scorecardresearch
 

Russia-Ukraine War: 'असली है वर्ल्ड वॉर 3 का खतरा', UN चीफ के दौरे से पहले बोले रूसी विदेश मंत्री

यूक्रेन पर रूस का हमला तीसरे महीने में प्रवेश कर चुका है. युद्ध के दो महीने गुजर जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र के चीफ गुटेरेस आज रूस के दौरे पर मास्को में रहेंगे. वे 28 अप्रैल को कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से भी मुलाकात करेंगे.

Advertisement
X
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस. -फाइल फोटो
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रूस के दौरे से पहले सोमवार को तुर्की पहुंचे थे गुटेरेस
  • दो दिन बाद कीव में यूक्रेन के राष्ट्रपति से करेंगे मुलाकात

संयुक्त राष्ट्र के चीफ एंटोनियो गुटेरेस के रूस दौरे से पहले विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा है कि रूस यूक्रेन के साथ शांति वार्ता जारी रखेगा. साथ ही उन्होंने तीसरे विश्व युद्ध के 'असली' खतरे की चेतावनी भी दी. बता दें कि एंटोनियो गुटेरेस आज रूस की राजधानी मास्को का दौरा करेंगे. यहां उनकी मुलाकात रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से होगी. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच बातचीत भी होगी.

Advertisement

बता दें कि गुटेरेस 28 अप्रैल को यूक्रेन की राजधानी कीव का दौरा करेंगे जहां उनकी मुलाकात यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से होगी. इससे पहले रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने उम्मीद जताई थी कि 26 अप्रैल को रूसी दौरे पर संयुक्त राष्ट्र के चीफ यूक्रेन का मजबूती से समर्थन करेंगे.

जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से 100 प्रतिशत समर्थन की उम्मीद है. साथ ही यूक्रेनी राष्ट्रपति ने ये भी कहा कि यूक्रेन से पहले गुटेरेस का रूस का दौरा करना एक गलत कदम है. 

रूस के दौरे से पहले सोमवार को तुर्की पहुंचे थे गुटेरेस

संयुक्त राष्ट्र के चीफ गुटेरेस रूस और यूक्रेन की यात्रा से पहले सोमवार को तुर्की पहुंचे थे. यहां उन्होंने राजधानी अंकारा में राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन से मुलाकात की. इसके बाद वे मास्कों के लिए रवाना हो गए. 

Advertisement

'हमें नहीं लगता कि अभी युद्धविराम एक अच्छा विकल्प है'

सीनियर रूसी राजनयिक ने दिमित्री पोलियांस्की सोमवार (25 अप्रैल) को कहा कि मुझे नहीं लगता कि अभी युद्धविराम एक अच्छा विकल्प है. उन्होंने कहा कि कीव ने मास्को के साथ एक समझौते पर पहुंचने से इनकार कर दिया है. साथ ही कीव ने ह्यूमन कॉरिडोर पर रूस को बदनाम करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि यूक्रेन ह्यूमन कॉरिडोर को खोलने के हमारे प्रयासों से समझौता कर रहा है, इसलिए हमें नहीं लगता कि युद्धविराम अभी एक अच्छा विकल्प है.

ब्रिटेन स्टॉर्मर बख्तरबंद वाहनों को यूक्रेन भेजेगा

ब्रिटेन के रक्षा मंत्री बेन वालेस ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन कम संख्या में स्ट्रोमर बख्तरबंद वाहनों को यूक्रेन में हवा-रोधी मिसाइलों के लिए लॉन्चर के साथ भेजेगा. वालेस ने कहा कि ब्रिटिश आकलन से पता चलता है कि रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष में अबतक लगभग 15,000 रूसी कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि 530 टैंकों सहित 2,000 बख्तरबंद वाहनों, 60 हेलीकॉप्टर और लड़ाकू जेट को यूक्रेनी सैनिकों ने नष्ट कर दिया है. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement