scorecardresearch
 

'राष्ट्रपति Zelensky यूक्रेन की राजधानी कीव से भागे', रूसी मीडिया का दावा

रूसी मीडिया ने दावा कर दिया है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky राजधानी कीव से भाग गए हैं. अभी तक यूक्रेन की तरफ से इस दावे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है.

Advertisement
X
यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky
यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky
स्टोरी हाइलाइट्स
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति ने बोला था- देश छोड़ नहीं जाऊंगा
  • यूक्रेन के विदेश मंत्री बोले- फ्रांस सप्लाई करेगा हथियार

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. दोनों देशों की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं. ऐसा ही एक दावा अब रूसी मीडिया की तरफ से किया गया है. उनकी माने तो यूक्रेन के राष्ट्रपति Zelensky राजधानी कीव से भाग गए हैं. वैसे इस दावे के मायने इसलिए ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि कल ही एक संदेश जारी कर यूक्रेन के राष्ट्रपति साफ कर चुके हैं कि वे देश छोड़कर कही नहीं जाने वाले हैं, वे अंतिम सांस तक अपने देश के लिए लड़ेंगे.

Advertisement

रूसी मीडिया बोली- भाग गए Zelensky

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया था कि कुछ लोग सोशल मीडिया की जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन इस मुश्किल समय में पूरा यूक्रेन एक साथ रूसी सेना का मजबूती के साथ सामना कर रहा है. अपने संबोधन में Zelensky ने ये भी अपील की थी कि उनके देश को अभी हथियारों की जरूरत है. वे अकेले ही रूसी सेना का सामना कर रहे हैं, उन्हें अब दूसरे देशों का सहयोग चाहिए. उनके उस संबोधन के बाद फ्रांस ने जरूर हथियार और दूसरी सैन्य सामग्री देने की बात कर दी है. यूक्रेन के विदेश मंत्री का दावा है कि फ्रांस की तरफ से उन्हें जरूरी हथियार और दूसरी सैन्य सामग्री मिल सकती है.

रूस की रणनीति क्या चल रही है?

वैसे इन हमलों के बीच रूस और यूक्रेन के बीच बातचीत की टेबल पर आने पर भी सहमति बनी है. कल यूक्रेन ने कहा था कि वो रूसी राष्ट्रपति संग बातचीत करने को तैयार है. तब रूस ने भी कहा था कि उनका एक प्रतिनिधिमंडल बातचीत को आगे बढ़ा सकता है. लेकिन आज फिर रुसी राष्ट्रपति का रुख बदला है क्योंकि अब खबर है कि वे यूक्रेन सरकार की जगह यूक्रेन की सेना से संवाद स्थापित करना चाहते हैं. एक्सपर्ट्स इसे उनकी तख्तापलट वाली रणनीति मान रहे हैं. लेकिन यूक्रेन झुकने के मूड में नहीं है. उसके सैनिक जमीन पर लगातार रूसी कार्रवाई का सामना कर रहे हैं. यूक्रेन के विदेश मंत्रालय की तरफ से तो दावा भी हो चुका है कि अभी तक रूस के एक हजार सैनिक मारे जा चुके हैं. उनके कई लड़ाकू विमान ध्वस्त करने की बात भी कही गई है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement