scorecardresearch
 

पुतिन का कूटनीतिक प्रहार- रूस में मौजूद यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति बोले- अहंकार छोड़ युद्ध रोकें जेलेंस्की

यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति ने जेलेंस्की को सलाह दी है कि वे इस युद्ध को तुरंत रोक दें. उनकी माने तो जेलेंस्की को अपना अहंकार अब छोड़ देना चाहिए. उन्हें इस युद्ध को अपनी इज्जत का सवाल नहीं बनाना चाहिए.

Advertisement
X
जेलेंस्की को यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति की सलाह
जेलेंस्की को यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति की सलाह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीएम मोदी बोले थे- पुतिन से जेलेंस्की करें बात
  • कूटनीति के जरिए विवाद सुलझाने की अपील

यूक्रेन और रूस के बीच जारी युद्ध हर बीतते दिन के साथ और भीषण होता जा रहा है. इस बीच दुनिया के कई देश मांग कर रहे हैं कि बातचीत के जरिए ही इस समस्या का हल निकाल जाए और फिर कूटनीतिक रास्ते पर आया जाए. अब यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति ने भी जेलेंस्की को सलाह दी है. कहा गया है कि वे इस युद्ध को तुरंत रोक दें.

Advertisement

पुतिन का कूटनीतिक प्रहार

उन्होंने जोर देकर बोला है कि अब यूक्रेन के राष्ट्रपति को हर कीमत पर इस युद्ध को रोकना पड़ेगा. उन्होंने ये भी दावा कर दिया है कि भी जेलेंस्की इस युद्ध को अपनी इज्जत का सवाल बना रहे हैं और इसी वजह से वे शांति के रास्ते पर नहीं लौट रहे हैं.अब कहने को ये हमला यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति की तरफ से आया है, लेकिन इसमें रूस की भी सक्रिय भूमिका मानी जा रही है. इसे पुतिन का एक कूटनीतिक प्रहार भी माना जा रहा है.

ऐसा इसलिए है क्योंकि 2014 के बाद से यूक्रेन के पूर्व राष्ट्रपति Viktor Yanukovych रूस में रह रहे हैं. 2014 में ही उन्हें देश से निकाल दिया गया था. ऐसे में उनकी वफादारी रूस के लिए ज्यादा मानी जाती है और उनके इस बयान को भी इसी चश्मे से देखा जा रहा है. वैसे बातचीत के जरिए समस्या को हल करने वाली बात तो कई दूसरे देश भी कह रहे हैं. भारत का रुख भी शुरुआत से यही चल रहा है. पीएम मोदी ने हाल ही में जब जेलेंस्की से फोन पर बात की थी, तब साफ कहा गया था कि पुतिन से सीधी बात कर विवादों को सुलझाना चाहिए. उन्होंने किसी भी स्तर पर युद्ध को समाधान नहीं बताया था.

Advertisement

बातचीत का तीसरा दौर

वर्तमान स्थिति की बात करें तो ये युद्ध अब 13वें दिन में जा चुका है. आज तीसरे दौर की बातचीत जरूर होनी है, कुछ मुद्दों पर सहमति भी बन सकती है. लेकिन दोनों देश झुकने को तैयार नहीं हैं. एक तरफ रूस कंप्लीट सरेंडर चाहता है तो वहीं दूसरी ओर यूक्रेन अंतिम सांस तक लड़ने की बात कर रहा है. यूक्रेन के राष्ट्रपति तो उन दावों का भी लगातार खंडन कर रहे हैं जहां पर कहा जा रहा है कि वे कीव छोड़ जा चुके हैं.

Advertisement
Advertisement