scorecardresearch
 

गृहयुद्ध की कगार पर यूक्रेन, पुतिन ने संयुक्त राष्ट्र से यूक्रेन की निंदा की

यूक्रेन में गहराते राजनीतिक संकट के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने गृह युद्ध की चेतावनी दी है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र से भी अपील की है कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव में जारी कार्रवाई की निंदा करे.

Advertisement
X

यूक्रेन में गहराते राजनीतिक संकट के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादमीर पुतिन ने गृहयुद्ध की चेतावनी दी है. साथ ही संयुक्त राष्ट्र से भी अपील की है कि वह यूक्रेन की राजधानी कीव में जारी कार्रवाई की निंदा करे.

Advertisement

यूक्रेन में जारी रूस समर्थित अलगावादियों के विद्रोह को कुचलने के लिए दस शहरों में सेना और टैंक तैनात किए गए हैं. सुरक्षा बलों ने पूर्वी शहर स्लावयांस्क की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया है. इस शहर में यूक्रेन की सरकार ने आतंकवाद निरोधक अभियान छेड़ा है, क्योंकि रूसी समर्थकों ने पुलिस और सुरक्षा सेवा भवनों पर कब्जा कर रखा है. साथ ही इस इलाके पर हेलीकॉप्टरों से निगरानी रखी जा रही है. यूक्रेन की सुरक्षा सेवा के जनरल वासिल कू्रटोव ने कहा कि विद्रोहियों को निश्चित तौर पर चेतावनी दी जाएगी कि अगर वे हथियार नहीं डालते तो उन्हें तबाह कर दिया जाएगा.

गौरतलब है कि यूक्रेन को पश्चिमी देशों को समर्थन है. वही यूक्रेन के पूर्वी इलाके में रूस का वर्चस्व है.

Advertisement
Advertisement