scorecardresearch
 

यूक्रेन की एयरस्ट्राइक में मारी गईं रशियन एक्ट्रेस, डोनबास में रूसी सैनिकों के बीच कर रही थीं परफॉर्म

यूक्रेन के हमले में एक रूसी एक्ट्रेस की मौत हो गई है. इस अटैक में कितना सैन्य नुकसान हुआ. इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. इस अटैक पर यूक्रेन का कहना है कि जिस कार्यक्रम में उन्होंने हमला किया, उसमें रूसी सेना को सैन्य पुरस्कार दिए जा रहे थे.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

रूस-यूक्रेन में जारी जंग के बीच एक रूसी एक्ट्रेस की मौत यूक्रेन के हमले में हो गई है. बताया जा रहा है कि यूक्रेन के हमले के दौरान 40 साल की रूसी एक्ट्रेस डोनबास में रूस के सैनिकों के सामने डांस कर रही थीं. हमले में जान गंवाने वाली रूसी एक्ट्रेस का नाम पोलिना मेन्शिख है, जो रूसी थिएटर में काम करती थीं. रूस और यूक्रेन दोनों ने ही 19 नवंबर को इस क्षेत्र में हमला होने की बात स्वीकार की है.

Advertisement

रूसी मीडिया के मुताबिक डोनेट्स्क क्षेत्र के एक गांव में एक स्कूल और सांस्कृतिक केंद्र पर HIMARS मिसाइलों से हमला किया गया. इसे यूक्रेन में कुमाचोव के नाम से जाना जाता है. हमले में रूसी एक्ट्रेस की मौत की बात तो सामने आई है, लेकिन इस अटैक में कितना सैन्य नुकसान हुआ. इसकी कोई जानकारी नहीं दी गई है. रूसी रक्षा मंत्रालय ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है. इस अटैक पर यूक्रेन का कहना है कि जिस कार्यक्रम में उन्होंने हमला किया, उसमें रूसी सेना को सैन्य पुरस्कार दिए जा रहे थे. हालांकि, यूक्रेन सैन्य कमांडर रॉबर्ट ब्रोवडी का दावा है कि इस हमले में 25 लोग मारे गए हैं.

धमाके से अचानक हिल गई बिल्डिंग

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  हालांकि, इस वीडियो की पुष्टि नहीं हुई है. इसमें पोलिना को एक गिटार के साथ मेन्शिख में मंच पर परफॉर्म करते हुए देखा जा सकता है. इस गाने के बीच ही अचानक बिल्डिंग एक धमाके से हिल जाती है. वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि रोशनी बंद होने से पहले खिड़कियों के शीशे तेज आवाज के साथ टूटते हैं. 

Advertisement

यूक्रेन ने लिया रूसी हमले का बदला

इस हमले के बाद यूक्रेन के सैन्य कमांडर रॉबर्ट ब्रोवडी ने कहा कि इस हमले को अंजाम देकर उन्होंने रूस के हाल ही में किए गए हमले का बदला ले लिया है. दरअसल, इस महीने की शुरुआत में रूस ने यूक्रेन की 128वीं सेपरेट माउंटेन असॉल्ट ब्रिगेड के सैनिकों पर हमला किया था. इस हमले को अंजाम देने के बाद दावा किया गया था कि इसमें 19 सैनिक मारे गए.

Live TV

Advertisement
Advertisement