scorecardresearch
 

विमान में शराब ले जाने पर पाबंदी लगाना चाहता है रूस

विमान में यात्रियों के शराब पीने के बाद हुड़दंग मचाने से परेशान रूस अब विमान में शुल्क मुक्त शराब ले जाने पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रहा है.

Advertisement
X

विमान में यात्रियों के शराब पीने के बाद हुड़दंग मचाने से परेशान रूस अब विमान में शुल्क मुक्त शराब ले जाने पर पाबंदी लगाने पर विचार कर रहा है.

Advertisement

रूसी मीडिया के मुताबिक, स्टेट ड्यूमा ट्रांसपोर्ट कमेटी के प्रथम उपाध्यक्ष विटले योफिमोव ने कहा कि रूसी स्टेट ड्यूमा के सदस्य विमान में यात्रियों को अपने साथ शराब ले जाने पर पाबंदी लगाने के लिए विधेयक लाने पर विचार कर रहे हैं. गाजेटा डॉट रू के मुताबिक उन्होंने कहा कि नशे में धुत होने के बाद यात्रियों के हिंसक व्यवहार पर रोक लाने के लिए यह कदम उठाया जाएगा.

रविवार को थाइलैंड जाने वाले एक विमान को उज्बेकिस्तान में तब मजबूरन उतरना पड़ा जब उसमें सवार एक 29 वर्षीय धुत यात्री ने दूसरे यात्रियों पर हमला कर दिया. हमलावर यात्री को उज्बेक पुलिस ने विमान से उतरने के थोड़ी ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया.

इसके अलावा 54 वर्षीय व्यापारी सरगेई काबालोव ने विमान के टायलेट में सिगरेट के साथ पकड़े जाने के कारण परिचाक को चोट पहुंचाई. यह घटना मॉस्को से मिस्र जा रहे विमान में घटी. कबालोव अभी मिस्र में छुट्टियां बिता रहे हैं और जैसे ही वे रूस लौटेंगे वैसे ही पुलिस उनसे पूछताछ करेगी.

Advertisement
Advertisement