scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: रूस के हमले के बीच रचाई शादी, चर्च की घंटियों के बजाए गूंज रही थी लड़ाकू विमानों की आवाज

यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच कीव में गुरुवार को हुई एक जोड़े की शादी की चर्चा है. दोनों 2019 में एक प्रदर्शन के दौरान मिले थे और फिर शादी का फैसला लिया था. शादी के बाद दोनों देश की रक्षा के लिए युद्ध लड़ने चले गए.

Advertisement
X
चर्च में शादी के दौरान अरीवा और स्वियातोस्लाव. (फोटो- CNN)
चर्च में शादी के दौरान अरीवा और स्वियातोस्लाव. (फोटो- CNN)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ऐसे समय में हमने शादी की कल्पना नहीं की थी: अरीवा
  • अरीवा ने कहा- हालात कठिन, लेकिन हम देश की रक्षा करेंगे

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के दौरान कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं. इस दौरान यूक्रेन की राजधानी कीव से एक अलग ही तस्वीर सामने आई. गुरुवार को जब रूस ने यूक्रेन पर हमला किया तो कुछ देर बाद एक चर्च में एक जोड़ा शादी कर रहा था. जोड़े ने CNN से बात करते हुए हमले के बीच हालातों को शेयर किया.

Advertisement

दरअसल, कीव के रहने वाली 21 साल की यारिना अरीवा और स्वियातोस्लाव ने 6 मई को शादी की योजना बनाई थी. कीव के सेंट माइकल चर्च में शादी के लिए पहुंचे जोड़े ने कहा कि बस हम साथ रहना चाहते थे. शादी के दौरान चर्च की घंटियां तो बज रहीं थीं लेकिन कानों में लड़ाकू विमानों की गूंज सुनाई दे रही थी. शादी के बाद अरीवा और फुर्सिन देश की रक्षा में मदद के लिए स्थानीय क्षेत्रीय रक्षा केंद्र जाने के लिए तैयार हो गए. 

फोटो- CNN

ऐसे समय में हमने शादी की कल्पना नहीं की थी: अरीवा

जोड़े ने कहा कि हमले के दिन उन्होंने शादी की कल्पना नहीं की थी लेकिन जैसे ही रूस ने गुरुवार को उनके देश पर हमला किया. हमने शादी करने का फैसला किया. अरीवा ने बताया कि शादी आपके जीवन का सबसे खुशनुमा पल होता है. हमने 6 मई को नीपर नदी के किनारे रेस्तरां में छत पर हमने शादी की योजना बनाई थी. हमने सोचा था कि बस हम होंगे, नदी होगी और खूबसूरत रोशनी होगी. 

Advertisement

अरीवा ने कहा कि सबकुछ चंद घंटों में बदल गया. गुरुवार सुबह रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तड़के यूक्रेन में सैन्य अभियान की घोषणा की. इसके बाद सुबह से पहले मिसाइल हमलों का दौर शुरू हो गया. धीरे-धीरे मिसाइल हमले मध्य और पूर्वी यूक्रेन में होने लगे. यूक्रेन पर रूसी सेना ने तीन तरफ से हमला कर दिया था, जिसमें कई यूक्रेनियन की मौत हो गई. 

शादी के बाद अपने पति के साथ अरीवा. फोटो- CNN

अरीवा ने बताया कि शादी के बाद अब हम यूक्रेन और अपनी जमीन के लिए लड़ने जा रहे हैं. हमें नहीं पता है कि हमारा भविष्य क्या होगा? अरीवा ने बताया कि अक्टूबर 2019 में कीव में एक विरोध प्रदर्शन में हम दोनों मिले थे. इसके बाद हमने शादी का फैसला किया था. 

अरीवा ने कहा- हालात कठिन, लेकिन हम देश की रक्षा करेंगे

अरीवा ने कहा कि हालात कठिन हैं, लेकिन अब हम अपनी जमीन के लिए लड़ने जा रहे हैं. हम शायद मर सकते हैं, लेकिन उससे पहले हम बस साथ रहना चाहते थे. हमें यूक्रेन की रक्षा करनी है. हमें उन लोगों की रक्षा करनी है जिन्हें हम प्यार करते हैं और जिस जमीन पर हम रहते हैं. हम जो अपने देश के लिए कर सकते थे, करेंगे. पता नहीं हमें कौन का काम सौंपा जाएगा. अरीवा ने अपने पति को सबसे करीबी दोस्त बताया और कहा कि उम्मीद है कि हम दोनों एक दिन अपनी शादी का जश्न मनाएंगे. मुझे उम्मीद है कि सब कुछ सामान्य हो जाएगा और हमारे पास हमारी जमीन होगी, हमारा देश खुशहाल होगा.

Advertisement
शादी के बाद भावुक अरीवा. फोटो- CNN

 

Advertisement
Advertisement