scorecardresearch
 

Russia-Ukraine war: यूक्रेन पर हमले को लेकर अब अमेरिका ने पुतिन की दो बेटियों पर लगाया प्रतिबंध

यूक्रेन पर रूस की ओर से हमले को लेकर प्रतिबंधों की कार्रवाई जारी है. ताजा मामले में अमेरिका की ओर से रूसी राष्ट्रपति पुतिन की दो बेटियों पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसके अलावा रूसी बैंकों पर भी जुर्माना लगाया गया है.

Advertisement
X
पुतिन की दो बेटियां मारिया और कैटरीना है. -फाइल फोटो
पुतिन की दो बेटियां मारिया और कैटरीना है. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पूर्व पत्नी से हैं पुतिन की दो बेटियां
  • दोनों बेटियों ने फेक आइडेंटिटी से लिया था एडमिशन

यूक्रेन पर रूस की कार्रवाई को लेकर एक बार फिर अमेरिका आगे आया है. अमेरिका ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन की दो बेटियों पर प्रतिबंध लगा दिया है. इससे पहले भी यूक्रेन पर हमलों को लेकर अमेरिका और अन्य देशों की ओर से रूस और उसके कई नागरिकों पर प्रतिबंध लगाया जा चुका है. इसके अलावा बुधवार को अमेरिकी की ओर से कुछ रूसी बैंकों पर भी जुर्माना लगाया गया है. 

Advertisement

बता दें कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की फैमिली के बारे में काफी कम जानकारी सामने आई हैं. रिपोर्ट्स बताती हैं कि उनकी 2 बेटियां हैं और जिन्होंने फेक आइडेंटिटी के साथ कॉलेज में एडमिशन लिया था. पुतिन का शादी के लगभग 30 साल बाद तलाक हुआ था. 

कुछ समय पहले रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने कोरोना वैक्सीनेशन के समय अपनी बेटी के बारे में चर्चा की थी कि उनकी बेटी को भी वैक्सीन दी गई है. इसके अलावा पुतिन ने कभी भी अपनी बेटियों की पहचान उजागर नहीं की, उन्हें सिर्फ यह कहते सुना कि मेरी सिर्फ 2 बेटियां हैं. उनकी फैमिली हमेशा स्पॉटलाइट से दूर रहती है.

पूर्व पत्नी से हैं पुतिन की दो बेटियां

Businessinsider के मुताबिक, रूसी राष्ट्रपति पुतिन की उनकी पूर्व पत्नी ल्यूडमिला से 2 बेटियां हैं. जिनके नाम मारिया वोरोत्सोवा (Maria Vorontsova) और कतेरीना तिखोनोवा (Katerina Tikhonova) है.  मारिया वोरोत्सोवा का जन्म 1985 में लेनिनग्राद में हुआ था और उसके एक साल बाद कतेरीना तिखोनोवा का जन्म 1986 में जर्मनी में हुआ था. दोनों बेटियों का नाम उनकी दादी के नाम पर रखा गया है. मारिया का निकनेम माशा और कतेरीना का निकनेम कात्या है. 

Advertisement

1996 में पुतिन अपने परिवार के साथ मॉस्को चले गए थे, वहीं पर उनकी बेटियां वोरोत्सोवा और तिखोनोवा ने जर्मन भाषा के स्कूल में पढ़ाई की थी. हालांकि कथित तौर पर पुतिन के कार्यवाहक राष्ट्रपति बनने के बाद 1999 में उनकी बेटियों का स्कूल से नाम हटा दिया गया था और फिर उन्होंने घर से ही पढ़ाई की थी.  

Businessinsider के अनुसार, पुतिन की दोनों बेटियों ने नाम बदलकर फेक आइडेंटिटी के साथ कॉलेज में एडमिशन लिया था. वोरोत्सोवा ने पहले जीव विज्ञान और फिर मेडिसिन की पढ़ाई की. साथ ही तिखोनोवा ने एशियन स्टडी में पढ़ाई की. 

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement