़ानें जाएंगी. वहां से लोगों का यहां लाया जाएगा.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने वाली फ्लाइट लेट हो गई है. जानकारी के मुताबिक भारतीय वायुसेना के विमान से 200 लोगों को लाया जा रहा है. ये करीब रात 1:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी.
सीमेंस ने रूस के साथ व्यापार सस्पेंड कर दिया है. इसके तहत होंडा और माज़दा रूस को कार और मोटरसाइकिल समेत दूसरी उत्पादों का निर्यात बंद करने जा रहा है.
यूक्रेन में जारी जंग के बीच भारतीय नागरिकों को निकालने के सरकारी प्रयासों के बीच विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को सलाहकार समिति को जानकारी दे सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अन्य दलों के सांसद इसके सदस्य हैं. विदेश मामलों की 21 सदस्यीय सलाहकार समिति की बैठक के दौरान यूक्रेन पर रूस के हमले और भारतीयों को निकालने सहित कई मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच हालात काफी भयावह होते जा रहे हैं. रूसी हमले के बाद यूक्रेन की सेना भी मोर्चा संभाले हुए है. बता दें कि यूक्रेन के सशस्त्र बल अब गोरलोव्का जिले में आक्रामक रूप से आगे बढ़ रहे हैं.
यूरोपीय संघ (EU) ने रूस पर पाबंदियों का दायरा और बढ़ा दिया है. बता दें कि ईयू ने 7 रूसी बैंकों को SWIFT से बाहर करने का फैसला लिया है. गौरतलब है कि जब से रूस ने यूक्रेन पर हमला किया है तब से दुनियाभर के देश इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं. इससे पहले अमेरिका, ब्रिटेन समेत कई देश रूस पर कई तरह की पाबंदियां लगा चुके हैं.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज सातवां दिन है. रूसी सेना के हमलों से खारकीव थर्रा गया है. बुधवार को रूस ने खारकीव में एक क्रूज मिसाइल दागी. ये मिसाइल सिटी काउंसिल की इमारत पर गिरी है.
ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं आप में से प्रत्येक की प्रशंसा करता हूं. हॉलीवुड सितारों से लेकर राजनेताओं तक पूरी दुनिया आपकी प्रशंसा कर रही है. उन्होंने कहा कि आज आप अजेयता के प्रतीक हैं. यह प्रतीक है कि किसी भी देश के लोग किसी भी क्षण पृथ्वी पर सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति बन सकते हैं. ज़ेलेंस्की ने कहा कि युद्ध में करीब 6,000 रूसी मारे गए हैं.
यूक्रेन युद्ध प ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने यूक्रेन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है. लेकिन मेरा एक सवाल है, अगर पीएम को ये बात 3 महीने पहले पता थी, तो भारतीय बच्चों को वापस क्यों लाया गया? उन्हें वापस लाने की जिम्मेदारी सरकार की होती है. ममता बनर्जी ने कहा कि नागरिक उड्डयन मंत्री वहां उतरकर भाषण दे रहे हैं. मैं विदेश मामलों में सरकार की आलोचना नहीं करना चाहता, क्योंकि हम एक हैं.
रूस यूक्रेन को परमाणु हथियार हासिल करने की अनुमति नहीं देगा. उन्होंने कहा कि तीसरा विश्व युद्ध हुआ तो यह परमाणु युद्ध होगा और काफी विनाशकारी होगा.
Third world war would be nuclear and destructive — FM Sergey Lavrov pic.twitter.com/J3W3wkH34d
— RT (@RT_com) March 2, 2022
युद्ध के सातवें दिन रूसी सैनिकों ने यूक्रेन को घेर लिया है. सुबह से ही सरकारी बिल्डिंग्स पर ताबड़तोड़ हमले जारी हैं. वहीं रूस की डिप्लोमैटिक तैयारी भी जारी है. लिहाजा आज रात रूस और यूक्रेन एक बार फिर से बातचीत की मेज पर आएंगे. हालांकि अभी ये कहना कठिन है कि ये बातचीत कहां पहुंचेगी. लेकिन दोनों देशों के बीच दूसरी बार बात होगी.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने चिंता व्यक्त की है कि रूसी हमलों से पवित्र धार्मिक स्थलों को खतरा हो सकता है. साथ ही कहा कि रूसी सैनिक हमारे इतिहास को मिटाने की कोशिश कर रहे हैं. ज़ेलेंस्की ने बुधवार को कीव में होलोकॉस्ट स्मारक बाबी यार पर हुए रूसी हमले की निंदा की. उन्होंने कहा ये यह मानवता से परे है. इस तरह के मिसाइल हमले का मतलब है कि कई रूसियों के लिए हमारा कीव पूरी तरह से विदेशी है. वे हमारे इतिहास के बारे में कुछ नहीं जानते हैं. उनके पास हमारे इतिहास, हमारे देश और हम सभी को मिटाने का आदेश है. जेलेंस्की ने यह भी दावा किया कि पिछले गुरुवार को आक्रमण शुरू होने के बाद से लगभग 6,000 रूसी सैनिक मारे गए हैं
यूक्रेन के Konotop शहर के मेयर का दावा है कि रूसी सेना ने उनको अल्टीमेटम दिया है कि सरेंडर कर दें वर्ना शहर को पूरी तरह तबाह कर दिया जाएगा.
