यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने जारी जंग को खत्म करने के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलने की अपील की है. कीव में एक मेट्रो स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए जेलेंस्की ने कहा कि मुझे लगता है कि जिसने युद्ध की शुरूआत की है, वह इसे खत्म कर पाएगा. जेलेंस्की इससे पहले भी कई बार पुतिन से युद्ध खत्म करने की अपील कर चुके हैं. वहीं, दोनों देशों के प्रतिनिधिमंडलों की अलग-अलग जगहों पर कई बार वार्ता भी हो चुकी है लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला है.
उधर, जेलेंस्की ने जानकारी दी है कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन रविवार को कीव आएंगे. जेलेंस्की ने कहा कि पेंटागन के प्रमुख लॉयड ऑस्टिन ब्लिंकन के साथ कीव आएंगे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को जर्मनी में यूक्रेन की सुरक्षा पर चर्चा के लिए अमेरिका की ओर से एक प्रमुख बैठक होनी है. इस बैठक से पहले पेंटागन के चीफ और अमेरिका के विदेश मंत्री यूक्रेन की राजधानी कीव आएंगे.
मारियुपोल प्लांट पर हमले की कोशिश, ओडेशा पर बरसाए गोले
यूक्रेन में रूसी सेना ने शनिवार को दक्षिणी शहर मारियूपोल में एक स्टील प्लांट पर हमला करने की कोशिश की. बताया जा रहा है कि प्लांट में बड़ी संख्या में यूक्रेनी सैनिक और आम लोग छिपे हुए थे. हमले की कोशिश के बाद क्रेमलिन की ओर से दावा किया गया है कि उनकी सेना ने मारियुपोल के अजोवस्टल प्लांट को छोड़कर पूरे शहर पर कब्जा कर लिया है. साथ ही दक्षिणी और पूर्वी यूक्रेन के अन्य शहरों और कस्बों को घेर लिया है.
यूक्रेन की ओर से कहा गया कि स्टील प्लांट में दो दिन पहले एक वीडियो शूट किया गया था जिसमें महिलाएं और बच्चे छिपे हुए थे. इनमें से कुछ लोगों ने तो दो महीने तक सूरज नहीं देखने की बात भी कही. वीडियो में एक महिला ने कहा कि हम शांति चाहते हैं, खुली हवा में सांस लेना चाहते हैं.
ओडेशा में रूसी सैनिकों ने क्रूज मिसाइलें दागी
शनिवार को यूक्रेन के ओडेशा शहर पर रूसी सैनिकों ने क्रूज मिसाइलों से हमला किया. हमले में तीन महीने की एक बच्ची समेत 6 लोगों की मौत हो गई. रूसी सैनिकों की ओर से दावा किया गया कि पूर्वी डोनबास क्षेत्र में उन्होंने कई गांवों पर कब्जा कर लिया है. साथ ही हथियारों के तीन गोदामों सहित यूक्रेनी सैनिकों के करीब 11 बंकरों को निशाना बनाया है.
उधर, एसोसिएटेड प्रेस के पत्रकारों ने यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव के रिहायशी इलाकों में भी गोलाबारी देखने की बात कही है. खारकीव के गवर्नर ओलेह सिनेहुबोव ने कहा कि रूसी हमले में तीन लोग मारे गए हैं. वहीं, डोनबास के लुहान्स्क इलाके में भी रूसी सैनिकों की गोलीबारी में 6 लोगों की मौत हो गई.
यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के एक सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने शनिवार को एक ब्रीफिंग के दौरान कहा कि रूसी सेना ने अज़ोवस्टल प्लांट पर हवाई हमले फिर से शुरू कर दिया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने अनुमान लगाया है कि उनके लगभग 2,000 सैनिक प्लांट के अंदर हैं. उनके साथ यहां आम लोगों ने भी शरण लिया हुआ है. एरेस्टोविच ने कहा कि यूक्रेन की सेना नए हमलों का मुकाबला करने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें