scorecardresearch
 

Russia-Ukraine war: यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अस्पताल पर हमले को बताया 'वॉर क्राइम', कहा- ये नरसंहार का प्रमाण

यूक्रेन के मारियूपोल शहर के अस्पताल पर हमले को लेकर यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की है. जेलेंस्की ने इसे नरसंहार बताया है. साथ ही मामले को लेकर उन्होंने यूरोपिय संघ से रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को और कड़ा करने की अपील की है जब तक रूस युद्ध रोक नहीं देता.

Advertisement
X
मारियूपोल के अस्पताल से प्रसूता को सुरक्षित स्थान पर ले जाते राहत बचाव दल के कार्यकर्ता.
मारियूपोल के अस्पताल से प्रसूता को सुरक्षित स्थान पर ले जाते राहत बचाव दल के कार्यकर्ता.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन पर 24 फरवरी से जारी है रूस के हमले
  • अस्पताल पर एयर स्ट्राइक से अब तक 17 लोग घायल

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने मारियूपोल के अस्पताल पर रूस के हमले को 'वॉर क्राइम' बताया है. उन्होंने कहा कि ये प्रमाण है कि रूस यूक्रेनियन नागरिकों का नरसंहार कर रहा है. 

Advertisement

जेलेंस्की ने कहा कि मारियूपोल में बच्चों और प्रसूति अस्पताल पर रूसी बम गिराए गए. अब तक 17 लोग घायल हो चुके हैं. बचावकर्मी अभी भी मलबे से गुजर रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि रूस किस तरह का देश है अगर वह अस्पतालों और प्रसूति घरों से डरता है और उन्हें नष्ट कर देता है?

जेलेंस्की ने कहा कि क्या वहां छोटे राष्ट्रवादी थे? क्या रोस्तोव में गर्भवती महिलाएं मिसाइल दागने जा रही थीं? क्या उस प्रसूति अस्पताल में किसी ने रूसी भाषी लोगों को नाराज किया? उन्होंने कहा कि प्रसूति अस्पताल पर बम गिराना यह अंतिम प्रमाण है कि जो हो रहा है वह यूक्रेनियन का नरसंहार है.

उन्होंने यूरोपीय संघ को संबोधित करते हुए कहा कि आप यह नहीं कह सकते कि आपने नहीं देखा कि क्या हो रहा है. जब तक रूस अपने बर्बर युद्ध को खत्म नहीं करता तब तक आपको प्रतिबंधों को और कड़ा करना होगा.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में नागरिकों को रूसी सेना से बचाने के लिए एक कानून पर हस्ताक्षर किया है. ये कानून रूसी सेना के खिलाफ हथियारों का उपयोग करने की अनुमति देता है. यह कानून मार्शल लॉ की पूरी अवधि के लिए मान्य है.

ये भी पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement