scorecardresearch
 

Russia ने यूक्रेन के टीवी टॉवर पर कब्जा जमाया, चलने वाला है रूसी प्रोपेगेंडा?

रूस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यूक्रेन के एक टीवी टॉवर पर अपना कब्जा जमा लिया है. ऐसी अटकलें हैं कि रूस इस कब्जे के जरिए गलत खबरों का प्रचार कर सकता है.

Advertisement
X
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन ने भी किया था रूसी चैनलों को हैक
  • टीवी पर चले थे यूक्रेन के गाने, दिखा राष्ट्रीय ध्वज

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग अब और तेज हो चुकी है. हर बीतते दिन के साथ स्थिति बद से बदतर की ओर जाती दिख रही है. इसी कड़ी में अब रूसी सेना ने यूक्रेन के Kherson में बड़ी कार्रवाई करते हुए वहां के एक टीवी टॉवर पर अपना कब्जा जमा लिया है. इससे पहले रूसी सेना ने यूक्रेन के कई टीवी टॉवर पर हमला किया था.

Advertisement

लेकिन इस बार रूस की तरफ से Kherson में हमला करने के बजाय एक टीवी टॉवर पर कब्जा जमाया गया है. ऐसे में अटकलें लग रही हैं कि यूक्रेन की धरती से रूसी प्रोपेगेंडा चलाया जा सकता है. कोशिश हो सकती है कि रूस गलत प्रचार करने का प्रयास करे. वैसे जो कोशिश अभी रूस कर रहा है, युद्ध के शुरुआती दिनों में रूस के कई टीवी चैनल भी हैक कर दिए गए थे. तब उन टीवी चैनलों पर यूक्रेन के गाने और उसका राष्ट्रीय ध्वज दिखा दिया गया था. उस समय वो हैकिंग का आरोप यूक्रेन पर लगा था और ये उसका बदला करार दिया गया था.

वैसे अब रूस ने जिस टीवी टॉवर पर कब्जा किया है, वो Kherson के दक्षिणी हिस्से में स्थित है और पूरे इलाके में उसके जरिए ही खबरों का आदान-प्रदान रहता है. लेकिन रूस के कब्जे के बाद जमीन पर स्थिति काफी बदल सकती है. खबरें तो चलाई जा सकती हैं, लेकिन वो जो रूस और वहां के प्रशासन को सूट करे. 

Advertisement

वर्तमान स्थिति की बात करें तो रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध अब विस्फोटक रूप ले चुका है. रूस ने एक तरफ पूरे यूक्रेन में बमबारी तेज कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ वो अब कीव की ओर भी अग्रसर दिख रहा है. पुतिन और यूक्रेनी राष्ट्रपति की दूसरे दौर की बातचीत जरूर हुई है, लेकिन जमीन पर कुछ भी काम करता नहीं दिख रहा. एक ने और बड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है तो दूसरा भी मुंहतोड़ जवाब देने की बात कर रहा है. वैसे इन धमकियों के बाद ही रूसी सेना ने यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर प्लांट पर हमला कर दिया है. इस हमले से पूरी दुनिया सकते में आ गई है और रूस के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग हो रही है.

Advertisement
Advertisement