यूक्रेन से युद्ध के बीच रूस में दो बड़े धमाकों की खबर सामने आई है. रूसी मीडिया के मुताबिक, रूस के बेलगोरोड में ये दो धमाके हुए. बेलगोरोड के गवर्नर ने इन धमाकों की पुष्टि की है.
दरअसल, बेलगोरोड यूक्रेन की सीमा से लगा हुआ रूसी शहर है. यह खारकीव से मात्र 40 किमी दूर है. यूक्रेन से युद्ध के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रूस ने बेलगोरोड में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. हालांकि, इन सबके बीच बेलगोरोड में धमाकों की खबर सामने आई है. हालांकि, इन धमाकों का यूक्रेन युद्ध से संबंध है या नहीं इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है.
रूस ने किया था बेलगोरोड में हमले का दावा
इससे पहले रूस ने दावा किया था कि यूक्रेन के दो हेलिकॉप्टरों ने बेलगोरोड में घुसकर रिहायशी इमारतों पर हमला किया. इससे पहले रूस ने यूक्रेन पर बेलगोरोड में ही रेल ब्रिज पर हमले का आरोप लगाया था. हालांकि, यूक्रेन ने इस दावों को खारिज कर दिया था.
यूक्रेन ने रूसी युद्धपोत को भी बनाया था निशाना
यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध लगातार जारी है. रूस यूक्रेन पर लगातार बमबारी कर रहा है. हालांकि, यूक्रेन ने भी कुछ हद तक रूसी ठिकानों को निशाना बनाया है. हाल ही में यूक्रेन के हमले में ब्लैक सी में तैनात रूसी मिसाइल क्रूजर 'Moskva' तबाह हो गया था. स्लावा क्लास मिसाइल क्रूजर 1979 में लॉन्च किया गया था. इसमें 16 एंटी शिप मिसाइल और कई एयर डिफेंस मिसाइल, टॉरपीडोज और गन तैनात थे. रूस यूक्रेन से युद्ध में इस युद्धपोत का इस्तेमाल भी कर रहा था. यूक्रेन ने दावा किया था कि ओडेसा में छिपी उनकी नेप्च्यून एंटी-शिप मिसाइलों की एक बैटरी ने Moskva को दो बार हिट किया था. इससे यह युद्धपोत पूरी तरह से तबाह हो गया था.