रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग में रूस को सीरिया का समर्थन मिला है. सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद ने एक बयान जारी कर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का साथ दिया है. सीरियाई राष्ट्रपति ने कहा है कि पुतिन इतिहास को सही कर रहे हैं. उधर, यूक्रेन संकट पर चीन ने शुक्रवार को रूस के राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत की. जिसके बाद जानकारी आ रही है कि पुतिन, यूक्रेन से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग अब थम सकती है.
वहीं, पोलैंड के प्रधानमंत्री मातेयूज मोरावीकी ने कहा है कि हमारे देश में रूसी एयरलाइनों को बंद करने के लिए आदेश तैयार किया जा रहा है.
उधर, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने भी पुतिन से फोन पर बात की है. चीन, यूक्रेन को लेकर राजनीतिक समाधान पर जोर देने का प्रयास करेगा. वहीं जानकारी आ रही है कि पुतिन, यूक्रेन से बातचीत करने के लिए तैयार हो गए हैं.
इससे पहले गुरुवार को UNGA की बैठक में चीन ने जारी बयान में कहा था कि सभी पार्टियों को धैर्य से काम करना होगा और किसी भी ऐसे कदम से बचना होगा जिससे स्थिति और ज्यादा बिगड़ सके. चीन के मुताबिक किसी भी देश की सुरक्षा और अखंडता को लेकर उनकी रणनीति हमेशा से एक समान रही है. यूएन चार्टर के जो भी सिद्धांत हैं, उसका दोनों ही देशों द्वारा पालन होना चाहिए.
चीन ने अपने बयान में ये भी कहा है कि उसे यूक्रेन में जारी विवाद की पूरी जानकारी है. लंबे समय से रूस संग उनकी तकरार चल रही है. उस तकरार की वजह से ही अब स्थिति इतनी तनावपूर्ण बन गई है. देखा गया कि चीन खुलकर रूस का समर्थन नहीं कर रहा है, लेकिन इतना जरूर कह रहा है कि सभी को बातचीत के जरिए ही किसी समाधान पर पहुंचना होगा.