scorecardresearch
 

Ukraine Russia war: कीव पर कब्जे का प्लान रूस ने टाला, सुमी में अमोनिया लीक से 5 किमी तक के इलाके में खतरा

Russia Ukraine War: रूस की बमबारी की वजह से यूक्रेन के सुमी में जहरीली अमोनिया गैस लीक हो गई. युद्ध का आज 26वां दिन है.

Advertisement
X
25 दिन के युद्ध के बाद भी यूक्रेन ने रूस के सामने घुटने नहीं टेके हैं
25 दिन के युद्ध के बाद भी यूक्रेन ने रूस के सामने घुटने नहीं टेके हैं
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस मारियूपोल पर कब्जा करने की कोशिश में
  • कीव पर पहले की तरह रूसी बमबारी जारी है

Russia Ukraine War: रूस-यूक्रेन जंग के 25 दिन बीत चुके हैं, लेकिन यूक्रेन ने अभी घुटने नहीं टेके हैं. इस बीच ऐसा लग रहा है कि रूस ने भी अपनी रणनीति में कुछ बदलाव किया है. रूस फिलहाल राजधानी कीव पर कब्जा करने की जगह यूक्रेन के बाकी इलाकों में तबाही मचाने पर जोर दे रहा है. मारियूपोल, सुमी शहर पर रूस की भयानक बमबारी जारी है, जिसकी वजह से वहां काफी नुकसान हुआ है.

Advertisement

सोमवार सुबह जानकारी मिली है कि सुमी क्षेत्र के Sumykhimprom में एक प्लांट में अमोनिया (Ammonia) गैस लीक हुई है. यह गैस रूसी बमबारी की वजह से लीक हुई है, ऐसा कहा गया है. अमोनिया रंगहीन जहरीली गैस है. इस लीक का असर सुमी में 5 किलोमीटर के दायरे में देखने को मिल गया है. यह गैस हवा से भी हल्की होती है. फिलहाल लोगों को सलाह दी गई है कि वे बंद जगह, अंडरग्राउंड शेल्टर्स में जाकर खुद को बचाएं.

सुमी में लोगों से कहा गया है कि अमोनिया की चपेट में आने से खुद को बचाने कि लिए लोग अंडरग्राउंड शेल्टर में चले जाएं. या फिर बाथरूम में जाकर अच्छे से नहा लें. साथ ही नम पट्टी नाक पर रखकर सांस लेने की सलाह दी गई है. फिलहाल तक इसका कोई असर वहां देखने को नहीं मिला है.

Advertisement

मारियूपोल बना नाक की लड़ाई

रूस-यूक्रेन जंग के बीच मारियूपोल (Mariupol) नाक की लड़ाई बन गया है. रूस ने यूक्रेन को अल्टीमेटम दिया है कि वह Mariupol को खाली कर दे, लेकिन यूक्रेन की सेना ने सरेंडर करने से इनकार कर दिया है. दूसरी तरफ रूस ने चेताया है कि Mariupol में भयानक मानवीय तबाही हो रही है.

Mariupol क्यों है जरूरी?

मारियूपोल शहर दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन को जोड़ने वाले पुल की तरह काम करता है. अगर पुतिन की सेना का इसपर कब्जा हो जाता है तो उसे बड़ा फायदा मिलेगा. बता दें कि रूस-यूक्रेन युद्ध का आज सोमवार को 26वां दिन है. यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में उसके हजारों आम लोग मारे गए हैं. वहीं यूक्रेन यह भी दावा कर रहा है कि उसने जंग में रूस को काफी नुकसान पहुंचाया है. दावा है कि जंग में रूस के 13 हजार से ज्यादा सैनिक मार गिराए गए हैं. वहीं उसके कई हवाई जहाज, टैंक और तोपों को तबाह किया गया है.

कीव पर कब्जे का प्लान रूस ने अभी टाला?

रूस के ताजा कदमों से ऐसा लगता है कि कीव पर कब्जे का प्लान उसने फिलहाल टाला हुआ है. रूसी सेना कीव पर बमबारी जरूर कर रही है लेकिन उसके सैनिकों ने कीव में घुसने की कोशिश अब नहीं की है. रूसी बमबारी की वजह से सोमवार को कीव में मौजूद एक शॉपिंग मॉल में आग लग गई थी. इसके अलावा यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस की बमबारी की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है. बमबारी की वजह से कीव के Podilsky जिले में एक जगह पर आग लग गई थी. इस आग की वजह से चार लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement