रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन शुक्रवार को पोलैंड के रेजजो पहुंचे. रेजजो यूक्रेन के बॉर्डर के पास का इलाका है. बाइडेन ब्रसेल्स से पोलैंड के लिए रवाना हुए थे. रेजजो यूक्रेन की सीमा से करीब एक घंटे की दूरी पर स्थित है. पोलैंड के दक्षिण-पूर्व में स्थित रेजजो शहर यूक्रेन के बॉर्डर से करीब 100 किलोमीटर यानी 62 मील दूर है.
बताया जा रहा है कि रेजजो में जो बाइडेन को यूक्रेन से बाहर आने वाले शरणार्थियों और देश के अंदर पीड़ित लोगों के लिए चलाए जा रहे ह्यूमन कॉरिडोर के बारे में जानकारी दी जाएगी. बाइडेन 82वें एयरबोर्न डिवीजन के अमेरिकी सेवा सदस्यों से भी मिलेंगे, जो पोलिश सैनिकों के साथ यूक्रेन के पीड़ितों की मदद करते हैं.
जानकारी के मुताबिक, जो बाइडेन शनिवार को वरसॉ के लिए उड़ान भरेंगे, जहां से वे वाशंगटन जाएंगे. इससे पहले जो बाइडेन पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा के साथ बातचीत करेंगे और पोलिश लोगों को संबोधित भी करेंगे.
इससे पहले ब्रसेल्स में बाइडेन ने गुरुवार को यूक्रेन युद्ध के मसले पर NATO, G-7 और EU की एक के बाद एक बैठकें हुईं. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन ने इन बैठकों के बाद रूस को सीधा और सख्त पैगाम दिया. बाइडेन ने रूस को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर उसने रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किया तो सख्त जवाबी कार्रवाई की जाएगी. NATO और EU की बैठकों में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्स्की भी शामिल हुए. जेलेन्स्की ने पश्चिमी देशों से साफ कहा कि अगर यूरोप को बचाना है तो सभी देश यूक्रेन की मदद करें.
बता दें कि यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग दूसरे महीने में प्रवेश कर चुकी है. यूक्रेन पर लगातार हो रहे रूसी हमलों को लेकर कई देशों के नेताओं के बीच बैठकों का दौर भी जारी है.
ये भी पढ़ें