scorecardresearch
 

राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- सुमी में रूस ने विमान से गिराए एयर बम, मारियूपोल में बच्चे ने गंवाई जान

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जानकारी दी है कि सुमी में जो सैन्य कार्रवाई की गई थी, उसमें रूस द्वारा विमानों से एयर बम गिराए गए थे. उनकी माने तो मारियूपोल में भी एक बच्चे ने अपनी जान गंवाई है.

Advertisement
X
यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की
यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेलेंस्की का दावा- रूस ने गंवाए कई हथियार
  • सुमी पर गिराए गए 500 किलो के बम, तबाही

रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब भीषण रूप ले चुका है. जिस युद्ध को पहले सिर्फ दो से तीन दिनों का माना जा रहा था, अब ये 13वें दिन में दाखिल हो चुका है. यूक्रेन के राष्ट्रपति की तरफ से लगातार दावा हो रहा है कि रूसी सैनिकों द्वारा अब आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है. एक बार फिर जेलेंस्की ने रूस पर बड़ा आरोप लगाया है.

Advertisement

सुमी में रूस ने गिराए 500 किलो के बम

कहा गया है कि सुमी में जो बमबारी की गई थी, उसमें रूसी सैनिकों ने विमान द्वारा एयर बम गिराए थे. ये बम 500 किलो के बताए गए हैं. वहीं जेलेंस्की ने ये भी बताया है कि मारियूपोल में सैन्य कार्रवाई की वजह से एक बच्चे की मौत हो गई है. लेकिन जेलेंस्की ने साफ कर दिया है कि उनकी सेना द्वारा इसका मुंहतोड़ जवाब लगातार दिया जा रहा है. उनकी माने तो यूक्रेनी सैनिकों की वजह से रूस ने इस समय अपने उतने हथियार गंवा दिए हैं, जितने शायद वो तीस सालों में भी नहीं गंवाता. ये भी जानकारी दी गई है कि इस 13 दिन के युद्ध में रूस के 12 हजार से ज्यादा सैनिकों को मार गिराया गया है.

Advertisement

वर्तमान स्थिति की बात करें तो अभी रूस और यूक्रेन के बीच में तीसरे दौर की बातचीत होने जा रही है. ऐसी खबर है कि इस बार यूक्रेन क्रीमिया और डोनबास क्षेत्र के जिन इलाकों को मान्यता दी गई थी, उनपर रूस से बातचीत को तैयार है. ऐसे में बातचीत का रास्ता खुल सकता है और जमीन पर तनाव को कम किया जा सकता है. वैसे जेलेंस्की ने जानकारी दी है कि उन्होंने पीएम मोदी से भी जब बात की थी, तब कूटनीति के जरिए ही समाधान निकालने पर फोकस रहा था. उनकी माने तो इंसानियत के जरिए ही कई मुद्दों को सुलझाया जा सकता है और यूक्रेन में फिर शांति स्थापित हो सकती है.

यूक्रेन से बड़े स्तर पर पलायन

वैसे ये शांति कब स्थापित होगी, इसको लेकर कोई अंदाजा नहीं है, लेकिन जमीन से जैसी तस्वीरें सामने आ रही हैं, वो किसी को भी रुला सकती हैं. इस युद्ध की वजह से यूक्रेन से बड़े स्तर पर पलायन हुआ है. क्या बच्चे, क्या बूढ़े कई लोग अपने देश को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर एक बच्चा रोता हुआ बॉर्डर पार कर रहा है. कई दूसरे वीडियो भी सामने आए हैं जहां पर पिता ही अपने बच्चे को किसी बस में बैठा रहा है और सभी रो रहे हैं. इस युद्ध ने कई ऐसी तस्वीरें और दिखा दी हैं और आने वाले दिनों में ये रुकेंगी, इसकी कोई गारंटी नहीं.

Live TV

Advertisement

Advertisement
Advertisement