scorecardresearch
 

Russia- Ukraine War: पुतिन के साथ सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

11 दिनों से जारी रूसी हमलों से यूक्रेन की हालत खराब है. लेकिन वो भी अपना दम दिखाने में पीछे नहीं हट रहा है. हालांकि इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय के उप प्रमुख एंड्री सिबिगा ने कहा कि वलोडिमिर ज़ेलेंस्की रूसी ​​राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं. 

Advertisement
X
राष्ट्रपति जेलेंस्की
राष्ट्रपति जेलेंस्की
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीछे हटने को तैयार नहीं यूक्रेन
  • पुतिन से मिलना चाहते हैं जेलेंस्की

यूक्रेन पर रूसी हमले के बाद से वहां हालात काफी खराब हैं. दोनों देशों को बीच दो दौर की वार्ता के बाद भी कोई हल नहीं निकला है. ऐसे में जल्दी ही तीसरे दौर की वार्ता होनी है. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति के कार्यालय के उप प्रमुख एंड्री सिबिगा ने कहा कि वलोडिमिर ज़ेलेंस्की रूसी ​​राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ सीधी बातचीत के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

इधर, रूस-यूक्रेन युद्ध में बिगड़ते हालात के बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से टेलीफोन पर बातचीत की. रिपोर्टों के अनुसार, रविवार को टेलीफोन पर हुई बातचीत में पुतिन ने मैक्रों से कहा कि वह आईएईए-आरएफ-यूक्रेन प्रारूप में बैठक के लिए तैयार हैं. हालांकि चेरनोबिल में नहीं, बल्कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के प्रारूप में या किसी तीसरे देश में. पुतिन ने मैक्रों से कहा कि यूक्रेन के कट्टरपंथियों ने परमाणु ऊर्जा प्लांट के आसपास बवाल करने की कोशिश की थी.

आज ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने तुर्की के राष्ट्रपति के साथ बातचीत में कहा है कि यूक्रेन हमारी शर्तें मान ले, युद्ध खत्म हो जाएगा. रूसी मीडिया के मुताबिक तुर्की के राष्ट्रपति से व्लादिमीर पुतिन ने साफ कर दिया कि वे बगैर अपनी शर्तें माने यूक्रेन में अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं. उन्होंने ये भी कहा है कि नरसंहार रोकने के लिए यूक्रेन पर हमला किया है.

Advertisement

बता दें कि 11 दिनों से जारी रूसी हमलों से यूक्रेन की हालत खराब है. लेकिन वो भी अपना दम दिखाने में पीछे नहीं हट रहा है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि उसने यूक्रेन के 2203 सैन्य ठिकाने तबाह किए हैं. यूक्रेन कह रहा है कि उसने रूस के 11 हजार रूसी सैनिक ढेर कर दिए हैं. भले ही यूक्रेन पर रूस 11 दिन से हमला कर रहा है. लेकिन यूक्रेन भी मोर्चे पर डटा हुआ है. वहीं रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के कई शहरों पर कब्जा कर लिया है. रूसी सैनिक वहां भारी तबाही मचा रहे हैं. रूस ने अब यूक्रेन के S-300 एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह करने का दावा किया है.


 

Advertisement
Advertisement