यूक्रेन में रूसी हमले के बाद छिड़े युद्ध को आज 8 दिन हो गए हैं. भारत सरकार ने ऑपरेशन गंगा के तहत वहां से बड़ी संख्या में भारतीय छात्रों को निकाल लिया है. इसके अलावा अन्य देशों की सरकारें भी अपने लोगों को वहां से निकालने में जुटी हुई हैं. इस बीच यूक्रेन से ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रहे आजतक के संवाददाता गौरव सावंत ने कीव में सुपर मार्केट की स्थिति बताई. उन्होंने बताया कि किस तरह मार्केट में लोगों के लिए साबुन-शैम्पू तो उप्लब्ध हैं लेकिन फ्रेश फूड के शेल्फ पूरी तरह से खाली हैं.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि लोग पैक्ड जूस, या पैक्ट मीट जैसी चीजें खरीद सकते हैं लेकिन खाने की कोई भी फ्रेश सामग्री नहीं मिल रही. वहीं दुकानों पर शराब पर ढेर सारा स्टॉक है लेकिन युद्ध चलते उसकी बिक्री पर पूरी तरह से रोक है. सावंत ने बताया कि बेकरी की दुकानों पर भी सभी शेल्फ खाली हैं.
गौरतलब है कि ऑपरेशन गंगा के तहत भारत सरकार युद्धग्रस्त यूक्रेन से लगातार भारतीय को निकालने में जुटी हुई है. इस दौरान कई भारतीयों को वापस लाया भी जा चुका है. हालांकि कई छात्रों के अभी भी फंसे होने की खबर है.
बताते चलें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पिछले सप्ताह सोमवार को यूक्रेन के दो अलगाववादी क्षेत्रों लुहान्सक और दोनेत्स्क को स्वतंत्र देश की मान्यता दे दी. इन दोनों ही क्षेत्रों में रूस समर्थित अलगाववादियों का नियंत्रण है. पुतिन ने इसके बाद कई अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए. इसके बाद से रूस ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी और दोनों मुल्कों के बीच अभी भी जंग जारी है.