रूस-यूक्रेन युद्ध करीब 70 दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी तक यूक्रेन ने हार नहीं मानी है और न ही रूस पीछे हटा है. इस बीच रूस की ओर से बड़ा बयान सामने आया है. क्रेमलिन की ओर से जारी हुए बयान में कहा गया है कि 9 मई को मोरियुपोल में विजय दिवस मनाने का समय आ गया है.
एजेंसी के मुताबिक, क्रेमलिन ने शुक्रवार को कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध में सोवियत संघ की जीत के उपलक्ष्य में मोरियुपोल में परेड होगी या नहीं, ये तो नहीं पता, लेकिन वहां विजय दिवस मनाने का समय आ जाएगा.
रूसी सेना का कहना है कि उन्होंने डोनबास क्षेत्र के शहर के अज़ोवस्टल स्टील प्लांट में यूक्रेनी सेना के प्रतिरोध के बावजूद मारियुपोल पर कब्जा कर लिया है.
9 मई को रूस मनाता है विजय दिवस
क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने शुक्रवार को एक ब्रीफिंग में संवाददाताओं ने 9 मई की योजना के बारे में पूछा था, जिसके जवाब में दिमित्री ने बताया कि मारियुपोल में विजय दिवस को चिह्नित करने का समय आ जाएगा. रूस हर साल 9 मई को विजय दिवस के रूप में मनाता है. इसके पीछे की वजह यह है कि 9 मई को ही द्वितीय विश्व युद्ध में उसने जर्मनी को हराया था.
रूस पर यूक्रेन का आरोप
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में लगातार आम नागरिक निशाना बन रहे हैं. हजारों बेगुनाह इस युद्ध में मारे जा चुके हैं, जबकि लाखों अपना घर छोड़कर दूसरे देश में शरणार्थी बनकर रहने को मजबूर हैं. यूक्रेन ने एक बार फिर रूस पर बड़ा आरोप लगाया है. यूक्रेन का कहना है कि रूसी सेना करीब 2 लाख बच्चों को जबरन रूस ले गई है. वहीं रूस का कहना है कि उसने बड़ी सख्या में यूक्रेनियों को रेस्क्यू कर उन्हें रूस लाया गया है.