रूसी मिलिट्री के खिलाफ यूक्रेन के लोग खुलकर सामने आ रहे हैं. Starobilsk के Luhansk में लोगों ने रूसी काफिले का रास्ता ब्लॉक कर लिया है.
यूक्रेन में पासपोर्ट की वजह से 16 साल के लड़के की जान बच गई है. ब्लास्ट के बाद बम के धातु का हिस्सा बच्चे की तरफ बढ़ा और पासपोर्ट में अटक गया. फिलहाल बच्चे की सर्जरी हो रही है. यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच स्पेन ने कहा है कि वह यूक्रेन को आक्रामक हथियार देगा.
रूस में स्थित यूक्रेन का दूतावास बंद हो गया है. वहां से स्टाफ चला गया है और गेट भी सील हो गए हैं. इसके साथ-साथ वहां से यूक्रेन का झंडा भी उतार दिया गया है.
यूक्रेन के Bila Tserkva शहर से आई ये तस्वीरें देखिए. दावा है कि रूसी एयर स्ट्राइक ने इस इलाके को तबाह कर दिया है.
भारत में रूसी राजदूत डेनिस अलीपोव ने कहा है कि हम खार्किव और पूर्वी यूक्रेन के अन्य क्षेत्रों में फंसे भारतीयों के लिए भारतीय अधिकारियों के संपर्क में हैं. हमें रूस के क्षेत्र के माध्यम से वहां फंसे सभी लोगों को आपातकालीन निकासी के लिए भारत के अनुरोध प्राप्त हुए हैं.
राजदूत ने अपने संबोधन की शुरुआत भारतीय छात्र नवीन को श्रद्धांजलि देने के साथ की थी. उन्होंने भारतीय छात्रों की सुरक्षा का भरोसा दिया और कहा कि छात्र की मौत की जांच होगी. छात्र की खारकीव में हुई बमबारी में मौत हो गई थी.
कीव में भारी बमबारी जारी है. आजतक के रिपोर्टर राजेश पवार जिस वक्त टीवी पर लाइव थे तब भी ब्लास्ट हुए. पहले वहां चेतावनी वाला अलर्ट बजा, फिर दो धमाके हुए.
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि जंग के पिछले छह दिनों में यूक्रेनी सेना ने रूस के 6 हजार जवानों को मार गिराया है.
कीव से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित Bucha की यह तस्वीर देखिए. मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि यहां रूसी सैनिकों को भारी नुकसान पहुंचाते हुए यूक्रेनियों ने क्षतिग्रस्त वाहनों का पहाड़ खड़ा कर दिया है.
#Bucha, a mountain of damaged enemy vehicles pic.twitter.com/cjmPSCYL51
— NEXTA (@nexta_tv) March 2, 2022
यूक्रेन का दावा है कि सुमी इलाके से अब रूसी सेना वापस रूस लौट रही है. कहा गया है कि ऐसा दोनों पक्षों के बीच लंबी बातचीत के बाद हुआ है. बदले में दोनों ने एक दूसरे के युद्धबंदियों को छोड़ा है. Ukrinform की खबर के मुताबिक, यह जानकारी सुमी क्षेत्रीय सैन्य प्रशासन के हेड Dmytro Zhyvytskyi ने दी है.
यूक्रेन के खारकीव शहर में रूसी हमले जारी है. शहर के गवर्नर का दावा है कि इन हवाई हमलों में 21 लोगों की मौत हुई है, वहीं 112 घायल हैं. इसके अलावा खारकीव में ही स्थित मिलिट्री अकेडमी पर भी रॉकेट से हमला हुआ था. वहां पिछले 9 घंटे से आग नहीं बुझ पाई है. यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार की तरफ से एक वीडियो भी जारी किया गया है. उनके मुताबिक, इस वीडियो में दिखाया गया है कि किस तरह वहां पुलिस विभाग की बिल्डिंग पर रूसी हमला हुआ.
Anton #Gerashchenko, an advisor to the head of #Ukraine's Ministry of Internal Affairs, published footage in which, according to his information, the building of the regional police department in #Kharkiv is being attacked. pic.twitter.com/pH10cb6rpH
— NEXTA (@nexta_tv) March 2, 2022
यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की तरफ से एक ट्वीट किया गया है. इसमें लिखा है कि रूसी सेना ने Zhytomyr में मौजूद प्रसूति गृह को तबाह कर दिया है. लिखा गया है कि अगर यह नरसंहार नहीं है तो क्या होगा? दूसरी तरफ यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि खारकीव में अब लगातार धमाके हो रहे हैं. कुछ रॉकेट खारकीव स्थित मिलिट्री अकादमी पर भी गिरे थे. वहां पिछले 9 घंटे से आग लगी हुई है.
📍Maternity home in Zhytomyr destroyed with 🇷🇺 calibres.
— MFA of Ukraine 🇺🇦 (@MFA_Ukraine) March 2, 2022
If it’s not a genocide, what is that? pic.twitter.com/1zoMUywgf7
ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है. इनमें से 9 फ्लाइट भारत लैंड कर चुकी हैं. आगे भारतीयों को निकालने के लिए कौन-कौन सी फ्लाइट कब जाएगी यहां देखिए पूरा चार्ट -
यूक्रेन से दिल्ली लौटे भारतीय लोगों का स्मृति इरानी ने स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने चार अलग-अलग भाषाओं में छात्रों का वेलकम किया. बता दें कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीयों को यूक्रेन से निकाला जा रहा है.
#WATCH | Union Minister Smriti Irani welcomes Indians back home by speaking in regional languages on their return from war-torn #Ukraine pic.twitter.com/ZlfW39w6in
— ANI (@ANI) March 2, 2022
#WATCH "It's time to go back to our motherland, our home...," says the pilot of a special flight carrying Indians stranded in Ukraine from Budapest to Delhi pic.twitter.com/likhrimPSI
— ANI (@ANI) March 2, 2022
यूक्रेन में सेना और आम लोग रूसी सेना को कड़ी टक्कर देकर साहस का परिचय दे रहे हैं. एक ताजा तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें यूक्रेनी जवान ने पकड़े गए रूसी टैंक के साथ सेल्फी ली है. इससे पहले एक वीडियो भी आया था, जिसमें आम यूक्रेनी लोग रूसी टैंकों के काफिले के सामने खड़े हो गए थे.
रूस खुदपर लगे प्रतिबंधों का बदला लेने के मूड में दिख रहा है. रूसी पर्यटन एजेंसी ने टूर ऑपरेटर्स को सलाह दी है कि वह उन देशों के टूर पैकेज ना बेचें जिन्होंने रूस पर पाबंदियां लगाई हैं.
शरणार्थियों के लिए जो संयुक्त राष्ट्र उच्चायुक्त है उसके मुताबिक, अबतक यूक्रेन से 6 लाख 77 हजार लोग पड़ोसी देशों में जाकर रहने लगे हैं. यूएन को आशंका है कि रिफ्यूजियों की संख्या में आगे इजाफा हो सकता है.
वायुसेना का C-17 ग्लोबमास्टर रोमानिया के लिए रवाना हो गया है. ग्लोबमास्टर ने गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से उड़ान भरी है. आज देर शाम तक छात्रों को लाने की उम्मीद है. हिंडन एयर बेस से उड़ान भरने वाला भारतीय वायु सेना का C-17 विमान यूक्रेन में फंसे छात्रों के लिए टेंट, कंबल और अन्य मानवीय सहायता भी साथ लेकर रवाना हुआ है.
खारकीव में आज सुबह से हवाई हमले नहीं सुनाई दिए हैं. लेकिन इस बीच वहां रूसी पैराट्रूपर्स उतरे हैं, जिन्होंने हॉस्पिटल को निशाना बनाया है. वहां गोलीबारी जारी है.
रूसी सेना ने Kherson पर कब्जा कर लिया है. दूसरी तरफ कीव-खारकीव में बमबारी भी तेज हो गई है.
बेलारूस जंग में रूस के साथ आ सकता है. यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि बेलारूस उनके खिलाफ यूक्रेन में सैनिक भेज सकता है. हालांकि, बेलारूस का इसपर अभी बयान नहीं आया है.
