scorecardresearch
 

Russia-Ukraine war: Zelenskiy बोले- कीव यूक्रेन के नियंत्रण में, मेयर ने कहा- कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले हमारे दुश्मन

Ukraine-Russia War: रूस यूक्रेन युद्ध पर पूरी दुनिया की नजर टिकी है. रूस लगातार यूक्रेन के नए इलाकों पर कब्जा जमाता जा रहा है. सवाल है कि आखिर कबतक यूक्रेन रूस के सामने टिकेगा. इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा है कि कीव अभी भी यूक्रेन के नियंत्रण में है.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्सकी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • शुक्रवार को भी जेलेंस्की ने जारी किया था वीडियो
  • जेलेंस्की ने कहा- हमारे पास यूक्रेन और यूरोप की रक्षा करने का साहस है

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) का कहना है कि यूक्रेन अभी भी कीव (Kyiv) के नियंत्रण में है. जेलेंस्की ने शनिवार को कहा कि गुरुवार को रूस की ओर से हमला करने के बाद भी राजधानी कीव यूक्रेन के नियंत्रण में थी. 

Advertisement

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो संदेश में कहा, "हम दुश्मन के हमलों का सामना कर चुके हैं और सफलतापूर्वक कर रहे हैं. लड़ाई जारी है."

जेलेंस्की ने कहा, "रूस को ग्लोबल इंटरबैंक पेमेंट्स सिस्टम SWIFT से अलग करने के लिए हमारे पास पहले से ही यूरोपीय संघ के देशों से लगभग पूर्ण समर्थन है. जेलेंस्की ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जर्मनी और हंगरी में इस फैसले का समर्थन करने का साहस होगा. हमारे पास अपने देश की रक्षा करने और यूरोप की रक्षा करने का साहस है."

शुक्रवार को भी जेलेंस्की ने जारी किया था वीडियो

इससे पहले शुक्रवार को जारी वीडियो में जेलेंस्की ने कहा था कि राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन की राजधानी कीव से एक वीडियो संदेश जारी कहा है, "हम यहां हैं. हम कीव में हैं. हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं.'' यानी ज़ेलेंस्की ने वीडियो के जरिए यूक्रेनी नेतृत्व और संसद के कीव में बने रहने की घोषणा की है. 

Advertisement

उधर, रूसी मीडिया की माने तो यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky राजधानी कीव से भाग गए हैं. वैसे इस दावे के मायने इसलिए ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि कल ही एक संदेश जारी कर यूक्रेन के राष्ट्रपति साफ कर चुके हैं कि वे देश छोड़कर कही नहीं जाने वाले हैं, वे अंतिम सांस तक अपने देश के लिए लड़ेंगे. 

कीव के मेयर ने कहा- कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को दुश्मन माना जाएगा

उधर, कीव के मेयर विताली क्लित्शको ने कर्फ्यू को लेकर एक सख्त आदेश जारी किया है. क्लित्शको ने कहा है कि कीव में कर्फ्यू को और अधिक सख्त कर दिया गया है. कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों को यूक्रेन का दुश्मन माना जाएगा. उन्होंने बताया कि कीव में शाम 5 बजे से कड़े कर्फ्यू का आदेश दिया गया है जो सुबह 8 बजे तक जारी रहेगा.


 

Advertisement
Advertisement