रूसी हमलों के बावजूद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने परिवार के साथ राजधानी कीव में रहने का फैसला किया है. जेलेंस्की ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर कहा था कि वे रूस के टारगेट नंबर 1 हैं. जबकि उनका परिवार टारगेट नंबर दो.
उन्होंने यूक्रेन के लोगों से कहा था कि रूस उन्हें खत्म करके यूक्रेन को राजनीतिक रूप से नष्ट करना चाहता है. जेलेंस्की ने कहा, वे कीव में रहेंगे. उनका परिवार भी यूक्रेन में ही है.
यूक्रेन के राष्ट्रपति की रूसी सेना के खिलाफ खड़े रहने को लेकर काफी तारीफ भी हो रही है. इतना ही नहीं अमेरिका, ब्रिटेन समेत दुनिया के तमाम देश उनकी मदद के लिए आगे भी आए हैं. लेकिन संकट के इस समय में यूक्रेन के लोगों को सांत्वना देने की कोशिश करने वाले वे अकेले नहीं हैं.
रविवार को यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का ने इंस्टाग्राम पर बंकर में पैदा हए बच्चे की फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा, इस बच्चे का जन्म कीव में एक बम शेल्टर में हुआ था. उसका जन्म शांतिपूर्ण आसमान के नीचे पूरी तरह से अलग परिस्थितियों में होना चाहिए था. यह वही है जो बच्चों को देखना चाहिए. लेकिन खास बात यह है कि, युद्ध के बावजूद, हमारी सड़कों पर डॉक्टर और देखभाल करने वाले लोग थे. इसकी (बच्चे की) रक्षा की जाएगी. क्योंकि मेरे वतन के लोग, आप अविश्वसनीय हैं.
ओलेना जेलेंस्का ने आगे कहा कि यूक्रेनी नागरिकों ने सिर्फ दो दिन में रूस का सामना करने के लिए सशस्त्र प्रतिरोध का निर्माण किया. इतना ही नहीं, आपने ने अपना भी काम किया और एक-दूसरे की मदद करने के लिए भी समय निकाला.
जेलेंस्का ने कहा कि यूक्रेन के नागरिकों ने अपने पड़ोसियों की मदद की, उन्हें आश्रय दिया, जिन्हें इसकी जरूरत थी, सैनिकों और पीड़ितों के लिए ब्लड डोनेट किया और दुश्मन के वाहनों की आवाजाही की भी सूचना दी. ओलेना जेलेंस्की ने आगे लिखा, शेल्टर में पैदा हुआ ये बच्चा एक शांतिपूर्ण देश में रहेगा, जिसने अपनी रक्षा की.