scorecardresearch
 

Russia Ukraine War: यूक्रेन में क्लस्टर बमों का इस्तेमाल, G-7 देशों ने कहा, रूस के जिम्मेदार लोगों पर चले War crime का मुकदमा

Russia Ukraine War: रूस अब यूक्रेन पर भारी बमबारी कर रहा है. इसे लेकर G-7 देशों ने भारी आपत्ति जताई है. इन देशों का कहना है कि रूस युद्ध अपराध कर रहा है. इसके जिम्मेदार लोगों को खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement
X
रूसी सेना यूक्रेन के कई शहर तबाह कर चुकी है
रूसी सेना यूक्रेन के कई शहर तबाह कर चुकी है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कीव से लेकर खारकीव तक तबाह कर चुका है रूस
  • रूसी सैनिकों ने क्लस्टर बम बरसाए हैं

Russia Ukraine War: कहावत है 'जंग में सब जायज है', लेकिन इसके बावजूद युद्ध के नियम होते हैं. इनका उल्लंघन युद्ध अपराध कहलाता है. बता दें कि G-7 के मंत्रियों का कहना है कि रूस यूक्रेन में दौरान क्लस्टर बमों और अन्य प्रतिबंधित हथियारों का उपयोग भी कर रहा है. जो कि बेहद गलत है. लिहाजा रूस के जिम्मेदार लोगों पर युद्ध अपराध (War Crime) का मुकदमा दर्ज करना चाहिए.

Advertisement

विश्व की सात प्रमुख शक्तियों के समूह G-7 के विदेश मंत्रियों का कहना है कि  वह यूक्रेन के शहरों की नागरिक आबादी के खिलाफ रूस के लगातार हमलों से हुए विनाश को लेकर बेहद चिंतित हैं. साथ ही कहा कि यूक्रेन के लोगों पर रूसी सैन्य हमलों के लिए जिम्मेदार लोगों को उनके अपराधों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.

G-7 के मंत्रियों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय मानवीय कानून (International Humanitarian Law) द्वारा अंधाधुंध हमले निषिद्ध हैं. उन्होंने कहा कि यूक्रेन के लोगों के खिलाफ हथियारों का अंधाधुंध उपयोग युद्ध अपराध है. वह इसके जिम्मेदार लोगों को जिम्मेदार ठहराएंगे.

G-7 के मंत्रियों ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय के प्रॉसीक्यूटर जांच कर रहे हैं, जिसमें युद्ध अपराध या नरसंहार के लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ जांच की जाएगी. क्योंकि इनके फैसलों की वजह से यूक्रेन में भारी तबाही हुई है. कई लोग मारे गए हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement