scorecardresearch
 

बताएं कब यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं हम, छुट्टियां प्लान करनी हैं- रूसी राजनयिक का अमेरिका, ब्रिटेन पर तंज

रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने अमेरिका और ब्रिटेन की मीडिया आउटलेट्स पर तंज किया है और कहा है कि मुझे अपनी छुट्टियां प्लान करनी हैं तो बता दें कि हम कब यूक्रेन पर हमला कर रहे हैं. दरअसल, इन मीडिया आउटलेट्स में यूक्रेन पर रूसी हमले को लेकर प्रमुखता के खबरें आ रही हैं कि इस दिन हमला हो सकता है.

Advertisement
X
पुतिन लगातार कहते रहे हैं कि रूस की यूक्रेन पर हमले की कोई योजना नहीं है (Photo- Reuters)
पुतिन लगातार कहते रहे हैं कि रूस की यूक्रेन पर हमले की कोई योजना नहीं है (Photo- Reuters)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अमेरिकी और ब्रिटीश मीडिया आउटलेट्स पर रूसी मंत्रालय की प्रवक्ता का तंज
  • कहा- बताएं आगे कब यूक्रेन पर हमला करेगा रूस, छुट्टियां प्लान करनी हैं
  • मीडिया आउटलेट्स से शेड्यूल जारी करने को कहा

रूस-यूक्रेन तनाव के बीच अमेरिका और पश्चिमी देश लगातार ये कह रहे हैं कि रूस किसी भी वक्त यूक्रेन पर हमला कर सकता है. लेकिन रूस यूक्रेन पर हमले से इनकार करता आया है. अमेरिका की खुफिया एजेंसियों ने कुछ दिन पहले दावा किया था कि रूस 16 फरवरी यानी आज के दिन यूक्रेन पर हमला करेगा. कई अमेरिकी और पश्चिमी अखबार इस खबर को प्रमुखता से जगह दे रहे हैं. इस बात को लेकर रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने अमेरिकी और ब्रिटिश मीडिया आउटलेट्स का मजाक उड़ाया है.

Advertisement

रूसी समाचार एजेंसी तास की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मारिया ने तंज करते हुए अमेरिकी और ब्रिटिश मीडिया आउटलेट्स से साल 2022 के लिए यूक्रेन पर रूस के आगामी हमलों की शेड्यूल जारी करने के लिए कहा है. उन्होंने कहा है कि ये आउटलेट्स बताएं कि हमारा अगला हमला कब होने वाला है, उसी हिसाब से मैं अपनी छुट्टियां प्लान करने वाली हूं.

रूसी राजनयिक ने बुधवार को अपने टेलिग्राम चैनल पर कहा, 'मैं अमेरिका और ब्रिटिश दुष्प्रचारकों- ब्लूमबर्ग, द न्यूयॉर्क टाइम्स और द सन मीडिया आउटलेट्स से इस साल के लिए हमारे आगामी हमलों का कार्यक्रम प्रकाशित करने का अनुरोध करना चाहती हूं. मैं इसी हिसाब से अपनी छुट्टियां प्लान करना चाहती हूं.'

तास की रिपोर्ट में लिखा गया कि पश्चिमी देश लगातार ये कह रहे हैं कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है. इन देशों की मीडिया उत्साह में आकर हमले की तारीख की घोषणा भी कर रही हैं. पोलिटिको अखबार के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने दावा किया था कि रूस कथित रूप से 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

Advertisement

रूसी एजेंसी का कहना है कि पश्चिमी मीडिया द्वारा इस लगातार दुष्प्रचार के कारण यूक्रेन की आर्थिक स्थिति में तेजी से गिरावट आई है. यूक्रेन से विदेशी निवेश और व्यवसाय खत्म हो गया हैं. इस कारण यूरोप में ऊर्जा की कीमतें भी बढ़ रही हैं.

राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने इन बयानों को तनाव बढ़ाने वाला और आधारहीन करार देते हुए खारिज कर दिया और कहा कि रूस से किसी को खतरा नहीं है.

दरअसल, रूस ने यूक्रेन की सीमा पर एक लाख 30 हजार के करीब सैनिकों की तैनाती कर रखी है. अमेरिका और पश्चिमी देशों का मानना है कि रूस कभी भी यूक्रेन पर हमला कर सकता है. रूस नहीं चाहता कि यूक्रेन नेटो का सदस्य बने क्योंकि ये उसके लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. रूस ने इसे लेकर अमेरिका और पश्चिमी देशों से बात भी की है लेकिन रूस की इस मांग को खारिज कर दिया गया है. 

इधर, बढ़ते तनाव के बीच रूस ने कहा है कि उसकी कुछ सैन्य टुकड़ियां अपना सैन्य अभ्यास खत्म कर यूक्रेन सीमा से वापस लौट रही हैं. इस घोषणा से क्षेत्र में तनाव कम होने की उम्मीद जगी है. लेकिन अमेरिका का अब भी कहना है कि रूस यूक्रेन पर हमला कर सकता है.

Advertisement

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने देश को संबोधित करते हुए एक टीवी संदेश में कहा कि यूक्रेन पर रूस के हमले की आशंका बनी हुई है. अमेरिका ऐसे कदम का निर्णायक जवाब देने के लिए तैयार है. 

Advertisement
Advertisement