scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: रूस-यूक्रेन में साढ़े तीन घंटे की बात में भी सुलह नहीं, अब क्या करेंगे पुतिन?

Russia-Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध जारी है. लेकिन सोमवार को दोनों देशों ने बातचीत के लिए कदम बढ़ाया. हालांकि इससे कोई समाधान निकलता हुआ सामने नहीं आया. 3:30 घंटे की बातचीत के बाद दोनों देशों के प्रतिनिधि अपने-अपने देश लौट गए. वहीं रूसी हमलों का खतरा अभी भी जारी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दोनों देशों के वार्ताकर अपने-अपने देश लौटे
  • अगले दौर की बातचीत भी तय मानी जा रही

Russia-Ukraine War: यूक्रेन पर रूसी हमलों के बीच दोनों देश अब बातचीत की टेबल पर आ गए हैं. सोमवार को बेलारूस में रूस और यूक्रेन ने बात की, ताकि युद्ध का मसला हल हो सके. ये चर्चा करीब 3:30 घंटे तक चली. जानकारी के मुताबिक अभी हालात पटरी पर लौटते नहीं दिख रहे हैं. आने वाले समय में हमले रुकेंगे या बढ़ेंगे, इस बारे में कुछ भी कह पाना बेहद मुश्किल है. 

Advertisement

बता दें आज एक राउंड की बातचीत खत्म होने के बाद दूसरे दौर की बातचीत भी होगी. लेकिन बातचीत के बाद ही रूस ने यूक्रेन के कीव औऱ खारकीव में हमला कर दिया. वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने EU में शामिल होने के लिए सदस्यता आवेदन पर हस्ताक्षर किए. वहीं रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ समझौते के लिए 3 शर्तें रखी हैं.

बेलारूस-पोलैंड बॉर्डर पर होगी अगली बैठक

रूस औऱ यूक्रेन के प्रतिनिधि सोमवार को बेलारूस में बातचीत के लिए एकत्र हुए थे. लेकिन अब दूसरे दौर की बातचीत होनी तय मानी जा रही है. जानकारी के मुताबिक अब दोनों देशों के वार्ताकार जरूरी सलाह मशविरे के लिए अपने-अपने देश जाएंगे, वहीं रूसी प्रतिनिधिमंडल के सदस्य का कहना है कि अब अगली बैठक उन बिंदुओं पर होगी जिससे ठोस समाधान निकले. वहीं बेलारूस में हुई वार्ता में रूसी प्रतिनिधिमंडल के चीफ व्लादिमीर मेडिंस्की ने कहा कि अब रूस-यूक्रेन की अगली बैठक बेलारूस-पोलैंड के बॉर्डर पर होगी.

Advertisement

 

कीव में मिसाइल अटैक, बज रहा एयर वॉर्निंग साइरन

दोनों देशों की बैठक के ठीक बाद रूस की ओर से फिर से यूक्रेन को निशाना बनाया गया. लिहाजा राजधानी कीव और खारकीव में फिर से रूसी सेना ने हमले कर दिए. रूस की ओर से किए लगातार हमलों से कीव शहर थर्रा उठा. कीव में सायरन की आवाज गूंज रही है. एजेंसी के मुताबिक यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस ने जोरदार हमला कर दिया है. कीव में कई जगह जोरदार धमाकों की आवाज सुनाई दी है. कई धमाकों से राजधानी कीव दहल उठी है. कई इलाकों में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. ये धमाके मिसाइल अटैक के बताए जा रहे हैं. कीव में एक के बाद एक कई धमाकों की आवाज सुनी गई है. एयर वॉर्निंग अलॉर्म भी लगातार बज रहा है. 


पुतिन ने समझौते के लिए रखी ये शर्तें

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) ने अपने फ्रांसीसी समकक्ष इमैनुएल मैक्रों (Emmanuel Macron) से फोन पर बात की. पुतिन ने इस दौरान 3 शर्तें रखी हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के साथ समझौता तभी संभव है, जब रूस के वैध सुरक्षा हितों को बिना शर्त माना जाए. इसमें क्रीमिया पर रूसी संप्रभुता की मान्यता, यूक्रेन का विसैन्यीकरण और विमुद्रीकरण और यूक्रेन की तटस्थ स्थिति सुनिश्चित करना भी शामिल है. बता दें कि दोनों राष्ट्रध्यक्षों के बीच 1.30 घंटे बातचीत हुई.

Advertisement
पुतिन ने शांति समझौते के लिए 3 शर्तें रखी हैं

जेलेंस्की ने किए EU में शामिल होने के हस्ताक्षर

बेलारूस में हुई बातचीत का कोई ठोस समाधान नहीं निकला. ये बात इससे साफ जाहिर होती है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने EU की सदस्यता आवेदन पर हस्ताक्षर किए. साथ ही उन्होंने कहा कि ये यूक्रेनी लोगों की पसंद है.

जेलेंस्की ने सदस्यता आवेदन पर साइन किए

रूस ने की लोगों से कीव छोड़ने की अपील

रूस की ओर से कीव में सीधे तौर पर आम नागरिकों से कहा जा रहा है कि वह आज रात तक कीव छोड़ दें, ताकि यहां सिर्फ लड़ाके ही बचें. इससे डर और अंदेशा है कि अब यूक्रेन की राजधानी कीव पर हमले और भी ज्यादा बढ़ सकते हैं.

 

स्टेशन पर भीड़, एयरफील्ड बंद


बता दें कि यूक्रेन में अभी रेलवे स्टेशन पर जो मंजर है, उससे साफ कि है भारी संख्या में लोग अब पलायन कर रहे हैं. इतने लोग ट्रेनों से सफर नहीं कर सकते. एयरफील्ड बंद हैं. ऐसे में लोगों का निकलना मुश्किल है. वहीं यूक्रेन में अभी बहुत सर्दी है. लोग मेट्रो शेल्टर और बंकरों में लोग जीने के लिए मजबूर हैं. दिनभर बजते सायरनों की आवाज भी दिल दहलाती रहती है.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement