scorecardresearch
 

पुतिन के नए मंसूबों से यूक्रेन ही नहीं दुनियाभर में खलबली, मंडरा रहा न्यूक्लियर वॉर का खतरा

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के चार हिस्सों यानी लगभग 20% भूभाग को रूस मिलाने की तैयारी की है, वहीं, 3 लाख रिजर्व सैनिकों के आंशिक तौर पर तैनाती का आदेश भी दिया. पुतिन ने पश्चिमी देशों को साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि अगर रूस की क्षेत्रीय अखंडता को खतरा हुआ, तो उपलब्ध सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे.

Advertisement
X
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो-पीटीआई)
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (फोटो-पीटीआई)

रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 7 महीने से जंग जारी है. इसी बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने दो दिन में दो ऐसे ऐलान किए, जिसके बाद दुनियाभर में हलचल तेज हो गई है. जहां पुतिन ने यूक्रेन के चार हिस्सों यानी लगभग 20% भूभाग को रूस मिलाने की तैयारी की है, वहीं, 3 लाख रिजर्व सैनिकों के आंशिक तौर पर तैनाती का आदेश भी दिया है. इतना ही नहीं उन्होंने पश्चिमी देशों को भी साफ शब्दों में चेतावनी दे दी है कि अगर रूस की क्षेत्रीय अखंडता को खतरा पैदा हुआ, तो वे रूस के पास उपलब्ध सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे. 

Advertisement

पुतिन का ये ऐलान यूक्रेन ही नहीं पोलैंड, रोमानिया, मॉल्डोवा, स्वीडन, फिनलैंड जैसे देशों के लिए चिंता का विषय माना जा रहा है. दरअसल, युद्ध के दौरान ये देश खुलकर यूक्रेन के समर्थन में हैं. स्वीडन, फिनलैंड ने तो रूस की चेतावनी के बाद नाटो की सदस्यता के लिए भी कदम बढ़ाए हैं. उधर, पुतिन की धमकी पर अमेरिका से लेकर ब्रिटेन, कनाडा तक प्रतिक्रिया दी है.

क्या बोले बाइडेन?
 
पुतिन की इस धमकी के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी प्रतिक्रिया दी. जो बाइडेन ने कहा कि रूस ने संयुक्त राष्ट्र चार्टर के मूल सिद्धांतों का बेशर्मी से उल्लंघन किया है. यूएन असेंबली सेशन में अपने संबोधन में बाइडेन ने कहा कि राष्ट्रपति पुतिन की नई धमकी ने परमाणु हथियारों को लेकर की गई संधि की उपेक्षा दिखाई है. उन्होंने कहा कि परमाणु युद्ध कभी नहीं जीता जा सकता, इसे कभी नहीं लड़ा जाना चाहिए. 

Advertisement

बाइडेन ने कहा कि यह युद्ध यूक्रेन के अस्तित्व के अधिकार को खत्म करने के बारे में है और अमेरिका रूस की आक्रामकता के खिलाफ एकजुटता से खड़ा रहेगा. उधर, पुतिन के बयान पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दुनिया रूसी राष्ट्रपति को इन हथियारों का इस्तेमाल करने देगी. मुझे नहीं लगता कि पुतिन इन हथियारों का इस्तेमाल करेंगे. 

कनाडा और ब्रिटेन की भी आई प्रतिक्रिया

कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि रूस द्वारा सैनिकों की तैनाती का आदेश यह दिखाता है कि वे यूक्रेन पर अपने आक्रमण में असफल रहे हैं. दूसरे विश्व युद्ध के बाद पहली बार रूस ने इतने सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया है. उधर, ब्रिटिश रक्षा सचिव बेन वालेस ने कहा कि सैनिकों को जुटाने के पुतिन के फैसले से पता चलता है कि उनका आक्रमण विफल हो रहा है.

पुतिन ने किया चौंकाने वाला ऐलान

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बुधवार को रूस में 3 लाख रिजर्व सैनिकों को तैनात करने का आदेश दिया है. पुतिन का ये ऐलान ऐसे वक्त पर आया, जब रूस यूक्रेन के चार हिस्सों को मिलाने की तैयारी में है. इसके लिए रूस शुक्रवार से इन इलाकों में जनमत संग्रह शुरू कराने जा रहा है. इन इलाकों में रहने वाले लोग 23-27 सितंबर के बीच अपना वोट डाल सकेंगे. 

Advertisement

इन चारों हिस्सों को मिलाने की तैयारी

रूस यूक्रेन के डोनेत्स्क, लुहांस्क, खुरासान और ज़ापोरिज्जिया को अपना हिस्सा बनाने की कोशिश कर रहा है. पुतिन ने इन इलाकों में जनमत संग्रह कराने का आदेश दिया है. पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के लुहांस्क पीपुल्स रिपब्लिक (LPR) को मुक्त करा लिया गया और डोनेत्स्क पीपुल्स रिपब्लिक डीपीआर (DPR) को भी आंशिक रूप से मुक्त करा लिया गया है. इसी बीच रूस के रक्षा मंत्री ने बताया कि देश में 3,00,000 रिजर्व सैनिकों को तैनात किया जाएगा. 

पुतिन ने पश्चिम देशों को चेताया

व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि पश्चिमी देश रूस को तबाह और कमजोर करने की साजिश रच रहे हैं. इन देशों ने हद पार कर दी है. इतना ही नहीं पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर रूस की क्षेत्रीय अखंडता को खतरा पैदा हुआ, तो वे रूस के पास उपलब्ध सभी संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे. पुतिन ने कहा कि इस चेतावनी को हल्के में लेने की भूल न की जाए. 

पुतिन ने कहा, जो लोग रूस को लेकर ऐसे बयान देते हैं, मैं उन लोगों को याद दिलाना चाहता हूं कि हमारे देश में विनाश के विभिन्न साधन हैं, ये नाटो देशों से ज्यादा आधुनिक हैं. जब हमारे देश की क्षेत्रीय अखंडता को खतरा पहुंचेगा, तो रक्षा के लिए रूस और हमारे लोग निश्चित रूप से इन संसाधनों का इस्तेमाल करेंगे. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement