scorecardresearch
 

Zaporizhzhia Plant Attack: यूक्रेन के परमाणु प्लांट पर रूसी कब्जे ने पूरे यूरोप पर खतरा, UK ने बुलाई UNSC की इमरजेंसी मीटिंग

रूस और यूक्रेन की जंग में परमाणु युद्ध का खतरा बढ़ता जा रहा है. रूसी सेना की ओर से यूक्रेन के Zaporizhzhia Nuclear Power Plant पर हमला किया गया है. ये यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है.

Advertisement
X
Zaporizhzhia Nuclear Power Plant में रूस ने हमला किया है. (फाइल फोटो-AP/PTI)
Zaporizhzhia Nuclear Power Plant में रूस ने हमला किया है. (फाइल फोटो-AP/PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • जेलेंस्की बोले- धमाका हुआ तो पूरा यूरोप खत्म
  • यूक्रेनी मंत्री बोले- चेर्नोबिल से भी बड़ा हादसा होगा

Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन की जंग खतरनाक होती जा रही है. खबर है कि रूस ने यूक्रेन के जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट (Zaporizhzhia Nuclear Power Plant) पर हमला करने के बाद कब्जा लिया है. इसके बाद अमेरिका से लेकर यूरोप तक बड़ी हलचल पैदा हो गई है. वहीं, ब्रिटेन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, रूस की सेना ने जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट को अपने कब्जे में ले लिया है. बताया जा रहा है कि रूसी हमलों में प्लांट की यूनिट 1 के रिएक्टर कंपार्टमेंट को नुकसान पहुंचा है, हालांकि खतरे की बात नहीं है. अधिकारियों का कहना है कि रेडिएशन लेवल नॉर्मल है.

इससे पहले यूक्रेन के विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा (Dmytro Kuleba) ने ट्वीट कर दावा किया कि रूस की ओर से लगातार जेपोरीजिया प्लांट पर हमले किए जा रहे हैं, जो यूरोप का सबसे बड़ा न्यूक्लियर पावर प्लांट है. धुआं उठ रहा है. अगर यहां धमाका होता है तो ये चेर्नोबिल (Chernobyl) में हुए हादसे से भी 10 गुना ज्यादा बड़ा हादसा होगा. उन्होंने रूस से सीजफायर करने की अपील की है.

पावर प्लांट में हमले की खबर सामने आने के बाद अमेरिका से लेकर यूरोप तक बड़ी हलचल है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Boris Johnson) ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) से बात की है. बोरिस जॉनसन ने जेलेंस्की से कहा है कि वो इस मसले पर कुछ ही घंटों में UNSC की इमरजेंसी मीटिंग बुलाएंगे.

Advertisement

ये भी पढ़ें-- लेनिन की क्रांति, स्टालिन की क्रूरता और पुतिन का तिलिस्म... रूस के बनने-टूटने और दहाड़ने की दास्तान

क्या रिएक्टर्स को भी हुआ है नुकसान?

- Zaporizhzhia Nuclear Power Plant में 6 परमाणु रिएक्टर्स हैं, जो यूरोप में सबसे बड़ा और दुनिया में 9वां सबसे बड़ा प्लांट है. दावा है कि रूस इस पर मोर्टार और आरपीजी से हमला कर रहा है. 

- इस हमले के बाद इंटरनेशनल एटोमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) भी अलर्ट पर आ गई है. IAEA ने ट्वीट कर बताया है कि उसे यूक्रेन ने जानकारी दी है कि रेडिएशन का खतरा नहीं है.

- राष्ट्रपति जेलेंस्की के ऑफिस के एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया है कि अभी तक रिएक्टर्स को नुकसान नहीं हुआ है और रेडिएशन लेवल भी नॉर्मल है.

कितना बड़ा है ये खतरा?

- जेपोरीजिया पावर प्लांट पर हमला एक बड़ी तबाही ला सकता है. IAEA ने इस पर चिंता जताई है. IAEA ने बताया कि वो लगातार यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस शिमिगल (Denys Shmygal) और न्यूक्लियर रेगुलेटर्स के संपर्क में है. एजेंसी ने भी हमला रोकने की अपील की है. 

- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस लगातार परमाणु हमले की धमकी दे रहा है, लेकिन अब ये धमकी नहीं है, ये हकीकत है. हमें नहीं पता कि न्यूक्लियर पावर प्लांट की आग कब बुझेगी, हमें नहीं पता कि धमाका होगा भी या नहीं, लेकिन ऐसा हुआ तो इसे कैलकुलेट भी नहीं किया जा सकता.

Advertisement

- राष्ट्रपति जेलेंस्की ने ये भी कहा कि रूस की सेना को तुरंत रुकना चाहिए. यूक्रेन में 15 न्यूक्लियर रिएक्टर्स हैं. अगर न्यूक्लियर धमाका होता है तो ये सबका अंत होगा. पूरा यूरोप खत्म हो जाएगा. मतलब पूरे यूरोप से लोगों को निकालना पड़ेगा. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि रूसी सेना को रोकने के लिए यूरोप को कदम उठाना होगा. यूरोप को परमाणु आपदा में मरने मत दो. जेलेंस्की ने चेर्नोबिल हादसे का जिक्र करते हुए कहा कि जेपोरीजिया में 6 रिएक्टर्स हैं, चेर्नोबिल में एक ही ने तबाही मचा दी थी.

- वहीं, विदेश मंत्री दिमित्रो कुलेबा ने भी कहा है कि अगर यहां धमाका होता है तो चेर्नोबिल में हुए हादसे से भी 10 गुना बड़ा हादसा होगा. दरअसल, अप्रैल 1986 में चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट में एक हादसा हुआ था. इस हादसे में मारे गए लोगों का सही आंकड़ा मौजूद नहीं है, लेकिन न्यूज एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष तौर पर 93 हजार लोगों की मौत हुई होगी.

ये भी पढ़ें-- Ukraine: घर, सड़क, पुल...चेर्निहाइव में रूसी हमले में सब तबाह, 33 की मौत; सैटेलाइट इमेज में दिखा मंजर

यूक्रेन के लिए कितना अहम है जेपोरीजिया प्लांट?

- जेपोरीजिया न्यूक्लियर पावर प्लांट यूक्रेन के Dnieper नदी के पास बसे Enerhodar शहर में स्थित है. इसी प्लांट से यूक्रेन की 25% बिजली सप्लाई होती है. 

Advertisement

- अगर ये प्लांट रूसी सेना के कब्जे में आया तो इससे न सिर्फ यूक्रेन बल्कि पूरे यूरोप पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है. यहां रूसी सेना को रोकने के लिए गुरिल्ला वार लड़ा जा रहा है. आम लोग रूसी सेना को रोकने के लिए एकजुट हो गए हैं.

- रूस की सेना पहले ही चेर्नोबिल न्यूक्लियर पावर प्लांट पर कब्जा कर चुकी है और अगर इस पर भी कब्जा होता है तो इससे यूक्रेन समुद्र से कट जाएगा. इस शहर में 50 हजार से ज्यादा की आबादी रहती है.

 

Advertisement
Advertisement