खारकीव शहर जहां अबतक रूसी सैनिक एयरस्ट्राइक कर रहे थे, वहां रूस की लैंडिंग फोर्स उतर गई है. यहां रूसी सैनिक और यूक्रेनी लड़ाकों के बीच जंग जारी है.
रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की बातचीत आज होनी है. बातचीत से पहले यूक्रेन ने सीजफायर की मांग की है. दूसरी तरफ यूक्रेन मसले पर इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस (ICJ) में 7 और 8 मार्च को सुनवाई होगी.
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे अपना पहला स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन देंगे. इसमें यूक्रेन-रूस युद्ध पर बात होगी.
रूस और जर्मनी के बीच नॉर्ड स्ट्रीम-2 गैस पाइपलाइन परियोजना पर रोक के बाद इसके निर्माण से जुड़ी स्विस कंपनी दिवालिया घोषित किए जाने के लिए आवेदन करने पर विचार कर रही है.
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बुखारेस्ट एयरपोर्ट पहुंच गए हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एयरपोर्ट पहुंचकर भारतीय नागरिकों से बातचीत की है.
गूगल ने यूक्रेन के हालात को लेकर कहा है कि रूसी आक्रमण एक त्रासदी और मानवीय आपदा है. गूगल ने यूक्रेन को लेकर गूगल मैप के कुछ फीचर बंद कर दिए हैं. गूगल की ओर से कहा गया है कि हम सहायता के लिए कुछ कदम उठा रहे हैं.
रूस और अमेरिका ने परमाणु बलों को हाईअलर्ट पर डाल दिया है. इन सबके बीच NATO ने कहा है कि परमाणु हथियार के अलर्ट लेवल में बदलाव की जरूरत नहीं है. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक NATO महासचिव ने पोलैंड के राष्ट्रपति के साथ यूरोपीय सुरक्षा पर बातचीत के बाद कहा है कि हम हमेशा वही करेंगे जो हमारे सहयोगियों की सुरक्षा के लिए जरूरी हो. यूक्रेन NATO का सदस्य नहीं है. NATO के सदस्य देश सैन्य उपकरणों के साथ ही मानवीय और वित्तीय सहायता भी यूक्रेन को दे रहे हैं.
एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसके यूक्रेन के एक स्टोर का होने के दावे किए जा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि रूसी सैनिक स्टोर से खाने-पीने के सामान लूट रहे हैं. आजतक इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.
❗️The #Russian army saw tangerines for the first time in their life pic.twitter.com/oVGzlwaIjx
— NEXTA (@nexta_tv) March 1, 2022
यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को निकालकर वापस अपने वतन लाने के अभियान में अब भारतीय वायुसेना भी शामिल हो गई है. भारतीय वायुसेना का विमान सी-17 ग्लोबमास्टर थोड़ी देर में हिंडन एयरबेस से थोड़ी देर में उड़ान भरेगा.
यूक्रेन में फंसे छात्रों को निकालने का अभियान सरकार ने तेज कर दिया है. युद्धग्रस्त देश के पड़ोसी मुल्कों से संचालित की जा रहीं इन स्पेशल फ्लाइट्स में सवार छात्रों को रिसीव करने केंद्र सरकार के मंत्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे. डॉक्टर जितेंद्र सिंह हंगरी के बुडापेस्ट से सुबह 7.20 बजे आने वाली फ्लाइट में सवार छात्रों को रिसीव करेंगे. पोलैंड से 9 बजे आने वाली फ्लाइट में सवार छात्रों को स्मृति ईरानी, बुडापेस्ट से 9.20 बजे आ रही फ्लाइट में सवार छात्रों को वीरेंद्र कुमार खटीक और पोलैंड से 11 बजे आ रही फ्लाइट में सवार छात्रों को राजीव चंद्रशेखर रिसीव करने एयरपोर्ट पहुंचेंगे.
रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है. इस जंग के बीच यूक्रेन के एक 16 साल के किशोर की जान यूक्रेन के पासपोर्ट ने बचा ली. मारियोपोल में 16 साल के लड़के की जेब में पड़े पासपोर्ट में नुकीली चीज फंस गई जिससे उसकी जान बच गई. चिकित्सकों ने किशोर का ऑपरेशन किया है.
यूक्रेन में फंसे भारत के हजारों छात्रों को निकालने के लिए सरकार ने ऑपरेशन गंगा शुरू किया है. ऑपरेशन गंगा के तहत आज से 8 मार्च के बीच यूक्रेन के पड़ोसी देशों से 46 विशेष संचालित की जाएंगी.