scorecardresearch
 

'रूस की ओर से लड़ते हुए मारे गए 3000 उत्तर कोरियाई सैनिक', जेलेंस्की का दावा

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि इस युद्ध में रूस की मदद के लिए उतरे उत्तर कोरिया के 3000 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई है या फिर वे घायल हो गए हैं. जेलेंस्की ने आशंका जताई कि उत्तर कोरियाई रूस की मदद के लिए जल्द ही और सैनिकों और हथियारों को मॉस्को भेज सकता है. 

Advertisement
X
व्लादिमीर पुतिन, जेलेंस्की और किम जोंग उन
व्लादिमीर पुतिन, जेलेंस्की और किम जोंग उन

रूस और यूक्रेन दोनों ही देश सालों से युद्ध की विभीषिका में झुलसे हुए हैं. इस युद्ध में दोनों ओर से भारी नुकसान हुआ है. युद्ध में रूस की मदद के लिए मोर्चे पर उतरे उत्तर कोरिया के सैनिकों को लेकर अब जेलेंस्की ने बड़ा दावा किया है.

Advertisement

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने दावा किया है कि इस युद्ध में रूस की मदद के लिए उतरे उत्तर कोरिया के 3000 से ज्यादा सैनिकों की मौत हो गई है या फिर वे घायल हो गए हैं. जेलेंस्की ने आशंका जताई कि उत्तर कोरियाई रूस की मदद के लिए जल्द ही और सैनिकों और हथियारों को मॉस्को भेज सकता है. 

जेलेंस्की ने कहा कि जिस तरह से इस जंग में उत्तर कोरिया, रूस की मदद कर रहा है. उसे लेकर दुनियाभर के नेता कुछ नहीं कर रहे. दक्षिण कोरिया की सेना ने भी कहा है कि इसके स्पष्ट संकेत हैं कि उत्तर कोरिया सुसाइड ड्रोन सहित अत्याधुनिक हथियारों और सैनिकों को रूस भेजने की तैयारी कर रहा है.

बता दें कि इससे पहले यूक्रेन के खिलाफ जंग में उतरते हुए रूस के दोस्त उत्तर कोरिया ने अपने 10 हजार सैनिक मॉस्को भेजे थे. इस पर नाटो ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि यूक्रेन के साथ रूस के तीन सालों से चल रहे युद्ध में अब उत्तर कोरिया भी शामिल हो गया है. वह रूस की मदद के लिए अपने सैनिकों को मॉस्को भेज रहा है.

Advertisement

जून में उत्तर कोरिया गए थे पुतिन

इससे पहले जून के महीने में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने उत्तर कोरिया का दौरा किया था. वह 24 साल बाद उत्तर कोरिया गए थे, जहां प्योंगयांग एयरपोर्ट पर उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने उनका स्वागत किया था. इससे पहले पुतिन और किम जोंग की मुलाकात पिछले साल सितंबर में हुई थी. तब किम जोंग रूस के व्लादिवोस्तोक शहर पहुंचे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement