scorecardresearch
 

जंग के बीच यूक्रेन के लोगों के लिए महासंकट... ATM-गैस स्टेशन खाली, दवाइयों के स्टोर और सुपर मार्केट भी बंद... रेलवे स्टेशनों पर लंबी लाइनें

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग ने एक और बड़ा महासंकट वहां के लोगों के लिए खड़ा कर दिया है. यूक्रेन के लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. एटीएम में नकदी नहीं है. दवा स्टोर और सुपर मार्केट भी खाली हो चुके हैं.

Advertisement
X
राजधानी कीव में फंसे लोग सुरक्षित जगह जाने की कोशिश कर रहे हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)
राजधानी कीव में फंसे लोग सुरक्षित जगह जाने की कोशिश कर रहे हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के एटीएम में कैश नहीं
  • मेट्रो स्टेशनों पर बैठे हैं लोग

Russia-Ukraine War: दुनिया कोरोना से उबर ही रही थी कि रूस ने यूक्रेन पर हमला बोलकर नया संकट खड़ा कर दिया है. रूस ने अपने पड़ोसी यूक्रेन के खिलाफ जंग छेड़ दी है. यूक्रेन की राजधानी कीव तक रूसी मिसाइलें पहुंच चुकी हैं और सेना ने भी घेर लिया है. रूस के हमलों से बचने के लिए लोग मेट्रो स्टेशन में शरण लिए हुए हैं. हालात इतने बिगड़ गए हैं कि वहां एटीएम और गैस स्टेशन खाली हो चुके हैं. सुपरमार्केट में भी कुछ नहीं मिल रहा है.

Advertisement

यूक्रेन में रहने वाले चीनी नागरिक हेन यूकेन ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें रेलवे स्टेशनों और दुकानों के बाहर लंबी कतारें दिख रही थीं. हेन ने न्यूज एजेंसी को बताया कि अस्थिरता के माहौल में लोग जमाखोरी कर रहे हैं. रेलवे स्टेशन पर आदेशों के हिसाब से ट्रेनें चल रही हैं, लेकिन आम दिनों के मुकाबले यहां भी काफी भीड़ है.

यूक्रेन में चीनी एसोसिएशन के अध्यक्ष ली बियाओ ने न्यूज एजेंसी को बताया कि लीव शहर की सड़कों पर गाड़ियों का लंबा जाम लगा है. उन्होंने ये भी बताया कि एटीएम, गैस स्टेशन, दवा की दुकानें और सुपरमार्केट के बाहर लंबी लाइन लगी है.

गैस स्टेशन के बाहर लगी गाड़ियों की कतार. (फाइल फोटो-AP/PTI)

ये भी पढ़ें-- Ukraine-Russia War: जब साइक्लिस्ट पर गिरा रूसी तोप का गोला, यूक्रेन में हमले का लाइव Video आया सामने

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे 22 साल के आशीष चंद्रा ने वीडियो कॉल पर अपने माता-पिता को बताया कि उनके घर से 5 किमी दूर ही धमाका हुआ है. लोग डरे हुए हैं. उन्होंने अपने माता-पिता को बताया कि राशन की दुकानें खाली हो गई हैं. यहां तक कि एटीएम में भी नकदी नहीं है. दुकानदार कार्ड से पेमेंट भी नहीं ले रहे हैं.

दुकानें-एटीएम खाली हो गए हैं. (फाइल फोटो-AP/PTI)

आशीष के पिता अमरेश कुमार ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उनके बेटे को 26 फरवरी को भारत लौटना था, लेकिन रूस के हमले के कारण वो लौट नहीं सके.

यूक्रेन में ही एमबीबीएस की पढ़ाई कर रौनक शेरसिया भी वहां फंसे हुए हैं. उन्होंने न्यूज एजेंसी को बताया कि उनकी सुबह 9 बजे कीव एयरपोर्ट से इंस्तानबुल के लिए फ्लाइट थी और वहां से भारत के लिए उड़ान थी, लेकिन उनकी फ्लाइट भी कैंसिल हो गई. उन्होंने बताया कि सारी दुकानें बंद हो चुकी हैं और लोग अपने परिवार के साथ सामान लिए बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने ये भी बताया कि अधिकारियों ने उन्हें मेट्रो स्टेशन पर उतार दिया था.

 

Advertisement
Advertisement