Russia-Ukraine War: यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) का कहना है कि यूक्रेन पर हमले के बाद रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (United Nations Security Council) से बाहर कर देना चाहिए. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रविवार को एक वीडियो जारी कर ये बातें कही.
जेलेंस्की ने वीडियो में कहा है कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण नरसंहार के बराबर है. उन्होंने कहा कि रूस ने बुराई का रास्ता अपनाया है, इसलिए रूस को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से बाहर निकाल देना चाहिए.
जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेनी शहरों पर रूसी हमलों की एक अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध न्यायाधिकरण द्वारा जांच की जानी चाहिए और रूसी आक्रमण की निंदा की जानी चाहिए. जेलेंस्की ने रूस के इस दावे को झूठ करार दिया कि वह असैन्य क्षेत्रों को निशाना नहीं बना रहा है.
इससे पहले रूसी हमलों के लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि शनिवार की रात क्रूर थी. रूसी सेना की ओर से इमारतों पर बमबारी की गई है. रूसी सैनिक उन इलाकों में हमला कर रही है जहां कोई सैन्य बुनियादी ढांचा नहीं है. वहीं जिन इलाकों में रूस का कब्जा है, वहां सैनिक एंबुलेंस सहित आम नागरिकों पर हमला कर रही है.
रूस की ओर से यूक्रेन पर किए गए हमले के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रस्ताव लाया गया था. अमेरिका के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में मतदान हुआ था, जिसमें चीन के साथ ही भारत और संयुक्त अरब अमीरात शामिल नहीं हुए थे. रूस ने भारत के इस कदम की तारीफ की है.
इस प्रस्ताव में रूस के इस कदम की आलोचना करते हुए बिना किसी शर्त के यूक्रेन से तत्काल और पूरी तरह से सेना वापस बुलाने की बात कही गई थी. इस प्रस्ताव के पक्ष में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 15 में से 11 सदस्यों ने मतदान किया था. हालांकि, रूस ने वीटो कर दिया था और ये प्रस्ताव गिर गया था.
ये भी पढ़ें