
Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग अब और खतरनाक होती जा रही है. अब यूक्रेन भी रूस में घुसकर हमला करने की रणनीति अपना रहा है. ऐसा दावा रूस ने किया है. रूस का दावा है कि गुरुवार को यूक्रेनी सेना के दो हेलिकॉप्टर उसकी सीमा में घुस आए और रिहायशी इमारतों पर बमबारी की. इन हमलों में कई नागरिकों के घायल होने का दावा रूस की ओर से किया जा रहा है. हालांकि, यूक्रेन ने ऐसे किसी भी हमले को अंजाम देने की बात खारिज की है.
रूस ने यूक्रेन की सीमा से सटे बेलगोरोड (Belgorod) और ब्रयान्स्क (Bryansk) में हमले होने का दावा किया है. इससे पहले रूस ने यूक्रेन पर बेलगोरोड में रेल ब्रिज पर हमले करने का आरोप लगाया था. बेलगोरोड के मेयर व्याशेसलेव ग्लादकोव (Vyacheslav Gladkov) ने दावा किया था कि यूक्रेन के हमले में कोई जनहानि नहीं हुई है, सिर्फ रेल ब्रिज को नुकसान पहुंचा है.
जिस रेल ब्रिज को नुकसान पहुंचा है, वो यूक्रेन के डोनबास प्रांत से 6.5 किलोमीटर दूर है. रूस के लिए ये रेल ब्रिज इस लिहाज से काफी अहम था क्योंकि इसी के जरिए मिलिट्री इक्विपमेंट की सप्लाई हो रही थी.
बेलगोरोड में ये इस महीने यूक्रेनी सेना का दूसरा हमला है. इससे पहले इस महीने की शुरुआत में रूस ने यूक्रेन पर बेलगोरोड के तेल डिपो पर हमला करने का आरोप लगाया था. हालांकि, यूक्रेन ने इसे भी खारिज कर दिया था.
ये भी पढ़ें-- रूस-यूक्रेन युद्ध के 50 दिन, जानिए किसे कितना नुकसान हुआ और दुनिया का क्या कुछ दांव पर?
ब्रयान्स्क के गांव में एयरस्ट्राइक का दावा
रूस ने यूक्रेनी सेना पर ब्रयान्स्क के एक गांव में एयरस्ट्राइक करने का आरोप लगाया है. रूस का दावा है कि यूक्रेनी सेना के दो हेलीकॉप्टरों ने ब्रयान्स्क के क्लिमोवो के गांव में रिहायशी इलाके पर एयरस्ट्राइक की है. ब्रयान्स्क यूक्रेन की सीमा से 55 किलोमीटर अंदर है.
रूस की इन्वेस्टिगेटव कमेटी ने एक बयान जारी कर दावा किया कि गुरुवार को यूक्रेन के दो लड़ाकू हेलीकॉप्टर गैर-कानूनी तरीके से रूसी एयरस्पेस में घुस आए और क्लिमोवो के गांव में रिहायशी इमारतों पर कम से कम 6 हवाई हमले किए.
ये भी पढ़ें-- एक ही बटन से न्यूक्लियर अटैक का आदेश दे सकते हैं पुतिन, जानिए कैसे काम करता है न्यूक्लियर ब्रीफकेस
6 बिल्डिंग डैमेज, 7 लोग घायल
रूस का दावा है कि इस हवाई हमले में 6 बिल्डिंग डैमेज हुई है और 7 लोग घायल हो गए हैं. घायल होने वालों में एक 2 साल का बच्चा, एक गर्भवती महिला और बुजुर्ग भी शामिल हैं.
रूस की न्यूज एजेंसी TASS ने ब्रयान्स्क के गवर्नर अलेक्जेंडर बोगोमाज के हवाले से बताया है कि यूक्रेनी सेना के हवाई हमलों में एक 70 साल की बुजुर्ग महिला ने अपना पैर खो दिया है. उनका इलाज किया जा रहा है.
बोगोमाज ने दावा किया है कि दो घर पूरी तरह जल गए हैं और करीब 100 घरों को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने बताया कि अभी तक लोगों को यहां से निकाला नहीं गया है. हमलों की आशंका के चलते ब्रयान्स्क में स्कूल बंद कर दिए गए हैं.
रूस ने यूक्रेन को दी धमकी
अपने इलाके में हमलों के बाद रूस ने यूक्रेन को धमकी दी है. रूस के रक्षा मंत्रालय का कहना है कि हमारे इलाकों में यूक्रेनी सैनिक तोड़फोड़ और हमले कर रहे हैं. अगर ऐसा ही चलता रहा तो हम यूक्रेन की कीव कमांड सेंटर पर हमला करेंगे, जहां से हम अब तक बचते आ रहे थे. कीव कमांड सेंटर वही है, जहां यूक्रेनी सेना अपनी रणनीति तैयार करती है.