सीरिया के पश्चिमोत्तर प्रांत इदलिब में विद्रोहियों के कब्जे वाले इलाके में शनिवार को एक जेल पर हुए हवाई हमलें में 39 लोगों की मौत हो गई.
जेल और न्यायालय थे निशाना
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक मारेत-अल-नुमान शहर के जेल परिसर और न्यायालय को निशाना बनाकर ये हवाई हमले किए गए. हमले चार रॉकेट से किए गए.
हमले में नागरिकों की भी मौत
ब्रिटेन के मानवाधिकार संगठन का कहना है कि इस हमले में जेल में बंद विद्रोहियों के साथ-साथ नागरिकों और अन्य कैदियों की भी मौत हुई. हमले में घायल लोगों की हालत गंभीर है.
नुसरा फ्रंट के कब्जे में है शहर
एक अन्य कार्यकर्ता का कहना है कि मारेत-अल-नुमान की जेल और न्यायालय पर हवाई हमला करने वाला विमान रूस का था. उन्होंने यह भी बताया कि शहर पर आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट का कब्जा है.
इदलिब का अधिकांश हिस्सा जैश-अल-फतेह विद्रोही समूह के कब्जे में है. इसमें नुसरा फ्रंट के अलावा कई विद्रोही समूह शामिल हैं. रूस पिछले साल सितंबर से ही सीरिया में विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाकर हवाई हमले कर रहा है.